MP DTE Counselling print allotment letter 2024 : तो ये कॉलेज मिला है, अभी जाकर लो एडमिशन

दोस्तों मध्य प्रदेश डायरेक्टरेट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन काउंसलिंग (MP DTE Counselling) चल रही है और अभी हाल ही में 1st round के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया पूर्ण हुई है तो अगर आपने भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया था और आप अल्लोत्मेंट लैटर का इंतज़ार कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आप आखिर तक पढ़ें l

MP DTE Counselling print allotment letter 2024

आज के इस आर्टिकल में हम आपको MP DTE Counselling print allotment letter 2024 के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे और बताएँगे की आप किस प्रकार MP DTE Counselling print allotment letter download कर सकते हैं, साथ ही आप को यदि कोई कॉलेज allot होता है तो उस बारे में आप कैसे जान सकते हैं और सम्बंधित कॉलेज में एडमिशन कैसे ले सकते हैं l

MP DTE Counselling print allotment letter 2024 overview

TopicMP DTE Counselling print allotment letter 2024
OrganizationMadhya Pradesh
Session2024-25
Article typeCounselling
Institute typeEngineering College
Eligibility12th pass
LocationAll over Madhya Pradesh
Round1st round
Allotment letter release5 August 2024
Official websitedte.mponline.gov.in
MP DTE Counselling print allotment letter 2024
MP DTE Counselling print allotment letter 2024

MP DTE Counselling Allotment letter kab aayega

दोस्तों जारी कैलंडर के अनुसार 5 अगस्त 2024 की दोपहर को allotment letter जारी किया जाएगा l ध्यान रहे कि जिस दिन allotment letter जारी किया जाएगा उस दिन से लेकर 10 अगस्त 2024 तक विधार्थी सम्बंधित कॉलेज (जो कॉलेज allot हुआ है) में एडमिशन ले सकता है l

कॉलेज में एडमिशन से पहले इन चीज़ों की करो तैयारी

दोस्तों जब आप allotment letter निकाल लेते हैं तो उसके बाद आप ये देखे कि कौनसा कॉलेज आपको allot हुआ है उसके बाद वह कॉलेज आपके शहर में है तो आप बेफिक्र रहे लेकिन यदि आपके शहर से काफी दूर है जैसे आप इंदौर में रहते है और आपको कॉलेज जबलपुर का allot हुआ है तो ऐसे में आपको बताई गई बातों को ध्यान देना है

  1. एडमिशन के लिए जिस दिन आपको कॉलेज जाना है उस दिन रेलवे टिकेट बुक करा लें
  2. साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेजों के कम से कम 3 सेट बनाकर रख लें
  3. अपने साथ स्तेप्लेर, पिन, ग्लू जैसी चीज़ें भी ज़रूर रखें
  4. खाना, पानी का भी इंतज़ाम रखें
  5. कोशिश करें कि आप 6 से 8 अगस्त के बीच ही एडमिशन ले लें
  6. आपको कॉलेज की एक साल की फीस भी साथ लेकर जाना है, कोशिश करें कि cash और ऑनलाइन दोनों ही उपलब्ध हों
  7. एडमिशन हो जाने के बाद एडमिशन स्लिप की एक नहीं बल्कि कई कापियां करा कर रखें, भविष्य में बहुत काम आएगी

कॉलेज में एडमिशन के लिए लगने वाले डाक्यूमेंट्स

S. No.DocumentsType
110वीं 12वीं मार्कशीट Original + Photo copy
2Transfer CertificateOriginal + Photo copy
3MigrationOriginal + Photo copy
4Character CertificateOriginal + Photo copy
5मूल निवासी प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)Original + Photo copy
6 आय प्रमाण पत्र Photo copy
7जाति प्रमाण पत्र Photo copy
8फिटनेस सर्टिफिकेट Original + Photo copy
9आधार कार्ड Photo copy
10बैंक पासबुक Photo copy
11पासपोर्ट साइज़ फोटो
12JEE Main score cardPhoto copy

एक बात का खास ध्यान रखें कि बताए गए जितने भी डाक्यूमेंट्स हैं उनमे आप कोशिश करें के सबके ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स भी साथ रखें ताकि वेरिफिकेशन में कोई भी दिक्कत न आए l

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment