Medhavi Vidhyarthi Yojana 2024 : College Fees की टेंशन ख़त्म, सभी जायेंगे कॉलेज

Medhavi Vidhyarthi Yojana 2024 : College Fees की टेंशन ख़त्म, सभी जायेंगे कॉलेज | Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana kya hai | Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana की पात्रता

दोस्तों हमारे देश में काफी ऐसे परिवार हैं जहाँ के बच्चे पढने की इच्छा तो रखते हैं लेकिन गरीबी की वजह से वह ज्यादा से ज्यादा 10वीं और 12वीं ही कक्षा पास कर पाते हैं वही जिनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है तो वह कॉलेज के साथ-साथ अन्य बड़े-बड़े कोर्स भी करते हैं और अपने करियर को उज्जवल बनाते हैं l लेकिन दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश से हैं तो अब आप भी कॉलेज जा सकेंगे अगर आपको Medhavi Vidhyarthi Yojana 2024 के बारे में ये बातें पता हो l

Medhavi Vidhyarthi Yojana 2024

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Medhavi Vidhyarthi Yojana 2024 क्या है और इसके क्या-क्या फायदे हैं l हम कैसे कॉलेज की फीस भरे बिना इंजीनियरिंग/मेडिकल अथवा अन्य कोर्स कर सकते हैं l दोस्तों अगर आप भी मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं और आपने कक्षा 12वीं में अच्छा स्कोर किया है तो आपको ये आर्टिकल ज़रूर पढना चाहिए और मालूम होना चाहिए आपको कि बिना कॉलेज की फीस भरे भी आप आगे की पढाई कर सकते हैं l

Medhavi Vidhyarthi Yojana 2024 overview

TopicMedhavi Vidhyarthi Yojana 2024
Organizationउच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन
Session2024
SchemeMukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana
BeneficiaryMadhya Pradesh के मूल निवासी
EligibilityPlease read article carefully
Apply modeOnline
CourseB.Tech/MBBS/BA/BSc & others
Amountnot applicable
Official website

Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana kya hai

दोस्तों Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana विधार्थियों के लिए लागू की गई योजना है जिसका उद्देश्य उन विधार्थियों को पढाई में सहायता प्रदान करना है जो पढाई में काफी अच्छे हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह अपनी पढाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं तो अगर आप भी ऐसे विधार्थी हैं जो पढाई में अच्छे हैं लेकिन पैसे की समस्या आ रही है तो आप Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana का लाभ उठा सकते हैं इसके लिए पहले आपको Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana की पात्रता मालूम कर लेना चाहिए l

Medhavi Vidhyarthi Yojana 2024
Medhavi Vidhyarthi Yojana 2024

Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana की पात्रता

दोस्तों कोई योजना चाहे मध्य प्रदेश की हो या अन्य राज्य की, उसकी कोई न कोई सीमा ज़रूर होती है l ऐसा नही है कि हर नागरिक इन योजनाओं में आवेदन कर लाभ उठा सके, बल्कि इसके लिए कुछ पात्रता होती है l इसी प्रकार मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना की भी पात्रता है जिसमे आवेदन करने से पहले आपको मालूम होना चाहिए l आइये जानते हैं कि मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना की पात्रता क्या है :

  1. विधार्थी का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है
  2. विधार्थी ने अगर कक्षा 12वीं MP Board से दिया है तो उसके कम से कम 70% अंक होना चाहिए
  3. विधार्थी ने अगर कक्षा 12वीं CBSE/ICSE Board से दिया है तो उसके कम से कम 85% अंक होना चाहिए
  4. विधार्थी के अभिभावक की वार्षिक इनकम 6 लाख रूपये से कम होना चाहिए
  5. विधार्थी अगर इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो JEE Main में 1.5 लाख के अन्दर रैंक हो

मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना के लाभ

दोस्तों मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना के एक नहीं कई लाभ हैं जैसे :

  1. इस मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना में आवेदन करने के बाद विधार्थी को कॉलेज की फीस नहीं देनी होगी
  2. विधार्थी चाहे Engineering करे या Medical की पढाई, बड़े से बड़े इंस्टिट्यूट में उसे फीस देने की ज़रुरत नहीं होगी
  3. विधार्थी को बार बार scholarship form भरने की ज़रुरत नहीं है
  4. विधार्थी को केवल कॉलेज में मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना का फॉर्म जमा करना बाकी का काम कॉलेज वाले करेंगे
  5. मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना के तहत आपके कॉलेज की फीस चाहे 20 हज़ार रूपये हो या 50 हज़ार रूपये हों इससे कोई लेना देना नहीं है

मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना के लिए दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • दसवीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मूल निवासी
  • पहचान पत्र

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment