Hindi Medium students College 1st semester में कैसे पढ़ाई करें | हिंदी वाले भी करते हैं कॉलेज में टॉप, जानिए Tips | Hindi Medium Students के लिए Motivation | Hindi मीडियम वाले College में करे इस तरह पढाई
दोस्तों स्कूल में विधार्थी अगर हिंदी माध्यम से पढाई करता है तो वह 90% भी मेहनत करके ले आता है लेकिन कॉलेज में पहुँचते ही सब हेर-फेर बदल जाते हैं, क्योंकि कॉलेज में पढाई इंग्लिश मीडियम में ही होती है l खास तौर से B.Tech यानी इंजीनियरिंग जो लोग करते हैं वह टोटली इंग्लिश में ही होती है l ऐसे में एक हिंदी माध्यम विधार्थी के लिए 1st semester में पढाई करना काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि इसके पहले उसने हिंदी में ही कांसेप्ट समझा है और अब उसे इंग्लिश में आगे की पढाई करनी होगी l
Hindi Medium students College 1st semester में कैसे पढ़ाई करें
Hindi Medium students College 1st semester में कैसे पढ़ाई करें : आज हम आर्टिकल में आपको बताएंगे हिंदी मीडियम वाले 1st semester में कैसे पढ़ें l बहुत सारे बच्चों को यह प्रश्न आता है मन में कि हम हिंदी मीडियम से हैं और इंग्लिश में अपनी पढ़ाई कैसे करें, वैसे आपको बता दे हिंदी मीडियम से अधिकतर लोग पढ़ाई करते हैं हिंदी मीडियम होना आपकी कमजोरी नहीं है l हां शुरू-शुरू में आपको थोड़ी दिक्कत आ सकती है फिर आप उसमें एडजस्ट करना सीख जाएंगे और आपकी इंग्लिश पहले से बेहतर हो जाएगी l
Hindi Medium Students के लिए Motivation
बहुत सारे बच्चों के मन में यह प्रश्न होता है कि हम हिंदी मीडियम से पढ़े हैं और बाकी और बच्चे पहले से ही इंग्लिश मीडियम में पढ़ रहे हैं हम उनको competition कैसे दें l ऐसा नहीं है कि आप हिंदी मीडियम से पढ़े हैं तो आप कमजोर हैं l अधिकतर गवर्नमेंट जॉब में 70% लोग हिंदी मीडियम से पढ़े हुए हैं l आप पॉजिटिव विचार रखें अपने मन में और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें ऐसा नहीं है कि आप हिंदी मीडियम से पढ़ें तो आपको जॉब नहीं मिलेगी, आपका प्लेसमेंट नहीं होगा, Job देने वाला आपकी काम करने की क्षमता को देखता है l आपकी स्किल्स को देखता है l कई सारे इंग्लिश मीडियम के ऐसे स्टूडेंट्स है जो इंग्लिश से तो पढ़े हैं लेकिन उनको कुछ आता नहीं है आप अपने आप को किसी से कम ना समझे आप भी बेहतर कर सकते हैं l
Hindi मीडियम वाले College में करे इस तरह पढाई
हिंदी मीडियम वाले बच्चे आपको सबसे पहले आपकी नेगेटिव थिंकिंग को निकलना होगा l आप हिंदी मीडियम से पढ़े हैं आपसे नहीं होगा, आप नहीं कर पाएंगे, आपको अपने क्लासमेट के साथ अच्छे रिलेशंस बनाने चाहिए और आप अपने नोट्स बनाए l इसके अलावा ये रहे कुछ टिप्स :
- हर एक सब्जेक्ट की अलग-अलग कॉपी में अलग-अलग नोट्स बनाए और उन नोट्स को अपनी किसी दोस्त से चेक करवाइए क्या आपने अपने नोट सही बनाए हैं उसमें कोई स्पेलिंग मिस्टेक होगी तो आपको आपके दोस्त बताएंगे आपने कहा स्पेलिंग मिस्टेक की है
- जाहिर सी बात है आप हिंदी मीडियम से पढ़े हैं और अचानक इंग्लिश मीडियम में जाएंगे तो आपकी स्पेलिंग मिस्टेक जरूर होगी तो आप अपने नोटिस बनाकर या तो किसी टीचर्स को या अपनी किसी दोस्त से चेक करवाए कि आपने स्पेलिंग मिस्टेक कहां की है और उसको सुधारिए
- ऐसा करने से इंग्लिश भी सही होगी अगर आप किसी theory सब्जेक्ट पढ़ रहे हैं तो आप उनकी डिफिनेशन थोड़ी शॉर्ट लिखी है exact and proper definitions लिखे ज्यादा long नहीं लिखें l
- ज्यादा लिखने से आपकी स्पेलिंग मिस्टेक ज्यादा हो सकती है इसलिए exact & proper definitions लिखिए और न्यूमेरिकल सब्जेक्ट आप कर ही लेंगे l
- Mathematics में भी हिंदी मीडियम वाले बच्चों को कोई दिक्कत नहीं आती है
Conclusion
आज हमने आपको बताया हिंदी मीडियम वाले 1st year में अपनी तैयारी कैसे करें l उम्मीद करते हैं आपका डाउट क्लियर हो गया होगा और आपको हमारे आर्टिकल से मदद मिली होगी l इसी तरह के कॉलेज एग्जाम अपडेट, इंजीनियरिंग ब्रांच, कॉलेज एडमिशन इत्यादि सम्बंधित पोस्ट पढने के लिए हमसे जुडें l
MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |