ME CE Branch se IT CS Branch kaise milegi | kya hai Internal Branch Change round | नई ब्रांच में एडमिशन कैसे लें |
दोस्तों अगर आपने मध्य प्रदेश के किसी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश ले लिया है और आप ब्रांच बदलना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है कि आप ब्रांच अपग्रेड के लिए आवेदन करें l यदि आप Internal Branch Change के बारे में जानते हैं तो आप समझ ही गए होंगे कि हम यहाँ आपको क्या बताने वाले हैं l
ME CE Branch se IT CS Branch kaise milegi
दोस्तों एडमिशन लेने के बाद MP DTE Counselling में एक बहुत ही फेमस चरण बाकी रहता है जिसका नाम Internal Branch Change होता है l यदि आप इसमें आवेदन करते हैं तो आपके ब्रांच बदलने के 90% चांस होते हैं l बशर्ते आपने इसमें अच्छी तरह से चॉइस फिलिंग किया हो l आइये जानते हैं इसके बारे में l
kya hai Internal Branch Change round
दोस्तों कॉलेज के 2nd राउंड पूरे होने के बाद एक आन्तरिक ब्रांच परिवर्तन का आप्शन मिलता है जिसके लिए केवल वही लोग पात्र होते हैं जिन्होंने किसी कॉलेज में एडमिशन ले लिया है l ये राउंड विधार्थी को ब्रांच अपग्रेड कराने में सहायक होता है और ब्रांच और भी बढ़िया दिलाने के काम आता है l मिसाल के तौर पर यदि किसी विधार्थी को Mechanical Engineering ब्रांच मिली है और वह सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच या फिर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ब्रांच लेना चाहता है तो वह इस राउंड में आवेदन कर उस ब्रांच में प्रवेश ले सकता है l
नई ब्रांच में एडमिशन कैसे लें
दोस्तों जब आप इस राउंड के लिए आवेदन कर देते हैं तो आप को अब आगे कुछ नहीं करना है यदि आपकी बी बी ब्रांच बदलती है तो आपको आटोमेटिक नई ब्रांच में प्रवेश मिल जाएगा आपको कॉलेज जाने या फॉर्म भरने की कोई ज़रुरत नहीं है और यदि आपको कोई भी नई ब्रांच allot नहीं होती है तो आपकी वही ब्रांच सुरक्षित रहेगी आप उसी में पढेंगे l
Allotment letter kaise download kare
दोस्तों कल यानी 9 september 2024 दोपहर को allotment letter जारी कर दिया जाएगा जिसमे ये बात साफ़ हो जाएगी कि आपकी ब्रांच अपग्रेड हुई है या नहीं l ध्यान रहे कि ब्रांच अपग्रेड होने के बाद आपको कुछ नहीं करना है बस आपको अपग्रेडेड ब्रांच में ही पढने बैठना है l