MP Board 10th class time table download 2026 | सर्दियों में होगी बोर्ड परीक्षा, एग्जाम सेंटर में गर्म कपड़े कैसे हों

MP Board 10th class time table download 2026 MP Board 10th class time table download 2026

MP Board 10th class time table download 2026 | सर्दियों में होगी बोर्ड परीक्षा, एग्जाम सेंटर में गर्म कपड़े कैसे हों | MP Board 10th Time Table 2026 download kaise kare | कैसे कपड़े पहनकर जाएं

MP Board 10th Time Table 2026 जारी तो कब का हो गया है, जिसे छात्र अपना टाइम टेबल MPBSE की official website mpbse.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार भी परीक्षा फरवरी में होगी। टाइम टेबल देखने और डाउनलोड करने की आसान प्रक्रिया यहां बताई गई है।

MP Board 10th class time table download 2026

जैसा की 2026 में दसवीं क्लास की होने वाली परीक्षाएं शुरू होने वाली है जिसका टाइम टेबल MPBSE की official website पर जारी किया जाता है हमेशा की तरह इस बार भी एमपी बोर्ड का time table सबसे पहले उसकी official website पर जारी किया गया , जिसे सबसे पहले students अपना time table अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप में देख सकते हैं फोन पर भी हम टाइम टेबल देख सकते हैं और उसे download भी कर सकते हैं।

Download MP Board 10th Time Table 2026 overview

topic 10 exam time table 2026 download
month fabrury
class10th only
Link https://mpbse.nic.in
Download MP Board 10th Time Table 2026
MP Board 10th class time table download 2026

MP Board 10th Time Table 2026 download kaise kare

  • दसवीं क्लास का 2026 का टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले phone के Chrome browser पर MPBSE की professional वेबसाइट पर जाएं गूगल क्रोम पर सर्च करें mpbse.nic.in आपके screen पर एक website open होगी
  • अब आप अपनी screen पर टाइम टेबल क्षेत्र ढूंढ ने आमतौर पर या आपको होम पेज पर मिल सकता है home page पर time table या समय सारणी अनुभाग ढूंढे और उसे पर click कर दें
  • click करते ही आपके सामने एक दूसरे विंडो open होगी जिसमें आप search link पर click करें, high school certificate examination 2026 यह मंडल द्वारा संचालित वर्ष 2026 की मुख्य योग परीक्षा कार्यक्रम जैसे link पर क्लिक कर दें
  • आपकी स्क्रीन पर PDF DOWNLOAD करने का option show हो रहा होगा अगर आप चाहे तो पीडीएफ डाउनलोड करके अपने फोन में रख सकते हैं या आप इसका screenshot भी ले सकते हैं बेहतर होगा कि आप इस संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और print करके अपने पास रखें
  • इसे print करके अपने पास रखने से आपको आपके एग्जाम तिथि की याद होगी जिससे आप आसानी से अपनी पढ़ाई के समय निकाल सकते हैं
  • और अगर आप चाहे तो एक copy अपनी study table के पास भी लगा सकते हैं जिससे आपको पढ़ाई करने में subject देखने में आसानी होगी जिससे आपको पढ़ाई करने में आसानी होगी और आपको याद हो जाएगा कि आपका कौन सा exam कौन सी date पर रखा गया है।

Time table आने के बाद क्या करें

  • आप खुद का एक time table बना सकते हैं कि आपको एक दिन में कितने घंटे कौन सा subject पढ़ना है जैसे जो subject आपको कठिन लगते हैं आप उसमें ज्यादा टाइम दे सकते हैं आप इसका एक समय सारणी बना सकते हैं
  • जिससे आपको पढ़ाई करने में आसानी होगी और आप आसानी से एग्जाम की तैयारी कर पाएंगे
  • समय का सही इस्तेमाल करने से आपका exam काफी आसान हो सकता है

टाइम टेबल आने के बाद स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई की प्लानिंग करनी चाहिए। जिन विषयों की परीक्षा पहले है, उन पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए। रोज़ थोड़ा-थोड़ा पढ़ना और पुराने पेपर सॉल्व करना बहुत मददगार होता है। इससे समझ आता है कि परीक्षा में किस तरह के सवाल आते हैं।

कैसे कपड़े पहनकर जाएं

सबसे पहले तो अच्छे से समझ लें कि आप बोर्ड परीक्षा देने जा रहे है जहां स्कूल परीक्षा की चेकिंग से ज्यादा जटिल चेकिंग होती है और पकड़े जाने पर इसका इंपैक्ट मार्कशीट पर पड़ सकता है। इसलिए अपने आपको बिल्कुल सामान्य व्यक्तित्व के रूप में डालें, जिसमें कपड़े ऐसे हो कि

  • स्कूल यूनिफॉर्म
  • यूनिफॉर्म स्वेटर या सिंपल स्वेटर
  • मोजा और चप्पल पहनकर जाएं
  • ठंड कम होने पर आप स्वेटर के बजाय अंदर से इनर पहन सकते हैं

इन बातों का रखें ध्यान वरना चेकिंग में होगी परेशानी

  • ज्यादा पॉकेट वाले स्वेटर न पहने
  • डबल शर्ट या अंदर से टी शर्ट न पहनें
  • दस्ताने उतार कर हॉल में जाएं
  • ठंड अधिक ही क्यों न हो फिर भी पानी की बोतल साथ ले जाएं

Join WhatsApp Group
Join Now
Join Telegram Group
Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *