MP Board 8th class duplicate marksheet apply : अब डुप्लीकेट मार्कशीट बनाना हुआ और भी आसान, अभी करो आवेदन और कल पाओ अंकसूची

MP Board 8th class duplicate marksheet apply : अब डुप्लीकेट मार्कशीट बनाना हुआ और भी आसान, अभी करो आवेदन और कल पाओ अंकसूची | कक्षा 8वीं की नकली/डुप्लीकेट अंकसूची के लिए आवेदन कैसे करें

दोस्तों कक्षा 1 से लेकर कक्षा बारहवीं तक में विद्यार्थी ज्यादातर कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं की ही अंक सूचियों को महत्व देते हैं, जबकि कक्षा आठवीं , कक्षा पांचवी एवं अन्य कक्षाओं की अंकसूचीयों का भी अपने आप में महत्व होता है l यदि आपकी कक्षा आठवीं या इन कक्षा में से कोई भी अंकसूची गुम हो गई है तो आप जल्दी से जल्दी डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन करें l यह ना सोचे कि कक्षा आठवीं की अंकसूची कहीं पर नहीं लगेगी, बल्कि हो सकता है कि भविष्य में कभी न कभी इसकी जरूरत पड़ता है l

MP Board 8th class duplicate marksheet apply

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे MP Board 8th class duplicate marksheet apply : अब डुप्लीकेट मार्कशीट बनाना हुआ और भी आसान .. इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं और किस प्रकार आप मात्र 1 दिन में डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं l तो आइये जानते हैं कि कक्षा 8वीं की नकली/डुप्लीकेट अंकसूची के लिए आवेदन कैसे करें l MP Board 8th class duplicate marksheet apply

MP Board 8th class duplicate marksheet apply
MP Board 8th class duplicate marksheet apply

कक्षा 8वीं की नकली/डुप्लीकेट अंकसूची के लिए आवेदन कैसे करें

दोस्तों सबसे पहले तो आपको ये समझना है कि आपको डुप्लीकेट मार्कशीट क्यों चाहिए, क्या आपकी ओरिजिनल मार्कशीट गुम हो गई, या फिर आपको कहीं ज़रुरत पड़ रही है l कक्षा 8वीं की नकली/डुप्लीकेट अंकसूची के लिए सबसे पहले आपको आवेदन पत्र लिखना होगा l आवेदन पत्र लिखने का तरीका ये रहा ;

कक्षा 8वीं की नकली/डुप्लीकेट अंकसूची के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,

श्रीमान प्राचार्य महोदय जी

नर्मदा प्राथमिक स्कूल

गाडरवारा, मध्य प्रदेश

विषय : अंकसूची की द्वितीय प्रति जारी करने के संदर्भ में!

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपकी शाला का कक्षा दसवीं का विद्यार्थी हूं l मैंने कक्षा आठवीं इसी शाला में पास की l मेरी कक्षा आठवीं की अंकसूची कहीं गुम हो गई है, जिसे मैंने अपने घर में अच्छी तरह से तलाश कर लिया है लेकिन मुझे ना मिली l महोदय मुझे कक्षा आठवीं की अंकसूची की सख्त जरूरत है l

अतः आपसे प्रार्थना है कि जल्दी से जल्दी कक्षा आठवीं की अंकसूची प्रदान करने का कष्ट करें l इसके लिए निश्चित शुल्क का भुगतान करने को मैं तैयार हूं l

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम : राहुल कुमार

कक्षा : दसवीं

आवेदन पत्र कहाँ जमा करें

दोस्तों इस तरह से आवेदन पत्र लिखने के बाद आपको अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ एवं कक्षा 7वीं की अंकसूची फोटो कॉपी के साथ ये समस्त दस्तावेज़ अपने प्राचार्य महोदय को जमा करना है l इसके बाद आपको डुप्लीकेट मार्कशीट प्रदान कर दी जाएगी l

डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन शुल्क

दोस्तों डुप्लीकेट मार्कशीट आपको कोई भी स्कूल वाले फ्री में नहीं देते बल्कि इसके लिए वह कुछ पैसा आपसे लेते हैं तो डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन शुल्क आपसे कितना लिया जाएगा ये तो आपके स्कूल के स्टाफ पर ही निर्भर करता है l अनुमानानुसार 100, 50 रूपये तक ले सकते हैं l

MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment