MP Board marksheet संशोधन के बाद क्या करें l इस्तेमाल से पहले करें ये 3 काम | संशोधित अंकसूची मिलने के बाद क्या करें | क्या नई मार्कशीट में सील सिग्नेचर करना ज़रूरी है | मार्कशीट करेक्शन के बाद लेमिनेशन कराएं या नहीं
दोस्तों अक्सर विधार्थी की अंकसूची में कोई न कोई गड़बड़ी हो ही जाती है, जिसमे संशोधन के लिए एक लम्बी प्रक्रिया से होकर गुज़रना पड़ता है l यदि आपने अभी तक अपनी अंकसूची में संशोधन नहीं कराया है तो हमारी वेबसाइट में आपको हर राज्य बोर्ड की अंकसूची में संशोधन के लिए आर्टिकल मिल जाएँगे l ये आर्टिकल केवल उन्हीं लोगों के लिए है जिन्हें नई मार्कशीट मिल चुकी है l
MP Board marksheet संशोधन के बाद क्या करें
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे MP Board marksheet संशोधन के बाद क्या करें,, अगर आपने भी अंकसूची में संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और आपको नई मार्कशीट मिल गई है तो अब आप बहुत ही खुश होंगे, लेकिन बता दें की अभी कुछ काम करना बाकी है, जिसके बिना आपकी मार्कशीट मात्र एक कागज है l आइए जाने वह कौन से काम है जो हमें नई मार्कशीट में कराना होगा l
MP Board marksheet correction New marksheet overview
Topic | MP Board marksheet संशोधन के बाद क्या करें |
Organization | Madhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal |
Article type | Marksheet Correction |
Document | Marksheet |
Class | 10th & 12th |
Receiving Address | Home |
Delivery duration | Within 15 Days |
Courier charge | nill |
Official website | mpbse.mponline.gov.in |
संशोधित अंकसूची मिलने के बाद क्या करें
दोस्तों जब आपको नई अंकसूची सुधार करने के बाद मिल जाती है तो उसके बाद आप डायरेक्ट उस मार्कशीट का उपयोग कहीं पर भी नहीं कर सकते l इसके लिए आपको कुछ और भी काम पूरे करने होंगे, तभी वह अंकसूची वैद्य मानी जाएगी l चाहे आपने कक्षा 10वीं की अंकसूची में संशोधन कराया हो या कक्षा 12वीं की अंकसूची मैं l दोनों ही केस में आपको यह काम करना होगा l
इस्तेमाल से पहले करें ये 3 काम
दोस्तों जब आपके घर के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से नई मार्कशीट आ जाती है तो उसके बाद आपको अपने स्कूल जाकर उसमें प्रिंसिपल के सिग्नेचर & Signature कराना होता है l साथ ही जहां कहीं भी आप का रिकॉर्ड सही नहीं है वहां पर आप अंकसूची ले जाकर अपना पुराना रिकॉर्ड सही करा सकते हैं l इसके बाद अब चाहे तो आप अपने अंक सूची में लेमिनेशन भी करा सकते हैं l ये रहे वो 3 काम :
- स्कूल प्राचार्य से सील एवं सिग्नेचर कराना
- पुराने रिकॉर्ड में संशोधन कराना
- कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी का रिकॉर्ड सही कराना
नई मार्कशीट के साथ और क्या मिलता है
दोस्तों जब आपको नई मार्कशीट मिलती है तो इसके साथ ही आपको माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की तरफ से लेटर भी दिया जाता है, जिसे आप स्कूल में जमा करते हैं और उसके बाद प्राचार्य आपके मार्कशीट मैं सिग्नेचर एवं सील कर देते हैं l इसके लिए आपको एक भी रुपया नहीं देना होगा l
- Name Correction in Graduation Marksheet
- MP Board Marksheet Correction fees
- अंकसूची संशोधन के लिए दस्तावेज की सूची हुई जारी
- MP Board marksheet correction apply online kaise kare
Conclusion
मार्कशीट संशोधन की प्रक्रिया के बाद और नई मार्कशीट प्राप्त करने के बाद, किसी भी उद्देश्य के लिए मार्कशीट का उपयोग करने से पहले, आपको स्कूल के प्राचार्य से आवश्यक मुहर और हस्ताक्षर प्राप्त करना महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, अपने पिछले रिकॉर्ड में किसी भी असंगति को सुधारने के लिए, मार्कशीट सबमिट करके सुधार करना सुनिश्चित करें। यदि चाहें तो मार्कशीट को लेमिनेशन करवाने का विकल्प भी है, जिससे सुरक्षा के लिए अच्छी तरह से संरक्षण मिलता है। ध्यान रखें, इन कार्यों को पूरा करने के बाद ही, नई मार्कशीट को महत्वपूर्ण मान्यता प्राप्त होती है।
FAQs related to MP Board marksheet संशोधन के बाद क्या करें
क्या नई मार्कशीट में सील सिग्नेचर करना ज़रूरी है?
जी हां! दोस्तों यह काम उतना ही जरूरी है जितना कि आप की मार्कशीट को सही कराना था l यदि आप स्कूल के प्राचार्य से Seal एवं सिग्नेचर नहीं करा पाए तो आपकी अंकसूची का कोई मतलब नहीं होगा l
मार्कशीट करेक्शन के बाद लेमिनेशन कराएं या नहीं?
दोस्तों जितने भी महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र होते हैं तो हम उन्हें लेमिनेशन लेते हैं, ताकि वह सुरक्षित रहे और पानी पड़ने पर खराब ना हो l यदि आप मार्कशीट में लेमिनेशन नहीं करा सकते तो बेहतर है कि आप एक अच्छी पन्नी से उसे सुरक्षित रखें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
S. No. | Steps | Link |
---|---|---|
Part1 | 1-9th+11th तक का रिकॉर्ड सही कराना | Click Here |
Part2 | ऑनलाइन आवेदन के लिए आवशयक दस्तावेज़ | Click Here |
… | Marksheet Correction हेतु कुल खर्च 2023 | Click Here |
Part3 | Marksheet Correction हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | Click Here |
Part4 | समन्वय संस्था में डाक्यूमेंट्स जमा करना | Click Here |
Part5 | New Marksheet की स्थिति/Status Check करना | Click Here |
Part6 | नई मार्कशीट मिलने के बाद सील & सिग्नेचर के साथ ये काम करना | Click Here |