Bsc 1st year की स्कॉलरशिप कितनी आती है : Graduation पूरा होने तक हो जाएँगे 25 हज़ार, जानिए कैसे | बीएससी फर्स्ट ईयर की स्कॉलरशिप कब तक आएगी
BSc 1st ईयर की स्कॉलरशिप कितनी आती है | Bsc कोर्स में स्कॉलरशिप कितनी आती है ? | Bsc. second year का स्कॉलरशिप कितना आता है | Bsc. part-3 का स्कॉलरशिप कितना आता है | दोस्तों देश में सरकार की तरफ से हर साल छात्रवृति तो दी जाती है लेकिन इसमें भी काफी कंडीशन होती है जैसे scholarship के लिए कुछ criteria बना दिया जाता है scholarship amount इस बात पर निर्भर करता है कि विधार्थी कौनसा कोर्स किस इंस्टिट्यूट से कर रहा है l इसीलिये विधार्थी को मालूम होना चाहिए कि उसने जो कोर्स चुना है उस कोर्स के तहत कितनी scholarship दी जाती है l
Bsc Second Year की Scholarship कितनी आती है:
दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे bsc की स्कॉलरशिप कितनी आती है | दोस्तों higher studies आज के समय में बहुत जरूरी हो गई है लेकिन कई सारे बच्चे ऐसे हैं जिन की कुछ मजबूरियां होती हैं और वह अपनी पढ़ाई करने में असमर्थ रहते हैं | 12वीं पास करने के बाद बहुत से विद्यार्थी under graduation courses में bsc. यानी bachelor of science में अलग-अलग विषय में एडमिशन लेते हैं। अब हर विद्यार्थी की आर्थिक स्थिती एक जैसी नहीं होती। कई विद्यार्थी अपनी bsc. की पढ़ाई की फीस देने में समर्थ नहीं होते हैं |
ऐसे में सरकार की ओर से उनके लिए स्कॉलरशिप का विकल्प रहता हैं सरकार द्वारा स्टूडेंट को कई सारी मदद मिलती है l अपनी पढ़ाई पूरी करने में एकमात्र स्कॉलरशिप के सहारे वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं | Bsc. में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी अक्सर इस बारे में सर्च करते हैं कि
- bsc. का स्कॉलरशिप कितना आता है?
- bsc. part-1 का स्कॉलरशिप कितना आता है?
- Bsc. part-2 का स्कॉलरशिप कितना आता है?
- Bsc. part-3 का स्कॉलरशिप कितना आता है?
Bsc कोर्स में स्कॉलरशिप कितनी आती है ?
आईए जानते हैं bsc कोर्स में स्कॉलरशिप कितनी आती है l अगर हम स्कॉलरशिप की बात करें तो स्कॉलरशिप कितना आएगा यह निर्भर करता है कि आपका कॉलेज/यूनिवर्सिटी कौन सा है, और उसकी फीस कितनी है। फिर अलग-अलग states में वहां के कॉलेजों में स्कॉलरशिप के लिए फॉर्म भरे जाते हैं, और उनमें scholarship की रकम अलग-अलग हो सकती है। लेकिन आने वाले समय के लिए स्कॉलरशिप की अमाउंट बढ़ा दी गयी है, इस साल से लगभग साढ़े आठ हजार रुपये (8500 रुपये) तक स्कालरशिप कर दी गयी है।
यह scholarship amount, bsc. course के लिए भी है। तो कह सकते हैं कि bsc. का स्कॉलरशिप इसी अमाउंट (8,500) के आसपास का आता है। हालांकि, जैसा हमने कहा स्कालरशिप की अमाउंट आपके कॉलेज फीस पर डिपेंड करती है। यदि आपकी कॉलेज की फीस ज्यादा होगी तो आपको स्कॉलरशिप में ज्यादा रकम आती है, और फीस कम होने पर उसी हिसाब से स्कॉलरशिप भी कम ही आती है।
Bsc. part-1 का स्कॉलरशिप कितना आता है:
तो जैसा कि हमने ऊपर जाना, स्कॉलरशिप में कितनी रकम मिलेगी, यह निर्भर करता है कि आप की फीस कितनी है। अब आपकी कॉलेज की जो फीस होती है, वह आपको सामान्यतः सालाना तौर पर ही देनी होती है। तो बात करें कि part-1 का स्कॉलरशिप कितना आता है, तो यह उतना ही आएगा जितनी कि आपकी पहले साल की फीस होगी।
असल में स्कॉलरशिप की पूरी राशि एक ही बार में आपके अकाउंट में नहीं आ जाती है। जैसे जैसे आप आगे बढ़ते हैं, यानी कि पहला साल फिर दूसरा साल और फिर तीसरा साल पास करते हैं, उसी तरह हर साल के लिए आपको उस 1 साल की स्कॉलरशिप की राशि मिलती है।
Bsc. Part-2 की scholarship कितनी आती है:
Bsc. part-2 के scholarship amount के लिए भी वही बात है। जब आप bsc. सेकंड ईयर में जाते हैं, तो उसके बाद bsc. पार्ट 2 के स्कॉलरशिप के पैसे आपको मिलते हैं, जिससे आपको कॉलेज की फीस ही भरनी होती है। Part 1 और part 2 की fees में ज्यादा अंतर नहीं होता है, तो स्कॉलरशिप की रकम भी लगभग एक समान ही होती है।
Bsc. part-3 का स्कॉलरशिप कितना आता है:
फिर यही बात Bsc. part-3 के लिए भी आती है। part – 3 में भी आपकी कॉलेज की जितनी फीस होगी, उसी हिसाब से आपका स्कॉलरशिप आता है। तीनों साल की टोटल फीस को समान रूप से ही काटा जाता है। जैसा कि हमने ऊपर पढ़कर जाना, BSC का scholarship amount सामान्यतः लगभग 8-9 हजार के करीब का आता है।
अब फिर से वही बात है कि आपकी कॉलेज की फीस सबसे ज्यादा matter करती है आपके स्कॉलरशिप अमाउंट में। BSC एक काफी पॉपुलर कोर्स है, और इसकी फीस की बात करें तो जनरल कॉलेजों में यह बहुत ज्यादा नहीं होती है। अगर आप किसी स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के योग्य हैं, तो आपको इसके लिए अप्लाई करके scholarship का लाभ जरूर उठाना चाहिए l
MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |