RGPV Ordinance PDF Download | ये है सभी कायदे कानून, सभी कॉलेज में लागू 5+1 Rule

RGPV Ordinance PDF Download | ये है सभी कायदे कानून, सभी कॉलेज में लागू 5+1 Rule | इन विधार्थियों को नहीं मिलेगी degree | CGPA – SGPA formula Assignment, Quiz & Credits | End Semester Examination

कॉलेज तक पहुंच तो जाते हैं लेकिन शैक्षिक नियम कानून की जानकारी न होने से अगले 4 साल की पढ़ाई, परीक्षा, और फैल होने संबंधित जानकारी न होने के कारण बाद में बहुत पछतावा होता है, विशेष रूप से ऐसा उन लोगों के साथ होता है जो केवल ग्रेजुएशन मात्र के लिए इंजीनियरिंग करते हैं, तो अगर आप ने भी रख दिया कॉलेज की दहलीज पे कदम तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है।

RGPV Ordinance PDF Download

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे RGPV यूनिवर्सिटी के सभी टर्म्स एंड कंडीशंस। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए अध्यादेश और इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे एग्जाम पैटर्न, उपस्थिति विवरण, UFM, Backlog, Year back, 5+1 rules इत्यादि शैक्षिक से जुड़े मुख्य बिंदुओं को आसान भाषा में समझते हैं।

RGPV Ordinance PDF link overview

TopicRGPV Ordinance PDF Download
OrganizationRajiv Gandhi Proudyogiki Vishwavidyalaya, Bhopal
Academic year 2025-26
Candidate BTech Aspirant
Article type University rules
Document Ordinance (soft copy)
Official website www.rgpv.ac.in
RGPV Ordinance PDF Download
RGPV Ordinance PDF Download

RGPV Ordinance में क्या क्या शामिल है

  1. ग्रेड सिस्टम
  2. CGPA – SGPA formula
  3. Passing Marks
  4. Assignment, Quiz & Credits
  5. Mid semester Test
  6. End Semester Examination
  7. Projects
  8. Internships
  9. MOOC
  10. Merit list

College Mid semester Test

Ordinance में आपको कॉलेज द्वारा कंडक्ट कराया जाने वाला mid semester का भी ज़िक्र देखने को मिलता है, जिससे स्पष्ट होता है कि प्रत्येक विधार्थी के लिए मिड सेमेस्टर में अच्छा स्कोर करना कितना महत्वपूर्ण है l

Assignment, Quiz & Credits

कॉलेज में विषयानुसार जो असाइनमेंट दिए जाते हैं, और इसके ग्रेड से सम्बंधित बातें आपको आर्डिनेंस में देखने को मिलेंगी l

Minor – Major Projects

कॉलेज के 3rd year & 4th year में आपको माइनर प्रोजेक्ट और मेजर प्रोजेक्ट का ज़िम्मा दे दिया जाता है l आपको बता दें कि minor project सामान्यत: थेरिटीकल (जो कि 6th semester examination में viva के रूप में exam होता है और mejor project कॉलेज के 8th semester में कराया जाता है जो कि प्रैक्टिकल ही होता है l

नोट : दोनों ही प्रोजेक्ट्स में आपको फैकल्टी का पूरा गाइडेंस दिया जाता है l

Internships Program

प्रत्येक BTech स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप की पूरी आज़ादी होती है जिसे वो कॉलेज के फाइनल इयर में कर सकता है और इसके लिए उसे क्रेडिट भी दिए जाते हैं l

RGPV Ordinance PDF Download kaise kare

राजीव गाँधी प्रधोयोगिकी विश्वविद्यालय का अध्यादेश मध्य प्रदेश में जितने भी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं उसके अंतर्गत सभी फैकल्टी, स्टाफ, विभागाध्यक्ष और विधार्थियों को पढना चाहिए l इसे डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है l

RGPV Official websiteClick Here
Download OrdinanceClick Here

इन विधार्थियों को नहीं मिलेगी degree

RGPV ने अपने अध्यादेश में साफ़ लिखा है कि जो भी विधार्थी फाइनल इयर तक परीक्षा देते हैं और एवरेज (overall) CGPA उनका 5 से कम होता है तो उन्हें degree नहीं दी जाएगी l इसके लिए वह दोबारा किसी परीक्षा में भाग लें और अपने मार्क्स को improve करें, तत्पश्चात वो degree के हकदार होंगे l

क्या है 5+1 Rule

स्कूल में जब कोई विधार्थी फ़ैल हो जाता है तो वह पूरक परीक्षा देकर अगली क्लास में प्रमोट हो जाता है l लेकिन कॉलेज में सिस्टम थोडा अलग होता है l यदि कोई विधार्थी 5 subjects के किसी 2,3 विषय में फ़ैल हो जाता है (theory+practical) को मिलाकर, तो वह अगले सेमेस्टर के साथ ही इन 2,3 विषयों का पेपर देगा और उसमे पास होने लायक मार्क्स करना होगा, फ़ैल होने पर विधार्थी को लगभग 4 attempt दिए जाते हैं, यदि इसके बाद भी विधार्थी फ़ैल होता है तो वह अगले सेमेस्टर में प्रमोट नहीं होगा l

5+1 Rule यही है जिसके अनुसार यदि कोई विधार्थी 1st year के कुल 20 विषय (10 प्रैक्टिकल : 10 थ्योरी) में से अगर किन्ही 5 विषय में फ़ैल हो जाता है तो भी उसे अगले सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया जाएगा, लेकिन जो भी विधार्थी इन 20 विषयों में से किन्ही 6 विषय में फ़ैल होता है (ख्वाह एक विषय practical ही क्यों न हो) उसे अगली क्लास/सेमेस्टर में प्रमोट नहीं किया जाता l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment