Pocket Money

अगर आप इस page पर विजिट किये हैं तो मुमकिन है कि आप एक student हैं और आपको कहीं न कहीं Pocket Money की ज़रुरत पड़ती होगी l Student life एक ऐसी जिंदगी होती है कि जिसमें student के पास पॉकेट मनी का तो एक ही जरिया होता है, लेकिन उसके उपयोग हर जगह होते हैं l

एक Pocket Money से :

  • Student Books खरीदता है
  • Student instrument खरीदता है
  • दिनचर्या में होने वाले खर्च को Manage करता है
  • दोस्तों के साथ घूमने फिरने में भी खर्च करता है

दोस्तों अगर आप भी एक ऐसा जरिया तलाश कर रहे हैं जहां आपको मात्र कुछ समय देकर पॉकेट मनी जितना पैसा मिले, तो आप सही जगह आए हैं l हम आपको एक ऐसे काम पर लगाएंगे जो बेहद सरल और tricky वर्क है l इस काम को करने के लिए ना आपको experience की जरूरत है और ना ही पैसे देकर training लेने की l काम को किस प्रकार करना है, इसकी ट्रेनिंग आपको मुफ्त दी जाएगी l

Pocket Money work के लिए आवश्यकता

दोस्तों अगर आप हमारे साथ काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास

  1. मोबाइल होना चाहिए
  2. दिन में 1 से 2 घंटे का समय या Minimum 1 घंटे का समय
  3. 300MB Internet
  4. और हर रोज काम की अपडेट देने के लिए जागरूकता होनी चाहिए l

Pocket Money work से कितने कमा सकते हैं 1 दिन के

दोस्तों अगर आप अपनी स्कूल लाइफ या कॉलेज लाइफ में ही पैसे कमाने की शुरुआत कर देते हैं, तो आपकी जॉब लगे या ना लगे आप स्वयं ही ऐसे संसाधनों को अपना पाएंगे कि जिससे आपकी passive income generate होना शुरू हो जाएगी l Pocket Money work एक ऐसा काम है कि जिसमें आप दिन के केवल 1 से 2 घंटे निकाल कर (किसी भी समय अर्थात दिन-रात, शाम या सुबह) इस काम को अंजाम दे सकते हैं l

1 दिन में आप कितने पैसे कमा सकते हैं, यह आपके दिए गए वक्त और काम के बेहतर होने पर निर्भर करता है l एक स्टूडेंट 1 दिन का Average 150-₹250 तक कमा सकता है l

Terms & Conditions

  • Pocket Money work केवल उन्हीं विद्यार्थियों के लिए है जो अपनी पढ़ाई के साथ साथ कुछ पैसे कमाना चाहते हैं
  • Pocket Money work आप दिन के किसी भी समय में कर सकते हैं
  • यदि आपके बीच में exams होने लगे, तो आपको exams के लिए भरपूर छुट्टियां दी जाएंगी l क्योंकि हमारे लिए विद्यार्थियों की विद्या जरूरी है
  • यदि किसी विद्यार्थी को कुछ किताबें खरीदना हो और इसके लिए उसके पास पैसे ना हो, तो इसके लिए भी हम उसकी पूरी सहायता करेंगे
  • Pocket Money work के चलते आपको अपनी पढ़ाई जारी रखना है, यदि आप अपनी पढ़ाई छोड़ कर PMW में लग जाते हैं, तो आप से ही यह काम छीन लिया जाएगा,
  • यह काम केवल पढ़ाकू विद्यार्थियों के लिए है और उन्हें की दृष्टि से हमने PMW की शुरुआत की है

काम की शुरुआत कैसे करें

दोस्तों Pocket Money work शुरू करने के लिए पहले आपको हमें अपने बारे में बताना होगा जैसे :

  1. अपना नाम
  2. पता
  3. मोबाइल/व्हाट्सएप + ईमेल आईडी
  4. आप क्या करते हैं
  5. यदि आप स्टूडेंट है तो किस फील्ड में पढ़ाई कर रहे हैं
  6. आपको PMW की आवश्यकता क्यों है

Pocket Money work training details

दोस्तों बात करें ट्रेनिंग की तो, इस काम को शुरू करने के लिए बस एक विद्यार्थी के पास मोबाइल होना चाहिए l काम को किस तरह करना है और किस प्रकार उसमें अपडेट करना है, इन सभी की ट्रेनिंग मात्र 3 दिनों में दे दी जाएगी जो कि बिल्कुल निशुल्क होगी l

Pocket Money work के पैसे कैसे मिलेंगे

दोस्तों जब आप इस काम को शुरू कर देंगे तो शुरुआती 2 दिनों में ही आपको पैसे मिलना शुरू हो जाएंगे l यदि आप काम को अच्छी तरह से करते हैं तो आपको weekly bases पर Bonus भी दिए जाएंगे l

Discipline की होगी जरूरत

वैसे तो आप सभी विद्यार्थी हैं मुझे बताने की जरूरत नहीं है कि डिसीप्लिन का मतलब क्या होता है l दरअसल हमारी टीम में ना कोई Boss है और ना कोई नौकर l हमारे कार्य का उद्देश्य है कि एक के साथ दो और दो के साथ 11 हो कामयाब l इसी उद्देश्य से हमने इस PMW की शुरुआत की है, जिसमे आपको न किसी को Boss कहने की ज़रुरत होगी और न ही Sir!

हमारी टीम में सभी लोग मिलजुल कर काम करते हैं और एक दूसरे को भाई बुलाकर कार्य करते हैं l यदि आपके अंदर Discipline, communication skills अच्छा रहा, तो जल्दी आप अपनी लाइफ में आगे बढ़ जाएंगे और इसमें आप PMW के साथ और लोगों को जोड़ेंगे l

PMW शुरू करने के लिए ऐसे करें contact

दोस्तों सारी महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने के बाद यदि आप PMW शुरू करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए contact details से हमें डायरेक्ट कांटेक्ट करें l ध्यान रहे कि आपको ऊपर बताए गए सभी चीजों का विवरण हमें निम्न ईमेल आईडी पर भेजना है l

E Mail ID : freedoubtclear@gmail.com