1st Round Upgrade Allotment Letter आ गया अब क्या करें? Admission लें या नहीं, इससे बेहतर क्या होगा, ब्रांच बदलने का फिर से मौका

1st Round Upgrade Allotment Letter आ गया अब क्या करें? Admission लें या नहीं, इससे बेहतर क्या होगा, ब्रांच बदलने का फिर से मौका | Allotment letter ke bad College me Admission kaise le | How to take admission after allotment letter | College Admission last date 2023

दोस्तों 11 अगस्त 2023 को 1st Round Upgrade Allotment Letter आ गया है l जिसको चेक करने पर कई विद्यार्थियों को पहले के मुकाबले में अच्छा कॉलेज मिला/अच्छी ब्रांच मिली, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ विद्यार्थियों का ना तो कॉलेज बदला और ना ही ब्रांच l इन सभी के चलते विद्यार्थियों को समझ नहीं आ रहा कि वह 2nd Round मैं registration कराएं या फिर जो कॉलेज मिला है वहां जाकर एडमिशन ले l

1st Round Upgrade Allotment Letter

आज के इस आर्टिकल मैं हम आपको बताएंगे कि 1st Round Upgrade Allotment Letter मिलने के बाद क्या करें, एडमिशन लेना चाहिए, या फिर 2nd Round के लिए जाना चाहिए l दोस्तों अगर आप भी इस वक्त कंफ्यूज है और समझ नहीं आ रहा है की जो कॉलेज मिला है वहां एडमिशन ले या नहीं तो इस कंडीशन में इस आर्टिकल को आगे तक जरूर पढ़ें l

College Admission last date 2023 overview

Topic1st Round Upgrade Allotment Letter
OrganizationMadhya Pradesh Directorate of Technical Education
Academic year2023-24
StateMadhya Pradesh
Article typeCollege Admission
CounsellingMP DTE counselling
Round1st Round Upgrade
Admission date11 August – 16 August 2023
Official websitedte.mponline.gov.in
1st Round Upgrade Allotment Letter
1st Round Upgrade Allotment Letter

Allotment letter ke bad College me Admission kaise le

दोस्तों आइये पहले जानते हैं कि जो लोग Allotment letter ke bad College me Admission लेना चाहते हैं तो उन्हें क्या करना होगा l दोस्तों college में एडमिशन लेने के लिए निम्न चीज़ों को पूरा करना होगा l

  1. आवश्यक दस्तावेज़
  2. रेलवे टिकेट
  3. फिजिकल वेरिफिकेशन
  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  5. एडमिशन फीस
  6. एडमिशन स्लिप
  7. घर वापसी

दोस्तों कहने का अर्थ है कि अब आपको सम्बंधित college में एडमिशन के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट रेडी कर लेना है उसके बाद यदि आपके जिले से दूर किसी college में आप एडमिशन ले रहे हैं तो पहले ही जाने के लिए इन्तेजाम कर लें l इसके बाद college विजिट करने के बाद अपने दस्तावेज़ आपको जमा करना है, फिर आपका वेरिफिकेशन किया जायेगा l

जब आपका सब मामला सही रहता है तो एडमिशन फीस जमा करना होगा l उसके बाद आपका एडमिशन हो जाएगा l ध्यान रहे एडमिशन होने के बाद college से एडमिशन स्लिप लेना न भूलें l अन्यथा बाद में आपको बहुत बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है l

अच्छा college नहीं मिला तो क्या करें

दोस्तों यदि आपको 1st round upgrade करने के बाद भी अच्छा college या ब्रांच नहीं मिली है तो ध्यान दें आपको कोई भी फैसला लेने से पहले ये ज़रूर याद रखना है कि जो college आपको मिला है यदि आप उसे छोड़ देते हैं तो हो सकता है कि 2nd Round choice filling करने के बाद आपको वो college या ब्रांच भी न मिल पाए l तो बेहतर है कि आप को जो college allot हुआ है उसी में ख़ुशी ख़ुशी एडमिशन ले, ब्रांच की कोई दिक्कत नहीं, आप चाहे तो अभी भी ब्रांच बदलवा सकते हैं l

Favorite Branch कैसे पाएं

दोस्तों जब आप किसी college में एडमिशन ले लेते हैं तो ये मत सोचिये कि अब आप कभी ब्रांच नहीं बदल सकते, बल्कि आपके पास अभी भी 2 मौके हैं जिनसे आप ब्रांच बदल सकते हैं l यहाँ तक कि दोनों के लिए आपको 200 रूपये से भी कम खर्च करना होगा l हम बात कर रहे हैं :

  1. Internal Branch Change
  2. 1st year Branch Upgradation

की l दोस्तों college में एडमिशन मिलने के बाद MP DTE Counselling का एक और महत्वपूर्ण राउंड शुरू होता है जिसका नाम Internal Branch Change है l इस राउंड के अंतर्गत आप बिना college जाये अपनी ब्रांच बदलवा सकते हैं, इसके लिए मात्र आपको 100 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा l इस हेतु समस्त जानकरी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि 1st Round Upgrade Allotment Letter आ गया अब क्या करें? Admission लें या नहीं, इससे बेहतर क्या होगा, ब्रांच बदलने का फिर से मौका,, उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आप भी college एडमिशन से सम्बंधित सही फैसले ले पाएंगे l आपके कॉलेज एडमिशन की यात्रा में सफलता की शुभकामनाएं!

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment