Rail Kaushal Vikas Yojana 2025 apply online : रेलवे में जॉब चाहते हैं तो अभी करो आवेदन, फ्री ट्रेनिंग सहित कई फायदे | Rail Kaushal Vikas Yojana benefits | Rail Kaushal Vikas Yojana के लिए पात्रता | placement support या job opportunity
Rail Kaushal Vikas Yojana भारत सरकार की एक योजना है जिसमें दसवीं पास विद्यार्थी को बिल्कुल फ्री में technical training मिलती है ताकि वह technical field में अपना career बना सके। रेलवे मिनिस्ट्री इस प्लान को चलाती है। यह योजना उन students के लिए best choice है जो skills सीख कर जॉब या अपना काम स्टार्ट करना चाहते हैं।
Rail Kaushal Vikas Yojana 2025 apply online
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि रेल कौशल विकास योजना क्या है | इसका उद्देश्य | पात्रता | इसमें रजिस्टर कैसे कर सकते हैं और आवश्यक डॉक्यूमेंट आदि l Rail Kaushal Vikas Yojana भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसमें देश के युवकों को modern technical और vocational स्किल्स सिखाई जाती है ।
इस योजना के तहत रेल मिनिस्टर दसवीं पास कैंडिडेट्स को बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट ट्रेनिंग देती है ताकि वह अपने करियर को टेक्निकल फील्ड में स्ट्रांग बना सके। अगर आप टेक्निकल सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं और जीरो फीस में quality ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो यह योजना आपके लिए एक गोल्डन Opportunity है।
इस योजना का उद्देश्य क्या है
इस योजना का उद्देश्य देश के युवाओं को टेक्निकल स्किल्स सीखना है। इसके तहत युवाओं को कई तरह के टेक्निकल वर्क में फ्री ट्रेनिंग दी जाती है। सरकार युवकों को उनकी पसंद के क्षेत्र जैसे वेल्डिंग, मशीन ऑपरेशन, फिटिंग, टेलरिंग आदि में काम करने के लिए तैयार करती है। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वे अपना खुद का काम शुरू कर सकते हैं या किसी अच्छी कंपनी में नौकरी ले हैं।
- कोर्ट में नौकरी के लिए Best skill
- India Post GDS Bharti kyu nahi hoti
- Kya Graduation ke sath Sarkari naukri kar sakte hain?
Rail Kaushal Vikas Yojana की विशेषताएं
फ्री स्किल ट्रेनिंग | स्टूडेंट को बिना किसी फीस के टेक्निकल स्किल्स सिखाई जाती है। |
प्रमाण पत्र | ट्रेनिंग पूरी करने के बाद रेलवे की ओर से एक प्रमाण पत्र जारी किया जाता है जिससे नौकरी पाने में आसानी होती है। |
इंडस्ट्री रेडी स्किल | युवकों को उनकी जरूरत के अनुसार ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वह जॉब मार्केट के लिए पूरी तरह तैयार हो। |
रोजगार और व्यवसाय का मौका | ट्रेनिंग के बाद युवा चाहे तो नौकरी कर सकते हैं या अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। |
समान अवसर | इस योजना का लाभ पुरुष और महिला दोनों को बिना किसी भेदभाव के मिलता है। |
Rail Kaushal Vikas Yojana के लिए पात्रता
अगर आप प्रधानमंत्री Rail Kaushal Vikas Yojana में आवेदन करना चाहते हैं तो इन शर्तों को पूरा करना जरूरी है –
- आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक ने कम से कम दसवीं कक्षा पास की होना चाहिए।
- जिन युवाओं ने पढ़ाई अधूरी छोड़ दी है वह भी इस योजना के तहत ट्रेनिंग ले सकते हैं
आवेदन करने के लिए जरूरी Documents
- पहचान पत्र (आधार कार्ड , वोटर आईडी आदि )
- दसवीं की मार्कशीट या प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
Rail Kaushal Vikas Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया
दोस्तों अगर आप Rail Kaushal Vikas Yojana का लाभ लेना चाहते हैं और इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इन स्टेप्स का फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको Rail Kaushal Vikas Yojana के ऑफिशियल वेबसाइट www.railkvy.indianrailways.gov.in पर जाना होगा।
- यहाँ होम पेज पर apply या आवेदन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी पसंदीदा ट्रेनिंग ट्रेड और कोर्स चुने।
- इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
- डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और कुछ दिनों बाद आपको फ्री ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर मिल जाएगा।
आवेदन करने की Last Date क्या है
आवेदन की अंतिम तिथि अलग बैच लांच होने पर निर्भर है, इसके लिए आप अधिकारिक अधिसूचना पढ़ें l
Rail Kaushal Vikas Yojana Selection Process
Rail Kaushal Vikas Yojana में अभी तक सिलेक्शन पूरी तरह मेरिट के आधार पर किया जाता है। सिलेक्शन प्रोसेस में आवेदकों के दसवीं कक्षा के परसेंटेज देखे जाते हैं। यदि किसी का रिजल्ट CGPA में है तो उसे पहले परसेंटेज में कन्वर्ट किया जाता है। परसेंटेज में बदलने के लिए CGPA को 9.5 से गुना किया जाता है। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और चयनित उम्मीदवार को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है।
Rail Kaushal Vikas Yojana के फायदे
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसमें बहुत सारे बेनिफिट मिलने वाले हैं-
- आपको बिल्कुल फ्री में high quality टेक्निकल ट्रेनिंग दी जाएगी।
- इसमें आपको इंडस्ट्री के अनुसार प्रैक्टिकल स्किल्स सिखाया जाएगा।
- आप आप इसके जरिए खुद का बिजनेस शुरू करने या नौकरी पाने का मौका ले सकते हैं।
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
List of Trade Courses
- AC Mechanic
- Carpenter
- CNSS (Communication Network & Surveillance System)
- Computer Basics
- Concreting
- Instrument Mechanic (Electrical & Electronics)
- Machinist
- Refrigeration & AC
- Technician Mechatronics
- Electrical
- Electronics & Instrumentation
- Fitters
- Track Laying
- Welding
- Bar Bending and Basics of IT
- S & T (Signal and Telecommunication)
Conclusion
Rail Kaushal Vikas Yojana युवकों के लिए एक बेहतरीन मौका है जहां उन्हें बिल्कुल फ्री में quality टेक्निकल ट्रेनिंग मिलती है यह योजना न केवल उन्हें इंडस्ट्री रेडी बनाती है बल्कि उनके रोजगार और सेल्फ एंप्लॉयमेंट के रास्ते भी दिखाती है।
ट्रेनिंग पूरी करने के बाद क्या Certificate मिलेगा?
दोस्तों अगर आप रेल कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग लेते हैं तो आपको एक Certificate मिलेगा। यह Certificate रेलवे मिनिस्ट्री की ओर से ऑफिशियल स्किल के प्रूफ के लिए दिया जाता है।
Placement support या Job opportunity?
इस योजना के तहत direct placement या job का वादा नहीं है लेकिन सर्टिफिकेट और ट्रेनिंग स्किल्स से नौकरी पाने की संभावना बढ़ जाती है।
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |