solar panel subsidy जानिए सरकार कितनी सब्सिडी देती है पुरी जानकारी, सोलर पैनल के फायदे नुकसान ‘ latest news 2025’

2025 की ठंड में अगर आप अपने घर या दुकान पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो जानिए सरकार कितनी सब्सिडी देती है, किसे मिलती है और आवेदन की प्रक्रिया क्या है। इस ब्लॉग में पढ़ें सोलर सब्सिडी योजना की पूरी जानकारी, फायदे, पात्रता और subsidy राशि की डिटेल।

Solar panel है क्या

 आज के समय में बिजली की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और लोग चाहते हैं कि उनका बिजली बिल कम हो जाए ऐसे में Solar Panel एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है इससे आप अपनी खुद की बिजली बना सकते हैं और सरकार इसके लिए Subsidy (आर्थिक सहायता) भी देती है

भारत सरकार और राज्य सरकारें दोनों मिलकर लोगों को Rooftop Solar Yojana के तहत प्रोत्साहित कर रही हैं।

Solar Panel एक ऐसी तकनीक है जो सूरज की रोशनी (Sunlight) को बिजली (Electricity) में बदल देती है।

यह Solar Energy System के ज़रिए आपके घर, दुकान या फैक्ट्री को बिजली प्रदान करता है।

Solar panels को छत पर लगाया जाता है और यह daytime में electricity produce करता है जिससे आप अपना बिजली बिल 80–90% तक कम कर सकते हैं।

सोलर पैनल पर जानिए सरकार कितनी सब्सिडी देती है solar panel subsidy


योजना का नाम
Rooftop Solar Yojana
सब्सिडी प्रतिशत (%)60% तक (2kW तक) और 40% (3kW तक)
अधिकतम सब्सिडी राशि₹78,000 तक
पात्रता (Eligibility)सभी भारतीय घर मालिक
आवेदन प्रक्रियाpmsuryaghar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें
solar panel subsidy

solar panel subsidy

सोलर पैनल पर जानिए सरकार कितनी सब्सिडी देती है

सरकार द्वारा Solar Subsidy Yojana क्या है

सौर पैनल लगवाने पर मिलेंगे कितने रुपए Subsidy

भारत सरकार ने 2025 तक हर घर में सोलर लगाने का लक्ष्य रखा है जिससे सभी लोगों के घर में सोलर की सुविधा पहुंच सके

इसके लिए Ministry of New and Renewable Energy (MNRE) के तहत Rooftop Solar Scheme चलाई जा रही है और आप india मे किसी भी सिटी से हो तो इसका लाभ उठा सकते हो

इस योजना में सरकार सोलर सिस्टम लगवाने पर लोगों को सीधी subsidy उनके बैंक खाते में देती है लेकिन इसमें पहले आपको solar panel  की पूरे पैसे देने होते हैं उसके बाद सरकार उसमें से आधे पैसे आपको subsidy के रूप में वापस करती है

कितनी Subsidy मिलती है (Subsidy Rates 2025) आईए जानते हैं

सोलर पैनल पर जानिए सरकार कितनी सब्सिडी देती है

पहले तो हम आपसे यह बता दे कि यह depend करता है कि आप कितने kw  का solar panel  लगवाते हो

1 kW ₹30,000 तक

2 kW   ₹60,000 तक

3 kW या अधिक ₹78,000 के करीब देती है

 यानी अगर आप 3 kW का सिस्टम लगाते हैं तो सरकार लगभग ₹78,000 तक की subsidy सीधे आपके बैंक खाते में transfer करती है लेकिन पहले आपको solar panel  लगवाने के पूरे पैसे देने होते हैं

Solar System के फायदे क्या क्या है

  • इसको लगवाने से बिजली बिल की बहुत बचत होती है
  •  एक बार सिस्टम लगने के बाद 25 साल तक बिजली मुफ्त मिलती
  • यह प्रदूषण मुक्त और Eco-friendly ऊर्जा स्रोत होता है
  • सरकारी सहायता भी है जैसे

 Installation पर subsidy और Maintenance में भी सहायता।

  • इससे Extra Income भी कर सकते हो

 अगर आप ज्यादा बिजली बनाते हैं, तो उसे grid में भेजकर पैसा कमा सकते हैं (Net Metering System)

  • एक बार का थोड़ा खर्च है और बिजली बिल से राहत

कौन कौन ले सकता है Solar Subsidy का फायदा

  • आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है अब भारत के किसी भी स्टेट से हो
  • आपके अपने घर में आपकी छत होनी चाहिए
  • जिसने Solar Panel किसी Approved Vendor या DISCOM से लगवाया हो।
  • जिसके पास Aadhaar linked bank account हो आपके घर की रजिस्ट्री भी लग सकती है

Solar के कुछ नुकसान जैसे की

सोलर सिस्टम लगवाने में शुरुआत में ₹60,000 से ₹1 लाख तक खर्च आता है, जो हर किसी के लिए आसान नहीं होता

solar panel  सूरज की रोशनी पर निर्भर करता है, इसलिए मॉनसून या धुंधले मौसम में इसका उत्पादन घट जाता है

पैनल पर धूल या गंदगी जमने से efficiency कम हो जाती है, इसलिए समय-समय पर सफाई जरूरी है

सोलर सिस्टम रात में काम नहीं करता, इसलिए बैटरी लगानी पड़ती है जो महंगी होती है और हर 3–5 साल में बदलनी पड़ती है

अगर आपको solar panel  लगवाना है तो आप इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं online

  1. अपने फोन से online  आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक को अपने फोन पर ओपन करना है
  1. https://pmsuryaghar.gov.in/ इस लिंक और अपने फोन में ओपन करें
  1. Apply for Rooftop Solar” पर क्लिक करें।
  1. अपने State और DISCOM (Electricity Provider) को चुनें
  1.  आधार और बिजली बिल की जानकारी भरकर Registration करें
  1. Installation के बाद verification होगा और subsidy सीधे bank account में आएगी
  1. ध्यान रहे आपका फोन नंबर बिजली बिल नंबर समग्र नंबर आधार नंबर सब कुछ adhar से link होना चाहिए

जरूरी (Documents Required) जो आपको फॉर्म भरने में लगा सकते हैं

  • Aadhaar Card
  • बिजली का Bill
  • Bank Passbook (Aadhaar linked)
  • Property Ownership Proof
  • Passport Size Photo

जरूरत पड़ने वाले link

Official Websitehttps://pmsuryaghar.gov.in/
Apply onlinehttps://pmsuryaghar.gov.in/consumerRegistration
Vendor listhttps://pmsuryaghar.gov.in/approvedvendors
WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment