JEC me IP ME se CS EC IT branch kaise milegi | लेना था कुछ मिला कुछ! तो ऐसे चेंज कराएं ऑनलाइन ब्रांच, मात्र 100/- में | किन्हें बदलना चाहिए ब्रांच | Branch Change हो जाने पर एडमिशन कैसे लें | IP ME से Computer Science IT ब्रांच में एडमिशन कैसे लें | MP DTE Branch upgrade last date
बीटेक में प्रवेश कभी- कभार हमारी मन चाही ब्रांच में नहीं हो पाता, खास तौर से IIT, NIT और शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में, तो हमे लगता है कि अब पूरे चार साल इसी ब्रांच को झेलना होगा, जबकि ऐसा नही है। एक बार जब आपका बीटेक में एडमिशन हो जाता है तो आप अंदरूनी तौर पर ब्रांच बदल सकते हैं।
JEC me IP ME se CS EC IT branch kaise milegi
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि JEC me IP ME se CS EC IT branch kaise milegi | JEC में ब्रांच चेंज कैसे करें, क्या कॉलेज में ब्रांच बदलना संभव है, क्या इसके लिए आवेदन शुल्क लगेगा, क्या हमें डायरेक्ट IP से CS ब्रांच मिल जाएगी इत्यादि बातें आपके मन होंगी तो आइए जानते हैं।
JEC Jabalpur Branch Change process overcome
Topic | JEC me IP ME se CS EC IT branch kaise milegi |
Organization | Jabalpur Engineering College |
State | Madhya Pradesh |
Counselling | MP DTE COUNSELLING |
Session | 2025-26 |
Institute type | Govt Autonomous |
Article type | Branch upgradation |
Round | Internal Branch Change |
Process | online |
JEC official website | www.jecjabalpur.ac.in |
JEC Jabalpur Branch Change kaise hogi
MP DTE Counselling के किसी भी राउंड के जरिए जब आपका एडमिशन जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, जबलपुर में हो जाता है तो MP DTE Counselling के ही एक राउंड में आवेदन कर ब्रांच अपग्रेड कर सकते हैं l इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके लिए आवेदन शुल्क मात्र ₹100 है l
क्या JEC की IP ब्रांच अच्छी नहीं है
बहुत से लोगों को IP नाम सुनकर ही लगता है कि यह कोई मामूली सी ब्रांच है, जबकि ऐसा नहीं है l यह मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच की तरह ही है और इसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग के कई विषयों को शामिल किया गया है l अगर आप मशीनों में या औद्योगिक प्रबंधन में दिलचस्पी रखते हैं तो आपके लिए आईपी ब्रांच परफेक्ट है l
किन्हें बदलना चाहिए ब्रांच
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पहले से ही सोच रखा था कि उन्हें आगे चलकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है, या जिन्होंने सोच रखा था कि आगे चलकर उन्हें सिविल इंजीनियर बनना है लेकिन कट के चलते उन्हें ब्रांच नहीं मिल पाई, और आगे वह संबंधित ब्रांच में BTech करना बोझ समझते हैं, तो उन्हें जल्दी से जल्दी ब्रांच बदल लेना चाहिए, क्योंकि बीटेक पूरे 4 वर्ष का कोर्स है, जिसमें उतार-चढ़ाव बहुत देखने को मिलेंगे, ऐसे में जितना जल्दी हो सके एक सही निर्णय लेकर अपनी पसंदीदा ब्रांच में प्रवेश ले लेना चाहिए l
किन्हें नहीं बदलना चाहिए ब्रांच
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पहले से ही किसी पार्टिकुलर ब्रांच के बारे में नहीं सोचा था और उन्हें बीटेक की किसी ब्रांच में प्रवेश मिल गया है, तो वह संबंधित ब्रांच में ही बीटेक कर सकते हैं l दूसरी तरफ से विद्यार्थी जो बीटेक मात्रा ग्रेजुएशन के लिए करना चाहते हैं तो वह भी किसी भी ब्रांच से बीटेक कंप्लीट कर सकते हैं l
- Aadhaar QR Scanner App Launch : मोबाइल से होगा बायोमेट्रिक पास
- FIR kya hai kaise kare | पुलिस मना करे तो क्या करें
IP ME से Computer Science IT ब्रांच में एडमिशन कैसे लें
इसके लिए आपको MP DTE Counselling वेबसाइट पर जाकर Internal Branch Change वाले राउंड में आवेदन करना होगा l आवेदन का प्रोसीजर ऑनलाइन है जो की काफी आसान है l आपको जो कॉलेज में प्रवेश मिला है उसे कॉलेज में जितने भी बीटेक की ब्रांच है, उसमें सभी को priority wise choice करना है, इसके बाद मात्र ₹100 आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना है l
MP DTE Branch upgrade last date
दोस्तों अभी फ़िलहाल ब्रांच अपग्रेड के लिए प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है लेकिन आप इसके लिए तैयार रहे l 27 जुलाई से इसमें आप आवेदन कर सकते हैं जिसकी अंतिम तिथि 28 जुलाई दोपहर 3 बजे है l
Branch Change हो जाने पर एडमिशन कैसे लें
एक बहुत बड़ा डाउट विद्यार्थी के मन में रहता है कि जब वह ब्रांच चेंज के लिए आवेदन करता है और उसकी ब्रांच मान लीजिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग से सिविल इंजीनियरिंग हो जाती है, तो उसके मन में आता है कि अब वैसे भी इंजीनियरिंग ब्रांच में प्रवेश कैसे ले, तो आपको बता देंगे इंटरनल ब्रांच चेंज अराउंड के माध्यम से जब आपको कोई दूसरी ब्रांच अलॉट हो जाती है तो आपका प्रवेश ऑटोमेटिक इस ब्रांच में कर दिया जाता है l
Note: इसके लिए आपको कहीं भी आवेदन या कोई भी तरह का फॉर्म या फीस पे करने की आवश्यकता नहीं होती l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |