Board exam में फ़ैल होने पर क्या करें : अभी भी मौका है अपने साल को खराब होने से बचाए इन 3 विकल्प से
दोस्तों हाल ही में बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किये गए हैं जिसमे हज़ारों ऐसे विधार्थी हैं जिन्होंने सफलता प्राप्त की है तो वही दुसरे ऐसे भी कई विधार्थी हैं जो बोर्ड परीक्षा में किसी कारण फ़ैल हो गए हैं l ऐसे में वह काफी परेशान और डिप्रेशन में है कि अब उनका साल ख़राब हो जाएगा, अब उनके साथी छूट जाएंगे, और कुछ का तो आगे पढाई करने का मन भी नहीं करता l तो अगर आप भी इस कंडीशन में फंसे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है l
Board exam में फ़ैल होने पर क्या करें
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Board exam में फ़ैल होने पर क्या करें … बोर्ड परीक्षा परिणाम को सही कैसे कराए, जिन विषयों में फ़ैल हैं तो उसमे पास कैसे हो, क्या आगे पढाई करना चाहिए या नहीं, किस योजना के तहत हम अपने वर्ष को बचा सकते हैं इत्यादि सारे सवालों के जवाब आपको हम इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे तो आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l
Board exam result correction overview
Topic | Board exam में फ़ैल होने पर क्या करें |
Organization | Madhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal |
Session | 2023-2024 |
Article type | Board Exam |
Class | 10th & 12th |
Result declare | 24 April 2024 |
Scheme | Ruk Jana Nahi Yojana |
State | Madhya Pradesh |
Official website | mpbse.nic.in |
रिलैक्स रहकर करें फैसला
दोस्तों यदि आप रिजल्ट देखने के बाद अत्यधिक चिंतित हैं तो आप रिलैक्स हो जाइए क्योंकि बोर्ड परीक्षा में फ़ैल हो जाने से आपके लाइफ में कोई फर्क नहीं पड़ता है बल्कि इसमें भी बदलाव संभव है, तो बेहतर है कि आप इस समस्या का समाधान ढूँढें और सुकून से रहे l दोस्तों बोर्ड परीक्षा में यदि आप कोई भी 3 विषय में फ़ैल हो गए है तो अभी आपके पास मौका है कि आप दोबारा परीक्षा दें और अपने परिणाम को बेहतर करें l
इन तरीकों से हो सकते हैं पास
दोस्तों यदि आप बोर्ड परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट हैं या फ़ैल हो गए हैं तो आपके पास एक नहीं बल्कि कई मौके हैं जिससे आप अपने रिजल्ट को सही करा सकते हैं l ये रहे वह तरीके :
- Rechecking के लिए आवेदन करें
- सप्प्लेमेंट्री परीक्षा दें
- रुक जाना नहीं योजना के लिए आवेदन करें
दोस्तों इन 3 तरीकों से आप अपने साल को ख़राब होने से बचा सकते हैं l इन तीनो की विस्तार से जानकारी के लिए आप हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ सकते हैं या अपने स्कूल के शिक्षक से पता कर सकते हैं l
Voter ID Card apply online hindi
- Electric Scooter vs Petrol Bike
- MP Online KIOSK Registration kaise kare
फ़ैल होने के बाद पास होना है तो ये विकल्प अपनाए
दोस्तों आप परीक्षा में फ़ैल हुए हैं तो कही न कही इसमें आपके अन्दर ही कमी होगी l यदि आप अपने साल को खराब होने से बचाना चाहते हैं और अगले साल अपने दोस्तों के साथ पढाई करना चाहते हैं तो आपको पहले इस रिजल्ट को सही कराना होगा, मतलब कि आपको सारे विषयों में पास होना होगा l इसके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है कि आप दोबारा से परीक्षा दें और इसमें द डबल मेहनत करें, इससे आपके केवल पास ही नहीं बल्कि अच्छे अंक आने के भी चांस होते हैं l
MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |