MP Board 10th 12th Marksheet correction status 2023 | MP online Marksheet correction status kaise check kare | MPBSE document dispatch status | MPBSE mp online | 10th marksheet correction status | रोल नंबर से मार्कशीट स्टेटस कैसे देखें MP | MP Board 10th 12th Marksheet correction Track 2023 | Duplicate marksheet Status MP Board
दोस्तों मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची में संशोधन की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है l यदि आपने भी अपनी अंकसूची में संशोधन के लिए आवेदन किया था, तो आप अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं l बता दें कि इसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की आवश्यकता नहीं है और ना ही किसी नंबर पर कॉल लगा कर परेशान होने की l आप चाहे कक्षा 10वीं की अंकसूची का Status check करना चाहे या कक्षा 12वीं की अंकसूची का, दोनों के लिए ही Process same होती है l
MP Board 10th 12th Marksheet correction status 2023
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि MP Board 10th 12th Marksheet correction status 2023 कैसे चेक करें l दोस्तों बहुत से विद्यार्थी जो अपनी अंकसूची को लेकर परेशान है, उन्हें चाहिए कि अब जल्दी से जल्दी अपनी अंक सूची में संशोधन करा ले l बता दें कि यदि आप अपनी अंक सूची में संशोधन 3 माह के अंदर कर आएंगे तो इसके लिए आपको एक भी रुपए का भुगतान नहीं करना होगा l
MP online Marksheet correction status kaise check kare overview
Topic | MP Board 10th 12th Marksheet correction status 2023 |
Organization | Madhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal |
Article type | Marksheet Status |
Session | 2023 |
Status check | Online |
Document delivery location | Home Address |
Official website | mpbse.mponline.gov.in |
रोल नंबर से मार्कशीट स्टेटस कैसे देखें MP
दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि अपनी अंकसूची को track करने के लिए हमें Admit card मैं लिखी जानकारी की आवश्यकता होगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है l बता दे की अंकसूची की वर्तमान स्थिति चेक करने के लिए आपको मात्र रोल नंबर की आवश्यकता होगी, जो कि आपको याद ही होगा l MP Board 10th 12th Marksheet correction status 2023 online check करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें l
- Aadhar card me dob change kaise kare 2023
- देश के टॉप 5 सरकारी बैंक 2023
- 10 मिनट में होगा काम, अभी करो apply
MP Board 10th 12th Marksheet correction Track 2023
दोस्तों बिना देरी किए आइए जानते हैं कि MP Board 10th 12th Marksheet correction Track 2023 online कैसे करें : कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं की नई अंकसूची प्रिंट हुई है या नहीं यह जानने के लिए
- सबसे पहले आपको mpbse.mponline.gov.in पर आना है
- उसके बाद आपको Counter Based Form पर क्लिक करना है
- अब आपको 5th option में Duplicate/Correction Application Status पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने इस प्रकार का एक पेज खुलेगा –
- इसमें आपको अपना Roll No. वर्ष का चयन, परीक्षा का प्रकार और कैप्चा भरना है
- अब Show Status पर क्लिक करे
- अब आपके सामने अंकसूची की वर्तमान स्थिति खुल जाएगी
तो दोस्तों इस तरह से आप अपनी कक्षा 12/10वीं की अंकसूची का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं l यदि आपको स्टेटस चेक करने में परेशानी आये तो कमेन्ट करें l यदि स्टेटस में Application Verified From Samanvya Sanstha & Document Printed लिखा हुआ आ रहा है, तो समझ जाइयेगा कि आपकी मार्कशीट प्रिंट होना तय है l
MP Board New Marksheet status delivery in home
दोस्तों जब आपकी मार्कशीट प्रिंट हो जाती है तो उसे स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके घर के पते पर पहुँचाया जाता है l जिसके लिए आप इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर जाकर भी अपनी संशोधित मार्कशीट को Track कर सकते हैं l
- इसके लिए सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं
- Track N Trace में Consignment को सेलेक्ट करके Tracking ID दर्ज करें
- Evaluate the Expression को solve करके Track Now पर क्लिक करें
अब आपके सामने संशोधित अंकसूची की वर्तमान स्थिति दिखने लगेगी, जिसमें बताया जाएगा कि आपका दस्तावेज कहां पहुंचा और उसकी डिलीवरी कब तक कर दी जाएगी l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि MP Board 10th 12th Marksheet correction status 2023 कैसे चेक कर सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढने के बाद आप भी अपनी नई मार्कशीट का पता लगा सकते हैं l दोस्तों यदि आपको मार्कशीट सुधरने में कोई परेशानी आ रही है तो आप कमेन्ट करें l
FAQs related to MP online Marksheet correction status kaise check kare
status check करने पर मार्कशीट not printed लिखा आ रहा है?
दोस्तों इस स्थिति में आप ये देखे कि आपका आवेदन समन्वय संस्था से verified हुआ है या नहीं l यदि आवेदन वेरीफाई हो चूका है तो आपकी मार्कशीट निश्चित ही प्रिंट कर दी जाएगी l इसके लिए आपको थोडा और इंतज़ार करना होगा l
मार्कशीट प्रिंट हो गई अभी तक नहीं आई क्या करें?
इस मामले में आपको सब्र करना है l कभी कबार आवेदन बहुत ज्यादा आ जाता है जिस कारण मार्कशीट प्रिंट तो हो जाती है लेकिन उसे भेजने में टाइम लग जाता है l
मार्कशीट घर तक आने में कितने समय लगता है?
दोस्तों आवेदन करने के बाद से मार्कशीट घर तक आने में कभी कबार 30 दिन भी लग जाते हैं न्यूनतम 15 दिन के भीतर मार्कशीट प्रिंट होकर भेज दी जाती है l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |