JEE NEET की तैयारी होगी अब YouTube से बिलकुल फ्री : चेक करो ये Top 5 चैनल

JEE NEET की तैयारी होगी अब YouTube से बिलकुल फ्री : चेक करो ये 5 चैनल | JEE NEET ke liye best class in 2024 | YouTube से तैयारी करना कितना बेहतर | Free की चीज़ों की नहीं होती कद्र | Best YouTube Channels for JEE Preparation

दोस्तों आज के दौर में YouTube प्रत्येक कोचिंग का एक सर्वश्रेष्ट माध्यम बन गया है l आज हमें YouTube में किसी भी क्लास और किसी भी विषय की प्लेलिस्ट आसानी से मिल जाती है l ऐसा लॉक डाउन के बाद से और भी बढ़ गया है कि अक्सर व बेशतर ऑफलाइन कक्षाएं अब ऑनलाइन ही संचालित की जा रही है l दोस्तों YouTube में आप सबसे ज्यादा JEE/NEET के चैनल्स देख सकते हैं l जब बात आती है JEE/NEET की तैयारी करने की तो सभी लोग YouTube का सहारा ज़रूर लेते हैं l

JEE NEET की तैयारी होगी अब YouTube से बिलकुल फ्री

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि JEE NEET की तैयारी YouTube से कैसे करें l वैसे तो हर कोई जनता ही है कि आज हमें किसी भी प्रवेश परीक्षा के लिए YouTube में क्लास मिल जाती है, लेकिन दोस्तों दिक्कत हमें उस समय होती है जब हमें समझ नहीं आता है कि आखिर YouTube में हज़ारों चैनल है तो हम किस चैनल के माध्यम से JEE-NEET की तैयारी करें, तो इसी confusion को हम दूर करने वाले हैं l

JEE NEET ke liye best class in 2024 overview

TopicJEE NEET की तैयारी होगी अब YouTube से बिलकुल फ्री
OrganizationYouTube
Session2024
Article typeExam Preparation
ClassJEE & NEET
Class modeOnline
Feesnill
TA Hometouseefacademy.com

YouTube से तैयारी करना कितना बेहतर

दोस्तों पहले हम स्कूल के अलावा बहुत हुआ तो कोचिंग कर लेते थे लेकिन अब तो ऐसा समय आ गया है कि विधार्थी स्कूल से ज्यादा YouTube से तैयारी करता है l जहाँ हमें स्कूल में केवल सिलेबस कम्पलीट कराया जाता है वही दूसरी तरफ YouTube में कुछ ऐसे चैनल हैं जहाँ बोर्ड परीक्षा की दृष्टि और प्रवेश परीक्षा की दृष्टि से प्रत्येक कांसेप्ट क्लियर कर रखा है और उनकी क्लासेज YouTube में बिलकुल फ्री हैं l

JEE NEET की तैयारी होगी अब YouTube से बिलकुल फ्री
JEE NEET की तैयारी होगी अब YouTube से बिलकुल फ्री

Best YouTube Channels for JEE Preparation

दोस्तों YouTube में किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए हज़ारों चैनल हैं लेकिन हम आपको केवल 5 ऐसे चैनल के बारे में बताएँगे जहाँ से आप बिना फीस और बिना किसी confusion के अपनी तैयारी कर सकते हैं :

  1. Vedantu JEE
  2. PW JEE/NEET
  3. Unacademy JEE/NEET
  4. Doubtnut JEE/NEET Hindi
  5. eSaral NEET/JEE

दोस्तों ऊपर बताए गए पाँचों चैनल है काफी बड़े हैं और इन सभी के बारे में आप शायद पहले से ही जानते होंगे l आप इन चैनल की क्लास के लिए डेमो भी ले सकते हैं l इसमें आप हिंदी और इंग्लिश दोनों मध्यम में तैयारी कर सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि ये आर्टिकल पढने के बाद आप अपने प्रवेश परीक्षा के लिए बेस्ट चैनल का चयन कर आगे पढाई जारी कर सकेंगे l

Free की चीज़ों की नहीं होती कद्र

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमें फ्री की चीज़ों की कद्र नहीं होती है l यदि कोई चीज़ महंगी है और उसी के जैसे कोई चीज़ फ्री है तो हम फ्री की चीज़ को हलके में लेते हैं और यही लगता है कि जिसमे पैसा लग रहा है बस वही काम की है जबकि ऐसा नहीं है l

आज YouTube में हम फ्री में कोई भी क्लास ज्वाइन कर सकते हैं और उससे पढ़ सकते हैं लेकिन क्या वजह है कि सब कुछ होते हुए भी हम उसे नहीं अपनाते, तो इसकी पहली वजह ये होती है कि वह सभी चीज़ें फ्री की है और दूसरी वजह ये है कि करना है एक है लेकिन YouTube में ऐसे कई चैनल है जिस कारण समझ नहीं आता कि किस चैनल को फॉलो करें l तो आइये हम आपको बताते हैं ऐसे 5 चैनल जिससे जुड़कर आप JEE/NEET में टॉप कर सकते हैं l

MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment