MP scholarship Portal 2.0 OBC : नहीं देनी होगी कॉलेज की फीस, यहां है जानकारी

MP scholarship Portal 2.0 OBC | MP scholarship post matric | mp scholarship 2.0 post matric | post matric scholarship mp obc | mp post matric scholarship | mp scholarship post matric last date | mp scholarship portal post matric | Scholarship Portal MP Awas Yojana | MP Scholarship Portal 2022 | MP Scholarship list

मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से छात्रवृत्ति को लेकर विद्यार्थी परेशान नजर आ रहे हैं l ऐसे में उनकी परेशानी को दूर करना हमारी जिम्मेदार है l कक्षा 1 से लेकर 10 OR कक्षा बारहवीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सरकार के द्वारा प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है l वही कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप दी जाती है l लेकिन बीते कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि ओबीसी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप लेने में परेशानियां आ रही है l

MP scholarship Portal 2.0 OBC

अन्य पिछड़ा वर्ग का जो विभाग है उस विभाग में सरकार के द्वारा ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप की राशि नहीं पहुंचाई जा रही थी l इन्हीं सब चीजों पर कार्यवाही होने के बाद नतीजा यह निकला कि आगामी वर्ष के लिए जितने भी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किए जाएंगे उनका आवेदन MP scholarship Portal 2.0 पर स्वीकार नहीं किया जाएगा l बल्कि नए पोर्टल पर MP scholarship Portal 2.0 OBC के कार्य किए जाएंगे l

MP scholarship post matric

तो दोस्तों अगर आप भी मध्य प्रदेश के निवासी हैं और OBC कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं, तो आपको MP scholarship Portal 2.0 OBC के बारे में जानकारी होना जरूरी है l आज के कार्यक्रम में हम आपको MP scholarship post matric की तमाम जानकारी देंगे l साथ ही आपको बताया जाएगा कि आखिर mp scholarship 2.0 post matric फॉर्म भरना बंद क्यों हो गए थे, यदि आपने भी आवेदन किया है MP scholarship Portal 2.0 OBC के लिए तो बने रहिए हमारे साथ l

MPTAAS Scholarship : Full Details 2022

MP Scholarship Kab Aayegi 2022

MPTAAS Scholarship Helpline Number 

Mptaas Portal Scholarship 2022 Last Date

CBSE marksheet correction process

MP Board duplicate marksheet

मार्कशीट में संशोधन कैसे करवाएं

MP Board Marksheet Correction Process In Hindi

MP scholarship Portal 2.0 OBC

MP scholarship Portal 2.0 OBC overview

TopicMP scholarship Portal 2.0 OBC
OrganizationGovt. of Madhya Pradesh
Article type“Scholarship”
Scholarship typePost matric
Institute typeCollege or University
Apply modeOnline
Application typeFresh
Required cocumentsPlease read article carefully
StatusAdmitted in any University or College
Official websiteMP Scholarship 2.0
MP scholarship Portal 2.0 OBC

post matric scholarship mp obc

ऐसी विद्यार्थी जो कक्षा 11 वीं या 12 वीं में पढ़ाई कर रहे हैं या इस वर्ष कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिए हैं, तो उन्हें post matric scholarship mp obc के लिए जरूर आवेदन करना चाहिए l दोस्तों छात्रवृत्ति विद्यार्थी का अधिकार होता है, जो कि हर विद्यार्थी को नहीं दी जाती l सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता हेतु विद्यार्थियों को पढ़ाई की सहूलियत के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है l आइए जानते हैं post matric scholarship mp obc benefits

MP scholarship Portal 2.0 OBC
MP scholarship Portal 2.0 OBC

MP scholarship Portal 2.0 OBC benefits

दोस्तों वैसे तो छात्रवृत्ति विद्यार्थियों की शिक्षा और सुविधा के लिए होती है लेकिन इसके और भी कई लाभ हैं, जो कि विशेष रूप से मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों को मिलता है l आइए जानते हैं क्या है MP scholarship Portal 2.0 OBC benefits

  1. इस स्कॉलरशिप के द्वारा आप अपने संस्था की फीस माफ करा सकते हैं
  2. इस स्कॉलरशिप का उपयोग आप स्टेशनरी अथवा इंस्ट्रूमेंट वगैरह खरीदने में कर सकते हैं
  3. इस स्कॉलरशिप को कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जमा कर आप निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं
  4. MP scholarship Portal 2.0 OBC कैटेगरी का प्रत्येक विद्यार्थी जो की पात्रता रखता है, आवेदन कर सकता है

नहीं देनी होगी कॉलेज की फीस

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि Madhya Pradesh में यदि आप किसी काॅलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं और यदि आप OBC, SC,ST वर्ग के अतंर्गत आते हैं तो ऐसे में इंजीनियरिंग करने के लिए सरकार आपको लगभग 28 हजार रूप्ये scholarship सालाना देती है इसी के चलते काॅलेज में ज्यादातर यह देखने को मिलता है कि students की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण काॅलेज वाले उसका Admission Scholarship के आधार पर कर देते है।

मतलब कि अब उसे शिक्षण शुल्क (Tuition Fees) देने की जरूरत नहीं है जब उसकी scholarship आएगी तो काॅलेज वाले उसी scholarship को फीस के रूप में रख लेंगे। इसी Policy के तहत कई छात्र-छात्राओं ने काॅलेज में B.Tech course के लिए एडमिशन करा लिया और अब जब उन्हें scholarship का फाॅर्म भरना है तो पोर्टल काम ही नहीं कर रहा है। और छात्र-छात्राओं को टेंशन हो रही है कि कहीं काॅलेज की फीस अब उन्हीं के जेब से न ली जाए। 

MP scholarship Portal 2.0 OBC required documents

  1. Aadhaar card
  2. Bank passbook
  3. Admission slip
  4. Mobile Number
  5. e mail id
  6. Domicile certificate
  7. Samagra ID
  8. Income certificate
  9. Caste certificate
  10. etc…

MP scholarship Portal 2.0 OBC defects

एक आंकड़े के अनुसार वर्ष 2019-20 में लगभग 26,402 विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति नहीं दी गई थी। और वर्ष 2020-21 की बात करें तो लगभग 3,87,124 विद्यार्थियों को इसका लाभ नहीं मिला। जिसे पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने भी स्वीकार किया है।विभाग के अनुसार वर्ष 2020-21 में 4,85,708 विद्यार्थियों के लिए 515 करोड 13 लाख से अधिक की राशि की मंजूरी की गई थी जिनमें से साढ़े तीन लाख विद्यार्थियों को वजीफा दिया गया और बाकी के 137,867 अभी भी लाइन में लगे हुए हैं।

MP scholarship Portal 2.0 OBC apply online

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बता दिया है कि आखिर MP scholarship Portal 2.0 वर्क क्यों नहीं कर रहा l अब आइए जानते हैं कि इसका हल क्या निकला और किस प्रकार नए सत्र के विद्यार्थी MP scholarship Portal 2.0 OBC के लिए आवेदन कर सकते हैं l दोस्तों पहले तो आपको यह बता देना चाहते हैं अब से जितने भी Fresh application form भरना शुरू होंगे वह MPTAAS Portal पर रजिस्टर किए जाएंगे l

जिसकी अधिक जानकारी के लिए आप लिंक पर क्लिक कर सकते हैं l दोस्तों MP scholarship Portal 2.0 OBC apply online कैसे करना है, MP scholarship Portal 2.0 OBC payment status check कैसे करना है और other process क्या है, इन सब के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें l

MP scholarship for OBC Apply Here

Conclusion

उम्मीद करते हैं दोस्तों की आपको समझ आ चुका होगा कि MP scholarship Portal 2.0 OBC application form कैसे भरे जाएंगे l साथ ही हमने आपको वजह भी बता दी, उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ चुके होंगे कि MP scholarship Portal 2.0 OBC apply online कैसे करना है, यदि स्कॉलरशिप के रिकॉर्डिंग कोई परेशानी आए तो कमेंट करें l

FAQs – MP scholarship Portal 2.0 OBC

MP scholarship portal 2.0 काम क्यों नहीं कर रहा है

दोस्तों इस बारे में विस्तार से जानने के लिए {MP scholarship 2022 details} पर क्लिक करें l

2nd year के विधार्थी अपना Application form renew कैसे कराएँगे

दोस्तों जितने भी Application form renew करना है तो इसके लिए विधार्थियों को MP scholarship portal 2.0 पर ही आवेदन करना होगा l

क्या हमें आवेदन को संस्था में भी जमा करना होगा

जी हाँ ! जब आप scholarship के लिए आवेदन कर देंगे तो आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ के साथ Application form को भी संस्था में जमा करना होगा, संस्था से Verification process होने के बाद आपको scholarship दी जाएगी l

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment