MP Board 10th class 2024 Strategy : ऐसे करो दिसम्बर और जनवरी में पढाई, मिलेंगे 80% स्कोर

MP Board 10th class 2024 Strategy : ऐसे करो दिसम्बर और जनवरी में पढाई, मिलेंगे 80% स्कोर | एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा रणनीति 2024 | कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें l बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान कैसे प्राप्त करें

दोस्तों मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं जल्द ही आयोजित होने वाली है, फ़िलहाल स्कूल में अभी Pre Board आयोजित किये जा रहे हैं l जिससे विधार्थियों को बोर्ड परीक्षा के पैटर्न को समझने में काफी आसानी होती है l तो अगर आप भी मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं के विधार्थी हैं और इस साल बोर्ड परीक्षा में 80-90& प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l

MP Board 10th class 2024 Strategy

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि MP Board 10th class 2024 Strategy : ऐसे करो दिसम्बर और जनवरी में पढाई, मिलेंगे 80% स्कोर | एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा रणनीति 2024 | कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें l बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान कैसे प्राप्त करें ,,, दोस्तों अगर आप एक बोर्ड परीक्षार्थी हैं तो ये पोस्ट आपके बड़े काम आने वाली है और इसमें बताए गए तरीके को फॉलो करके आप ज़रूर अपना स्कोर बूस्ट कर पाएंगे l

कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें

दोस्तों इस बार एमपी बोर्ड परीक्षा कुछ ही महीने बाद आयोजित होने वाली है जिसको लेकर अब न पढने वाले विधार्थी भी सीरियस नज़र आ रहे हैं l परीक्षा के इतने नज़दीक आने की वजह से विधार्थी समझ नहीं पाते के आखिर अब इतने कम समय में हम कैसे अच्छे से पढाई कर पाएंगे , तो इसी Confusion को दूर करने के लिए इस आर्टिकल में हम आपको कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें हेतु MP Board 10th class 2024 Strategy बताने वाले हैं l

MP Board 10th class 2024 Strategy overview

TopicMP Board 10th class 2024 Strategy
OrganizationMadhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal
Session2023-24
Article typeSuper Strategy
BoardMP Board
Class10th
Exam DateSoon
Official websitempbse.nic.in

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा रणनीति 2024

दोस्तों किसी भी परीक्षा में बेहतर परफॉरमेंस के लिए हमें बेहतर रणनीति की ज़रूरत होती है l यदि कोई विधार्थी सुबह शाम पढाई तो कर रहा है लेकिन उसे खुद नहीं मालूम कि उसे किस सब्जेक्ट में कितना और कैसे पढना है या फिर कितने टेस्ट देना है और प्रैक्टिस कैसे करना है तो वह भटक जाता है और अपना टाइम ख़राब कर लेता है, यही वजह है कि काफी विधार्थी कम पढ़कर भी अच्छे नंबर से पास हो जाते हैं इसकी वजह यही है कि उनके पास एक बेस्ट स्ट्रेटेजी प्लान होता है, जो कि उनके बड़े काम आता है l

board 4

बोर्ड परीक्षा के लिए रणनीति कैसे बनाये

दोस्तों बोर्ड परीक्षा में हर विधार्थी कम से कम ये ज़रूर चाहता है कि वह पास हो जाए , वही दूसरी तरफ अधिकांश विधार्थी ये चाहते हैं कि वह अच्छे नंबरों से पास हों l तो अगर आप भी अच्छे नंबर जैसे 80%; 85%; 90% अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे करो दिसम्बर और जनवरी में पढाई और फॉलो करो रणनीति –

  1. हर रोज़ घंटे के हिसाब से नहीं बल्कि सब्जेक्ट के हिसाब से पढ़ें
  2. हर रोज़ कम से कम 3 सब्जेक्ट पढ़ें
  3. गणित विषय में उन अध्याय को ज्यादा पढ़ें जो आपसे अच्छी तरह से बनता है
  4. इंग्लिश+हिंदी की बिलकुल भी टेंशन न लें
  5. ज्यादा फोकस गणित; विज्ञान; और एक अन्य भाषा पर करें
  6. प्रतेक विषय से कम से कम 5 अध्याय ज़रूर पढ़ें (पास होने के लिए इतना काफी है)
  7. बेहतर परिणाम पाने के लिए हमारी eBook Download करें

दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि किस समय हमें किस विषय को पढना चाहिए और कितना पढना चाहिए l तो इसके लिए हमने एक बेहतरीन क्वालिटी की eBook बनाई है जिसे फॉलो करके आप अपने स्कोर को बूस्ट कर सकते हैं l नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप बुक प्राप्त कर सकते हैं l

बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान कैसे प्राप्त करें

दोस्तों यदि आपका टारगेट केवल बोर्ड परीक्षा में पास होना नहीं है बल्कि साथ ही साथ आप अपने स्कूल/जिला या राज्य स्तर पर टॉप करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज़ोरों की तैयारी करनी होगी l इसमें आपको सिंपल सी बातों का ध्यान रखना है-

  1. जब भी कोई प्रश्न को याद करें तो ख्याल आये कि ये पेपर में आ सकता है या नहीं, तो इस बारे में सोचने के बजाये तुरंत आप उस उत्तर को याद करना शुरू कर दें
  2. गणित में हर एक अध्याय की एक्सरसाइज में दिए गए सभी समीकरण को बार-बार हल करें
  3. सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों में आपको सारी इम्पोर्टेन्ट कहानी याद रखे रहना है (ये आगे भी काम आयेगा)
  4. हिंदी व अंग्रेजी विषय में स्कूल शिक्षक द्वारा बताए जा रहे सभी चीजों को याद करें
  5. ध्यान रहे कि यदि आप कोई प्रश्न को छोड़ते हैं तो ज़रूर आप 100 स्टूडेंट्स से पीछे हो जाएँगे
  6. बोर्ड परीक्षा में कॉपी कैसे लिखें ये हम आपको अगली पोस्ट में बताएँगे

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि MP Board 10th class 2024 Strategy : ऐसे करो दिसम्बर और जनवरी में पढाई, मिलेंगे 80% स्कोर | एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा रणनीति 2024 | कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें l बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान कैसे प्राप्त करें … उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढने के बाद आप ज़रूर मोटिवेट होंगे और अपनी तैयारी को पहले से ज्यादा बूस्ट करेंगे l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment