Name Correction in Graduation Marksheet : मत करो इग्नोर, अभी करो संशोधन, ये है प्रक्रिया

Name Correction in Graduation Marksheet : मत करो इग्नोर, अभी करो संशोधन, ये है प्रक्रिया | Father name correction in degree certificate | ग्रेजुएशन डिग्री में नाम सही कैसे कराएं l कॉलेज की मार्कशीट में नाम कैसे सुधारें

दोस्तों हमारे नाम की गड़बड़ी सिर्फ आधार कार्ड या पैन कार्ड में नहीं होती, बल्कि कई बार हमारे नाम की स्पेलिंग मिस्टेक डिग्री पर भी दिखाई देती है l तो यदि आपने भी ग्रेजुएशन कर लिया है और आपका नाम डिग्री में गलत लिखा है, तो इसे अनदेखा ना करें बल्कि जल्दी से जल्दी इसमें संशोधन कराएं l बता दें कि डिग्री में संशोधन कराना थोड़ी लंबी प्रोसेस जरूर है लेकिन यह असंभव नहीं l

Name Correction in Graduation Marksheet

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Name Correction in Graduation Marksheet .. ग्रेजुएशन डिग्री में नाम सही कैसे कराएं l कॉलेज की मार्कशीट में नाम कैसे सुधारें … दोस्तों अगर आपकी भी ग्रेजुएशन डिग्री में कोई गड़बड़ी आ गई है और आप उसे संशोधन कराना चाहते हैं तो उसमें देरी ना करें, बल्कि जो प्रक्रिया बताने वाले हैं उसको फॉलो करें और अपने अंकसूची या डिग्री में संशोधन कराएं l

हमारा रिकॉर्ड कैसे हो जाता है गड़बड़

दोस्तों चाहे हमारी अंकसूची हो या डिग्री उसमें जो गड़बड़ी होती है कहीं ना कहीं उसके हम ही जिम्मेदार होते हैं l बता दें कि जब आप कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपसे नामांकन फॉर्म (Enrollment Form) भरवाया जाता है और उस टाइम जो हमारी गड़बड़ी हो जाती है तो वही गड़बड़ी हमें अपनी डिग्री में देखने को मिलती है l यदि आपने नामांकन फॉर्म भरते समय नाम में कोई गड़बड़ी कर दी, तो इसका असर आपको आपके डिग्री पर देखने को मिलेगा l

Name Correction in Graduation Marksheet
Name Correction in Graduation Marksheet

ग्रेजुएशन डिग्री में नाम सही कैसे कराएं

दोस्तों ग्रेजुएशन डिग्री चाहे आपने बीटेक किया हो, बीएससी, या BCA किया हो, इन सभी प्रकार के डिग्री में नाम संशोधन कराना कोई बड़ी बात नहीं है l केवल और केवल इसके लिए आपको अपने कॉलेज से कांटेक्ट करना है, इस मामले में यह भी देखा जाएगा कि आपका कॉलेज किस यूनिवर्सिटी से एफिलिएट है l यदि कॉलेज वाले आपकी डिग्री में संशोधन करने को तैयार हैं, तो अब आपको काफी आसानी होगी अपनी डिग्री में नाम सही कराने पर l यदि कॉलेज वाले आपका नाम सही कराने में साधना दें, तो आप डायरेक्ट यूनिवर्सिटी से भी कांटेक्ट कर सकते हैं l

कॉलेज की मार्कशीट में नाम कैसे सुधारें

दोस्तों कॉलेज की मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए सबसे पहला Task यह है कि आपको एक एप्लीकेशन लिखना है l एप्लीकेशन किस प्रकार लिखना है इसका लिंक ऊपर दे दिया गया है l अब एप्लीकेशन लिखने के बाद आपको अपने कॉलेज में जमा करना है l एप्लीकेशन के साथ आप निम्न दस्तावेज भी जमा करें :

  1. ग्रेजुएशन डिग्री
  2. कक्षा बारहवीं की अंकसूची
  3. कॉलेज का स्थानांतरण प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड/पैन कार्ड

इसके बाद निश्चित ही आपकी डिग्री में नाम को सही कर दिया जाएगा और आगे चलकर आपको कोई भी दिक्कत नहीं आएगी l

कॉलेज वाले साथ ना दे तो क्या करें

दोस्तों यदि आपकी डिग्री में कोई गड़बड़ी हो गई है और कॉलेज वाले इस मामले में आपकी कोई सहायता नहीं कर रहे हैं और यूनिवर्सिटी से भी आपको कोई मदद नहीं मिल रही है, तो इसका एक सीधा रास्ता यह भी है कि आप एक शपथ पत्र बनवा दे l शपथ पत्र में आपको बताना होगा कि आपकी ग्रेजुएशन डिग्री में आपके नाम की स्पेलिंग मिस्टेक है, जिसके जिम्मेदार पद आप हैं किसी कारणवश ऐसी गलती है आपके द्वारा कर दी गई थी, जबकि आपका सही नाम… है, जोकि हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की मार्कशीट में भी यही नाम है l

MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment