JEC Jabalpur Dress code 2023 लाइब्रेरी कार्ड के लिए भरें ये फॉर्म, ये पहनकर मत जाना, वरना होगी unique chill

Jec Jabalpur Dress code | What is dress code of Jabalpur engineering college | dress code | Jec dress code | Jabalpur engineering college dress code | Jec Jabalpur Dress code | Jabalpur engineering college

दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको Jec Jabalpur Dress code के बारे में बताने वाले हैं। साथ ही आप जानेंगे Jec Jabalpur Id card के बारे में, और Library card के बारे में कि आप किस तरह से Library card के लिए apply कर सकते हैं। 

Jec Jabalpur Dress code

Jabalpur Engineering College जो कि एक सरकारी महाविद्यालय है एवं इसे Government Engineering College के नाम से भी जाना जाता है। यह RGPV से Affiliate है तथा AICTE से approved है। दोस्तों यूं तो यह काॅलेज देश का बहुत ही प्रसिद्ध एवं पुराना काॅलेज है परंतु यहां की स्थिति आज भी वैसे ही है यहां आपको ज्यादा कुछ अपडेट देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन हां यह एक ऐसा काॅलेज है जिसमें लोगों ने Graduation के साथ-साथ यहां का नाम देश ही में नहीं बल्कि विदेशों में भी रौशन किया। और JEC Jabalpur को आज भी उपहार के रूप में कुछ न कुछ दिया है।

Jec Jabalpur Dress code
Jec Jabalpur Dress code

हाल ही में JEC को Fighter plane Mig 21 मिला हैं। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें। दोस्तों JEC को पहले की तरह और भी प्रसिद्ध और मशहूर बनाने के लिए यहां के Stuudents और aluminize ने अपील की है कि इसे Technical University बनाया जाना चाहिए। जिससे इसका महत्व और भी बढ़े और लोगों को RGPV के चक्कर न लगाने पड़े। Jec Jabalpur को बनाना चाहिए Technical University जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

What is dress code of Jabalpur engineering college

दोस्तों Jec Jabalpur Dress code की अगर हम बता करे तो बता दें कि Jec Jabalpur में किसी भी तरह का Jec Jabalpur Dress code नहीं होता है। यह एक सरकारी महाविद्यालय होने के कारण यहां कोई यूनिफाॅर्म नहीं रखी गई है। इसीलिए यहां के छात्र-छात्राएं चाहे वह B.TECH कर रहे हो या M.TECH, आपको Civil Uniform में ही देखने को मिलेंगे। साथ ही बता दें कि Girls के लिए भी किसी भी  प्रकार का Jec Jabalpur Dress code नहीं है। 

Jec Jabalpur Dress code क्यों नहीं बनाया गया

दोस्तों JEC में Jec Jabalpur Dress code नहीं होने का कारण तो यही समझ आता है कि यह एक सरकारी महाविद्यालय है लेकिन वहां के कुछ छात्रों से पूछने पर पता चला कि इस काॅलेज में छात्र-छात्राओं की आसानी के  लिए भी ऐसा किया गया है, इस काॅलेज में कोई पाबंदी नहीं है छात्र किसी भी लेक्चर में उसी समय आ सकता है यदि वह किसी subject की class में absent रहता है तो वह दूसरी subject में उस समय आकर बैठ सकता है।

अब अगर कोई विद्यार्थी 2 बजे फुरसत हुआ है और वह चाहता है कि वह 2 बजे वाला लैक्चर attend करे तो वह काॅलेज में एंटर हो सकता है और क्लास attend कर सकता है इससे छात्र को बार बार यूनिफाॅर्म बदलना नहीं पड़ेगा। वह सिविल यूनिफाॅर्म में ही क्लास attend कर सकेगा।

Jec Jabalpur Id card 

दोस्तों जैसा कि आपको पता चल ही गया है कि Jec Jabalpur Dress code नहीं बनाया गया है। इसी प्रकार यहां Id card भी नहीं लागू किया गया है जो कि यहाँ के छात्र छात्राओं के लिए उचित नहीं है। दोस्तों JEC में Jec Jabalpur Dress code तो नहीं है परंतु यहां कम से कम Id card लागू होना चाहिए क्योंकि Id card Student की पहचान होती है जिसे वह लगाकर काॅलेज में आता है और हर किसी को लगता है कि यह कोई मामूली काॅलेज नहीं है।

Jec Jabalpur Dress code
Jec Jabalpur Dress code

छात्रों की मांग भी है कि यहां Id card अवश्य लागू किया जाना चाहिए जिससे छात्रों को यहां पढ़ने में भी अच्छा लगे और दूसरा कोई भी JEC के महत्व को समझ पाए।

Jec Jabalpur Library card

दोस्तों Jabalpur Engineering College की Library बहुत बड़ी है और यहां पर हर तरह की बुक आपको मिल जाती है। जो भी students यहां एडमिशन लेते हैं तो रोल नंबर आ जाने के बाद यहां Library card लागू कर दिया जाता है। यदि आप Library card के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं कि आप किस तरह से JEC Library card के लिए apply कर सकते है तो लिंक पर क्लिक करें.

दोस्तों आप हमारी वेबसाइट touseefacademy.com पर रेगुलर विजिट करते रहिए आपको प्रतिदिन काॅलेज में कोई भी सूचना मिलती है तो हम उसे वेबसाइट के माध्यम से आप तक जरूर पहुंचाएंगे। तो दोस्तों आज की पोस्ट में आपने जाना Jec Jabalpur Dress code के बारे में। 

Jec Jabalpur Dress code | What is dress code of Jabalpur engineering college | dress code | Jec dress code | Jabalpur engineering college dress code | Jec Jabalpur Dress code | Jabalpur engineering college

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment