MPBSE Marksheet Correction change करने से पहले पुराने रिकॉर्ड में करें संशोधन | School Record कैसे सही करें | दोस्तों कक्षा दसवीं अथवा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा वाली अंकसूची में यूं ही गड़बड़ी नहीं होती, बल्कि कहीं ना कहीं इसमें स्कूल के रिकॉर्ड का भी योगदान होता है l कक्षा दसवीं में जब हम पहुंचते हैं तो नामांकन फॉर्म में स्कूल के रिकॉर्ड के अनुसार ही जानकारी भरी जाती है, जिसके कारण हमारी अंकसूची में गड़बड़ी आ जाती है l
MPBSE Marksheet Correction change
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे MPBSE Marksheet Correction change .. Date of Birth Change इत्यादि के लिए कैसे आवेदन करें, और उसके लिए सबसे पहली स्टेप क्या होगी l तो दोस्तों अगर आप भी अपनी अंक सूची में संशोधन कराना चाहते हैं तो इसके लिए इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ना l किसी भी अंकसूची में आप डायरेक्ट संशोधन नहीं करा सकते, इसके लिए एक लंबी प्रक्रिया को Follow करना होगा l
School Record कैसे सही करें overview
Topic | MPBSE Marksheet Correction change करने से पहले पुराने रिकॉर्ड में करें संशोधन |
Organization | Madhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal |
Board | MP Board |
Article type | Marksheet correction |
Document | Marksheet |
Class | 10th & 12th |
Apply Mode | Online |
Apply fees | Zero |
Payment mode | Online |
Official website | mpbse.mponline.gov.in |

Marksheet Correction करने से पहले पुराने रिकॉर्ड में करें संशोधन
सामान्यता हमारी अंकसूची में या तो हमारा नाम, या फिर हमारे अभिभावक का नाम, या तो फिर हमारी जन्मतिथि गड़बड़ होती है l जिसकी गहराई में जाने पर हमें यह पता चलता है कि कहीं ना कहीं कक्षा 9वी अथवा कक्षा ग्यारहवीं के अंकसूची में गड़बड़ी रही होगी, तभी यह गड़बड़ी बोर्ड परीक्षा वाली अंकसूची में आई है l ध्यान रहेगी इस सूरत में सबसे पहले आपको पुराने रिकॉर्ड सही कराना होगा l यानी आपको कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 तक की अंक सूची में संशोधन कराना होगा l
कक्षा 1 से लेकर 9 तक की अंकसूची में संशोधन कैसे करें
दोस्तों बोर्ड परीक्षा वाली कक्षा 10वीं अथवा कक्षा 12वीं की अंकसूची में संशोधन करने हेतु सबसे पहला टास्क यही है कि आप कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 तक की अंक सूची में संशोधन कराएं l इसके लिए कंपलीट प्रोसेस हमने दूसरे आर्टिकल में बता दिया है, जिसे पढ़कर आप फ्री ऑफ कॉस्ट अपनी अंकसूची में संशोधन कर पाएंगे l नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें l
दाखिल खारिज एवं TC में करें रिकॉर्ड सही
दोस्तों जब आप कक्षा 1 से लेकर 9 तक की अंकसूची में संशोधन करा लेते हैं तो इसके बाद आपको अपना दाखिल खारिज एवं TC भी चेक करना है l यदि दोनों ही डाक्यूमेंट्स में गड़बड़ी है तो दोनों को जल्दी से जल्दी संशोधन करा ले l इसमें संशोधन की प्रक्रिया जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें l
पुराने रिकॉर्ड सही होने पर करें यह काम
दोस्तों जैसे ही आप अपने सभी पुराने रिकॉर्ड सही करा लेते हैं l यानी दाखिल खारिज, स्थानांतरण प्रमाण पत्र एवं अंकसूची में संशोधन हो जाता है तो उसके बाद अब बारी आती है आवश्यक दस्तावेजों को स्कूल से प्राप्त करने की l किन-किन दस्तावेजों की अंकसूची में संशोधन के लिए आवश्यकता होगी और यह दस्तावेज कहां और कैसे मिलेंगे, यह जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें l
एमपी बोर्ड मार्कशीट करेक्शन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
दोस्तों जब आप बताइए प्रक्रिया को फॉलो करके आवश्यक दस्तावेजों को इकट्ठा कर देते हैं तो इसके बाद अब आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l अंकसूची में संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना काफी आसान है l इस प्रोसेस को आप अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल से भी कंप्लीट कर सकते हैं l MP Board marksheet correction apply online का तरीका जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें l
MP Board Marksheet Correction 10th & 12th Complete playlist 2023
S. No. | Steps | Link |
---|---|---|
Part1 | 1-9th+11th तक का रिकॉर्ड सही कराना | Click Here |
Part2 | ऑनलाइन आवेदन के लिए आवशयक दस्तावेज़ | Click Here |
… | Marksheet Correction हेतु कुल खर्च 2023 | Click Here |
Part3 | Marksheet Correction हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | Click Here |
Part4 | समन्वय संस्था में डाक्यूमेंट्स जमा करना | Click Here |
Part5 | New Marksheet की स्थिति/Status Check करना | Click Here |
Part6 | नई मार्कशीट मिलने के बाद सील & सिग्नेचर के साथ ये काम करना | Click Here |
Attention : यदि आप वर्ष 2023 में अंकसूची में संशोधन करना चाहते हैं और आपको इस मामले में guidance चाहिए तो आप हमारे Instruction Program में शामिल हो सकते हैं, जहाँ आप मात्र 26/- में हमसे Marksheet Correction के लिए गाइडेंस प्राप्त कर सकते हैं l इस हेतु Home page पर दिए गए QR Code में पेमेंट करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |