Application for correction of marksheet in University | नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन university

Application for correction of marksheet in University | नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन university | Application for father name correction in University

दोस्तों हम बचपन से ही लिखना पढ़ना सीखते आ रहे हैं l जैसे-जैसे हमारी कक्षा बढ़ते जाती है वैसे वैसे हमारी लिखावट में परिवर्तन आता है, परंतु बावजूद इसके कई ऐसे विद्यार्थी होते हैं जिनसे अपने शब्दों में कुछ लिखना कहा जाए तो वह लिख नहीं पाते l इसी कारण से कई विद्यार्थी किसी मामले में आवेदन पत्र को लिखने में परेशान हो जाते हैं और उन्हें कुछ समझ नहीं आता कि शुरू कहां से करें हद में कहां से करें और बीच में क्या लिखें l इसी बात को ध्यान में रखते हुए आपको बताया जाएगा कि Application for correction of marksheet in University | नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन university किस प्रकार लिखना है l

Application for correction of marksheet in University

स्कूल के मामले में तो हम किसी भी लोगों से एप्लीकेशन वगैरा लिखवा देते हैं, लेकिन कॉलेज में ऐसा करना ठीक नहीं है, इससे हमारी ही बेज्जती होती है कि लड़का आज B.TECH तो कर रहा है, लेकिन इससे एक आवेदन पत्र लिखते नहीं बनता l तो ऐसी कोई दुर्घटना आपके साथ ना घटे, इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह आर्टिकल तैयार किया गया है, कृपया इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें l

नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन university overview

TopicApplication for correction of marksheet in University
OrganizationAll Universities & Colleges
Article typeApplication
DocumentMarksheet
InstituteUniversity
SubmitOffline
Application FormatMentioned in Below
LanguageHindi

Application for father name correction in University

दोस्तों अगर आप अभी किसी को महाविद्यालय अथवा विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं या पढ़ाई कर चुके हैं और आपकी डिग्री अथवा मार्कशीट में किसी प्रकार की गड़बड़ी जैसे : माता/पिता/आप का नाम सही नहीं लिखा, जन्मतिथि गलत लिख गई/नामांकन क्रमांक गलत हो गया; तो आपको इसे अनदेखा नहीं करना है बल्कि जल्दी से जल्दी इसमें संशोधन करा लेना है अन्यथा आपको बाद में बेहद पछतावा होगा और परेशानी का सामना करना पड़ेगा l यदि आप अभी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर ही रहे हैं तो आपको अपनी सोच में संशोधन करने के लिए मात्र एक आवेदन पत्र लिखकर जमा करना है l आवेदन पत्र किस प्रकार लिखना है, इसका तरीका नीचे बता दिया गया है l

Application for correction of marksheet in University
Application for correction of marksheet in University

Application for correction of marksheet in University

दोस्तों आपकी अंकसूची में जिस प्रकार की गलती हुई है वही गलती आप को आवेदन पत्र मै दर्ज करना है l कहने का अर्थ है यदि आप की अंकसूची में आपकी पिता का नाम गड़बड़ है, तो आपको इस संबंध में आवेदन पत्र लिखना है और यदि आप की अंकसूची में जन्मतिथि गलत है, तो आपको जन्म तिथि संशोधन करने के मामले में आवेदन पत्र लिखना है l आइए जानते हैं किस प्रकार लिखना है आवेदन पत्र :

Application for correction in DOB in university marksheet

जमशेद नगर

कटनी, मध्य प्रदेश

23/02/2023

श्रीमान प्राचार्य

कटनी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

रांची, यादव करौली

कटनी, मध्य प्रदेश

विषय : विश्वविद्यालय अंकसूची में संशोधन करने बाबत l

महोदय जी,

मैं आपका ध्यान मेरी अंकसूची में हुई गड़बड़ी की तरफ करना चाहता हूं l बात दरअसल यह है कि मैंने इस विश्वविद्यालय में 2020 मैं प्रवेश लिया था और वर्तमान में है 6th semester मैं हूं l किसी लापरवाही के कारण अंकसूची में मेरी जन्मतिथि गलत दर्ज हो चुकी है, जिसका मैं स्वयं जिम्मेदार हूं l आपको बताना चाहूंगा कि मेरी कक्षा 10वीं की अंकसूची में जो जन्म तिथि है, वह जन्म तिथि कॉलेज के रिकॉर्ड में नहीं है l

अतः आपसे अनुरोध है कि आप मेरी कक्षा 10वीं की अंकसूची के अनुसार जन्म तिथि में संशोधन करें l ताकि भविष्य में मुझे किसी भी प्रक्रिया में परेशानी ना हो l मैंने आवेदन पत्र के साथ कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की अंकसूची की प्रति भी संलग्न की है l

सधन्यवाद

अंकसूची में जन्मतिथि : 25/02/2001

सही जन्म तिथि : 25/02/2002

प्रार्थी

राजेश सिंह

अकादमिक वर्ष : 3rd year

संलग्न दस्तावेज :

कक्षा 10वीं की अंकसूची

कक्षा बारहवीं की अंकसूची

Application for correction in Father/Mother’s Name in university marksheet

जमशेद नगर

कटनी, मध्य प्रदेश

23/02/2023

श्रीमान प्राचार्य

कटनी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

रांची, यादव करौली

कटनी, मध्य प्रदेश

विषय : विश्वविद्यालय अंकसूची में संशोधन करने बाबत l

महोदय जी,

मैं आपका ध्यान मेरी अंकसूची में हुई गड़बड़ी की तरफ करना चाहता हूं l बात दरअसल यह है कि मैंने इस विश्वविद्यालय में 2020 मैं प्रवेश लिया था और वर्तमान में है 6th semester मैं हूं l किसी लापरवाही के कारण अंकसूची में मेरे पिताजी/माता का नाम गलत हो गया था, जिसका मैं स्वयं जिम्मेदार हूं l आपको बताना चाहूंगा कि मेरी कक्षा 10वीं की अंकसूची में मेरे पिता/माता का जो नाम है वह नाम कॉलेज के रिकॉर्ड में नहीं है l

अतः आपसे अनुरोध है कि आप मेरी कक्षा 10वीं की अंकसूची के अनुसार माता/पिता के नाम में संशोधन करें l ताकि भविष्य में मुझे किसी भी प्रक्रिया में परेशानी ना हो l मैंने आवेदन पत्र के साथ कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की अंकसूची की प्रति भी संलग्न की है l

सधन्यवाद

पिता/माता का अंकसूची में नाम : विजेंद्र यादव सिंह

पिता/माता का सही नाम : विजेंद्र सिंह यादव

प्रार्थी

राजेश सिंह

अकादमिक वर्ष : 3rd year

संलग्न दस्तावेज :

कक्षा 10वीं की अंकसूची

कक्षा बारहवीं की अंकसूची

कहां जमा करना है आवेदन पत्र

दोस्तों जवाब बताए गए तरीके के फॉर्मेट के हिसाब से आवेदन पत्र लिख लेते हैं और संबंधित दस्तावेज अटैच कर लेते हैं तो उसके बाद आपको यूनिवर्सिटी के Student section मैं यह आवेदन जमा करना है l या आप चाहे तो डायरेक्ट प्राचार्य के कार्यालय में भी जमा कर सकते हैं l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Application for correction of marksheet in University | नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन university कैसे लिखना चाहिए l उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी अपने कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड में संशोधन करा सकेंगे l इसी तरह की जानकारी पाने के लिए कमेंट जरूर करें l यदि आप किसी संबंध में आर्टिकल जाना चाहते हैं, तो आप फ्री में आर्टिकल लिखवा सकते हैं l

FAQs related to Application for correction of marksheet in University

कॉलेज की अंक सूची में संशोधन कैसे करें?

दोस्तों अगर आप कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं और आपकी अंकसूची में कोई गड़बड़ी हो गई है तो आप समय रहते जल्दी से जल्दी उसमें संशोधन करा दें l इसके लिए आपको बताए गए तरीके के मुताबिक आवेदन पत्र लिखकर जमा कर देना है, आप की अंकसूची में संशोधन कर दिया जाएगा l

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की डिग्री में संशोधन कैसे करें?

इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट से सभी आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर भरना है और बताए गए दस्तावेज को अटैच करके यूनिवर्सिटी में जमा कर देना है l आपके डिग्री में संशोधन कर दिया जाएगा l

मेरे पिता के नाम की स्पेलिंग गलत हो गई है क्या सुधारना जरूरी है?

दोस्तों अगर आपका नाम सही है और आपकी जन्मतिथि वगैरह सब कुछ सही है l बस आपके माता-पिता के नाम में स्पेलिंग की मिस्टेक है, तो आप इसे अनदेखा कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि कोई बड़ी मिस्टेक ना हो l जैसे मान लीजिए कि आप के पिता का नाम : राजेश कुमार है, लेकिन आप की अंकसूची में रजेश कुमार लिखा हुआ है, तो इससे आपको परेशानी नहीं होगी l इसे आप इग्नोर कर सकते हैं l

मैंने कॉलेज छोड़ दिया है और मैं अपनी डिग्री में संशोधन कराना चाहता हूं क्या करूं?

इसके लिए सबसे पहले तो आपको एफिडेविट की जरूरत पड़ेगीl आपको उसमें यह प्रमाणित करना होगा कि आप किसी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे और किसी गलती के वजह से आपकी अंकसूची में त्रुटि हो गई है जिसके आप जिम्मेदार हैं l उसके बाद एफिडेविट के साथ और भी सभी दस्तावेज आपको अपने कॉलेज में जमा करना है और बताए गए तरीके के मुताबिक आवेदन पत्र लिखना है l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment