BA Honours and BA LLB difference in Hindi | किसके लिए क्या है बेहतर, BA करो इस कोर्स के साथ, होंगे बड़े लाभ | BA LLB में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? | वकील बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए? | Graduation ke baad LLB kitne saal ka hota hai
दोस्तों कक्षा 12वीं पास करने के बाद हर विधार्थी जिसने पहले से कुछ न सोचा हो तो वह बहुत कंफ्यूज हो जाता है कि आगे उसे किस फील्ड में ग्रेजुएशन करना चाहिए l कुछ लोग ग्रेजुएशन केवल नाम के लिए करते हैं तो कुछ लोग अपने ग्रेजुएशन कोर्स में करियर बनाने के लिए ग्रेजुएशन करते हैं, यदि आप आप BA कोर्स करना चाहते हैं तो आप इससे पहले BA , BA LLB , BA Honours के बारे में जान लें ताकि आपका एक साल ख़राब होने से बच जाए l
BA Honours and BA LLB difference in Hindi
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे BA LLB vs BA Honours in Hindi | क्या सिंपल BA करना चाहिए या लॉ की पढाई भी, BA में क्या क्या करियर ऑप्शन हैं, क्या स्कोप हैं इत्यादि मुद्दों पर आज हम विशेष चर्चा करेंगे, आइये पहले जान लेते हैं कि BA क्या है और कौन कर सकता है l
BA kya hai
BA एक साधारण सा बैचलर डिग्री प्रोग्राम है, जो हर कक्षा 12वीं पास कर सकता है l इस कोर्स को करने के बाद आप सम्बंधित विषय में मास्टर्स के लिए भी आवेदन कर सकते हैं l
Full form : Bachelor of Arts
Duration : 3 साल
Required education : कक्षा 12वीं पास
क्या क्या Subject है : इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राज व्यवस्था, English, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान इत्यादि शामिल हैं l (5 विषय अनिवार्य)
Job Opporutunity : इस विषय के साथ यदि आप ग्रेजुएशन कर लेते हैं तो आप प्रत्येक सरकारी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने के लिए eligible हो जाते हैं l जैसे – SSC, PSC, Railway, Banking अन्य l
BA LLB kya hai
दोस्तों इस कोर्स में दोनों ही चीज़ें/प्रोग्राम शामिल हैं BA और LLB l ये कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपके एक साल की बचत हो जाती है l यानी कि जो कोर्स आपका 6 साल में होना है, BA LLB करने पर 5 साल में कम्पलीट हो जाता है l
Course : BA LLB
Full form : Bachelor of Arts and Bachelor of Legislative Law
Eligibility : कक्षा 12वीं पास
Duration : 5 साल
किस चीज़ की पढाई : BA LLB में आपको कानून सम्बंधित महवपूर्ण विषयों के बारे में पढाया जाता है l जैसे – भारतीय संविधान, आपराधिक कानून, न्याय, प्रशासनिक कानून, इत्यादि l
मिसाल के तौर पर – यदि आप केवल BA करते हैं तो 3 साल में आपका BA Complete होगा, उसके बाद यदि आप LLB करना चाहते हैं तो आपको 3 साल का LLB course करना होगा l इस प्रकार आप कुल 6 वर्षो में LLB कर पाएंगे l
वही अगर आप BA LLB करते हैं तो आप मात्र 5 साल में LLB कर लेंगे, क्योंकि आप इसमें केवल 2 ही साल BA की पढाई करेंगे और उसके बाद तीसरे वर्ष ही आपका LLB का पहला वर्ष होगा l
BA Honours kya hai
दोस्तों BA क्या होता है, ये आपने अच्छे से समझ लिया है, अब आइये बात करते हैं BA Honours की तो ये भी BA ही होता है, बस इसमें आपको BA के किसी एक विषय में विशेष अध्ययन करना होता है l जैसे आप अपनी रूचि के अनुसार BA Honours भूगोल, इतिहास, लोक प्रशासन इत्यादि में से कोई भी एक विषय को लेकर कर सकते हैं l
Course name : BA Honours
Duration : 3 साल
Requied education : कक्षा 12वीं पास
Subjects : History, Geogprahy, Public Administration, Sociology, Economy etc
BA LLB vs BA Honours किसके लिए क्या है बेहतर
Course | BA LLB | BA Honours |
---|---|---|
Qualification | Class 12th | Class 12th |
Duration | 5 साल | 3 साल |
Subjects | History, Geography, Hindi, English etc | History, Geography, Hindi, English etc |
Speciality | Laws | Particular subjects |
इन्हें करना चाहिए BA LLB
यदि आपने कक्षा 12वीं पास कर ली है और आपको लॉ/कानून की पढाई में दिलचस्पी है या आप आगे चलकर वकील, एडवाइजर, अधिवक्ता बनना चाहते हैं तो आपको डायरेक्ट BA LLB करना चाहिए l इससे बेहतर आपके लिए कोई ऑप्शन नहीं है l
इन्हें करना चाहिए BA Honours
यदि आप थ्योरेटिकल विषय में रूचि रखते हैं और आगे शिक्षक क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो पर्टिकुलर विषय में महारत हासिल करने के लिए आपको BA Honours ज़रूर करना चाहिए l इससे आप सम्बंधित विषय में मास्टर बन जाएँगे l
BA LLB Honours scope/career
BA : यदि आप BA कर लेते हैं तो इसके बाद सभी प्रत्योगी परीक्षा में शामिल होने के लिए eligible हो जाते हैं साथ ही BA के दौरान आप बिज़नस अथवा पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैं l इसके अलावा आप सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर सकते हैं l
BA Honours : यदि आप BA Honours कोर्स पूरा करते हैं तो आप एक अच्छा शिक्षा बन सकते हैं यहाँ तक के आप एक सरकारी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, या PSC के एग्जाम में आप अपने स्पेशल सब्जेक्ट को ऑप्शनल में सेलेक्ट कर सकते हैं l
BA LLB : दोस्तों अगर आप BA LLB कर लेते हैं तो आपको दर बदर भटकने की ज़रुरत नहीं l आप किसी भी क्षेत्र में अपना ऑफिस खोल सकते हैं l और सरकारी वकील बन्ने के लिए एंट्रेंस एग्जाम में भी शामिल हो सकते हैं l इसके अलावा BA LLB करने के सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से भी कई फायदे हैं l