Loan लेकर पढाई करने के नुकसान , जिसे जानकर नहीं लेंगे लोन, Graduation करें अपनी कमाई से

Loan लेकर पढाई करने के नुकसान Loan लेकर पढाई करने के नुकसान

Loan लेकर पढाई करने के नुकसान , जिसे जानकर नहीं लेंगे लोन, Graduation करें अपनी कमाई से | Education loan nahi lena chahiye | एजुकेशन लोन से होती है हालत ख़राब | Education loan के क्या नुकसान है

दोस्तों आज के समय में महंगाई इतनी हो गई है कि निम्न वर्ग के लोगो का पढना भी मुश्किल हो गया है l ऐसे में जो लोग आगे पढना चाहते हैं तो उन्हें उधार लेकर पढाई करनी पड़ती है l आज के समय में बहुत ही कम ऐसे लोग हैं जो बिना ब्याज के पैसे उधार देते हैं, वरना तो आप बैंक से भी अगर लोन लेते हैं तो भारी ब्याज दर के हिसाब से चुकता करना होता है l दोस्तों अगर आपको पढाई में बाधा आ रही है और आपको लगता है कि लोन लेकर आप अपनी पढाई को जारी रख सकते हैं तो आप ये बहुत बड़ा रिस्क ले रहे हैं l

Loan लेकर पढाई करने के नुकसान

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Loan लेकर पढाई करने के नुकसान क्या-क्या है और किन लोगों को एजुकेशन लोन नहीं लेना चाहिए l दोस्तों आज के समय में अभिभावक जैसे-तैसे स्कूल तक तो अपने बच्चों को पढ़ा लेते हैं लेकिन कॉलेज में जाकर पढने की बात हर किसी में नहीं होती है क्योंकि कॉलेज की फीस ही इतनी होती है कि जितना आज के टाइम पर व्यक्ति की इनकम l ऐसे में निम्न वर्गीय परिवार अपने बच्चों को कॉलेज नहीं भेज पाते हैं l

Education loan nahi lena chahiye overview

TopicLoan लेकर पढाई करने के नुकसान
OrganizationTouseef Academy
Session2024
Article typeEducation Loan
StudyGraduation
InstituteCollege
BeneficiaryStudents
Loan typeEducation Loan
Official websitetouseefacademy.com

एजुकेशन लोन से होती है हालत ख़राब

यदि आपकी भी ऐसे कुछ कंडीशन है तो आप लोन लेने के बारे में बिलकुल न सोचें l क्योंकि लोन सुनने में जितना आसान लगता है उतना होता नहीं और अगर मिल भी गया तो चुकाने में हालत ख़राब हो जाती है l इसीलिय हम आपको यही मशवरा देना चाहेंगे कि आप लोन न लें बल्कि पढाई के साथ-साथ कुछ पैसे कमाने का साधन अपनाए l आइये जानते हैं कि हम लोन लेने से मना क्यों करते हैं l

Loan लेकर पढाई करने के नुकसान
Loan लेकर पढाई करने के नुकसान

किसे लेना चाहिए Education loan

दोस्तों ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय इतनी है कि कुछ महीने काम न होने पर भी सभी चीज़े मेन्टेन रहे तो ऐसे लोग एजुकेशन लोन लेकर अपने बच्चों को पढ़ा सकते हैं l साथ ही जिनके अभिभावक की जॉब है और महीने में अच्छी खासी इनकम हो जाती है और उनका सिबिल स्कोर अच्छा है तो ऐसे लोग भी लोन लेकर पढाई कर सकते हैं l

Education loan के क्या नुकसान है

दोस्तों एजुकेशन लोन यदि आपको मिल जाए तो भी एक बड़ी टेंशन ये बनी रहती है कि लोन की क़िस्त कैसे चुकाते रहेंगे l क्योंकि जब हम ऐसी चीज़ के लिए लोन लेते हैं जिससे हमारे आय में कोई बदलाव नहीं होता तो मतलब कि लोन लेना रिस्क है l हां अगर आप एजुकेशन लोन लेकर पढाई करते हैं और आपको जॉब मिल जाती है तो फिर आपकी सारी टेंशन ख़त्म वरना आपको निम्न नुकसान हो सकते हैं :

  1. आपका पढाई में मन नहीं लगेगा
  2. अभिभावक हर वक़्त फ़िक्र में रहेंगे
  3. आपने जो भी चीज़ गारंटी के तौर पर रखी है उसे खो देने का डर है
  4. आप किसी अन्य चीज़ के लिए लोन नहीं ले सकेंगे और ले लिए तो और बड़ी टेंशन बन जाएगी
  5. आप अपने बिज़नस में कोई इन्वेस्टमेंट करने से डरेंगे औ जॉब है तो वर्तमान जॉब छोड़कर दुसरे के लिए भी apply करने में सोचेंगे

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp Group
Join Now
Join Telegram Group
Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *