Application for marksheet in Hindi | मार्कशीट लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

Application for marksheet in Hindi | मार्कशीट लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें | Application for marksheet class 11 in hindi PDF | University se marksheet lene ke liye application

दोस्तों लिखना पढना या केवल 12वीं पास कर लेना काफी नहीं होता है l बल्कि जहां ज़रुरत आ जाए लिखने की वहा लिखते आना चाहिए और जहां ज़रुरत पड़ जाए तो वहां पढ़ते बनना चाहिए l आपने नोटिस किया होगा कि जब हमें स्कूल अथवा इंस्टिट्यूट से मार्कशीट लेना होता है तो हमें आवेदन पत्र देना पड़ता है l लेकिन आवेदन पत्र में हमें एक सही फॉर्मेट का उपयोग कर लिखना होता है, जो कि हर किसी के बस की बात नहीं होती है l तो अगर आप सही से एप्लीकेशन लिखने का तरीका जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ें l

Application for marksheet in Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Application for marksheet in Hindi | मार्कशीट लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें …. दोस्तों स्कूल अथवा कॉलेज से पास-आउट होने के बाद हमें मार्कशीट लेना होता है लेकिन कई इंस्टिट्यूट में डायरेक्ट मार्कशीट नहीं मिलती बल्कि आवेदन पत्र माँगा जाता है, साथ ही यदि हमें डुप्लीकेट मार्कशीट चाहिए तो भी हमें आवेदन पत्र लिखकर देना होता है l तो अगर आपको अपने कॉलेज अथवा स्कूल से मार्कशीट लेना है तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l

Application for marksheet in Hindi overview

TopicApplication for marksheet in Hindi
Organization….
Session2024
Article typeApplication
Classany sem or standard
formatText
Submission processOffline
TA Hometouseefacademy.com

मार्कशीट लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

दोस्तों मार्कशीट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ये इस बात पर निर्भर करता है कि हम मार्कशीट किस क्लास अथवा सेमेस्टर की ले रहे हैं l जैसे कक्षा 8वीं की मार्कशीट लेना है तो इसके लिए अलग फॉर्मेट होता है, कक्षा 12 वीं के लिए अलग और कॉलेज की मार्कशीट लेने के लिए अन्य फॉर्मेट में लिखना होता है, साथ ही आवेदन पत्र किसके नाम पर लिख रहे हैं ये भी क्लास से ही decide किया जाता है l

Application for marksheet in Hindi
Application for marksheet in Hindi

Application for marksheet class 11 in hindi PDF

दोस्तों आइये जानते है कि Application for marksheet class 11 in hindi pdf कैसे लिखें l दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि कक्षा 11वीं की मार्कशीट हमें हमारे स्कूल से मिलती है इसलिए हम आवेदन पत्र भी स्कूल के प्राचार्य को ही लिखेंगे जो कि इस प्रकार का Application for marksheet class 11 in hindi फॉर्मेट होगा l

सेवा में

श्रीमान प्राचार्य महोदय जी

अनुपमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

शक्तिनगर, गोरखपुर (म.प्र.)

विषय – कक्षा 11वीं की मार्कशीट जारी करने बाबत!

महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मैं आपकी स्कूल का कक्षा 12वीं का विद्यार्थी हूं l मैंने आप ही की स्कूल में कक्षा छठवीं में प्रवेश लिया था एवं कक्षा 11वीं भी आप ही की स्कूल से पास हुआ हूं l मेरी कक्षा 11वीं की अंकसूची कही गुम हो गई है जिसे बार-बार ढूँढने पर भी नही मिल रही l

अतः आपसे अनुरोध है कि कक्षा 11वीं की डुप्लीकेट अंकसूची बनाकर जल्दी से जल्दी मुझे प्रदान करें l इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा l

धन्यवाद

प्रार्थी

प्रतीक सिंह

कक्षा 11वीं

दिनांक

21-07-2024

University se marksheet lene ke liye application

दोस्तों जब हम कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे होते हैं तो हमें लगता है कि हमें यूनिवर्सिटी से केवल डिग्री बस मिलेगी, जबकि ऐसा नही है जैसे-जैसे हम वर्ष में पास होते जाते हैं वैसे-वैसे हमारी मार्कशीट बनते जाती है l तो अगर आपको बीच में ही किसी कक्षा/सेमेस्टर के लिए अंकसूची लेना है या पढाई पूरी करने के बाद अपनी कॉलेज की मार्कशीट लेना है तो उसके लिए इस प्रकार University se marksheet lene ke liye application लिखें l

358, जोश नगर

पटना, बिहार

07/05/2024

प्रमुख

हितकारिणी कॉलेज

सिरीपुर, पटना

बिहार

07 मई 2024

विषय – मेरे डिग्री प्रमाणपत्र/अंकसूची जारी करने के सम्बन्ध में l

महोदय जी,

मैं, मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से राजेश सिंह, आपसे मेरा डिग्री प्रमाणपत्र/अंकसूची प्रदान करने का अनुरोध करते हुए लिख रहा हूं। मैं अपनी मार्एकशीट एकत्र नहीं कर सका, जो 10 फरवरी को जारी किया गया था, क्योंकि मैं उस समय बहुत बीमार था l मैं अब ठीक हूं और इसे लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से आ सकता हूं।

अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरी मार्कोकशीट/डिग्री जल्द से जल्द जारी करें ताकि मेरी Master डिग्री के लिए प्रवेश प्रक्रिया आसान हो सके।

धन्यवाद

आपका विश्वासी,

राजेश सिंह

मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट

एनरोलमेंट नंबर- 345277

बैच 2019-23

Mobile Number – 8978456545

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment