Simple student vs Fation wala : ये 5 चीज़ें हर विधार्थी को पहनना चाहिए | एक स्टूडेंट का होना चाहिए ऐसा रहन-सहन | फैशन वाला स्टूडेंट
दोस्तों स्टडी लाइफ में विधार्थी दो तरह के होते हैं एक वह जो पढाई के अलावा फैशन में रहते और दुसरे वह जिन्हें फैशन से कोई फर्क नहीं पड़ता बस वह अपनी पढाई में लगे रहते हैं l इसी बात को आज हम पेश करने जा रहे हैं और बताएँगे कि कैसे आप अपनी पढाई को बिना इन सबके भी बेहतर कर सकते हैं और एक अच्छे माहोल में रहकर अपना करियर उज्जवल बना सकते हैं l
Simple student vs Fation wala
दोस्तों फैशन की बात की जाए तो ये किसी भी विधार्थी के लिए बिलकुल भी ज़रूरी नहीं है, हाँ लेकिन एक विधार्थी को अपना रहन-सहन ऐसा ज़रूर रखना चाहिए जिससे कि सामने वाला समझ जाए कि ये एक स्टूडेंट है और पढ़ा लिखा है, वरना तो कुछ लोग फैशन के इस दौर में ऐसे ऐसे आभूषण और वियर करते हैं जिन्हें देखकर लोग चपरी समझ लेते हैं l
एक स्टूडेंट का होना चाहिए ऐसा रहन-सहन
दोस्तों एक स्टूडेंट को चाहिए कि वह पढाई के अलावा खुद पर भी काम करे और ऐसे कपडे पहने जिससे कि उसे देखकर लोग पॉजिटिव फील करें l आइये जानते है कि एक सिंपल स्टूडेंट्स को कैसे कैसे चीज़ें पहनना चाहिए :
- सिंपल/प्लेन शर्ट
- जीन्स/trausar पेंट
- घडी
- पेन शर्ट पॉकेट में
- चश्मा
फैशन वाला स्टूडेंट
दोस्तों जो विधार्थी बहुत ज्यादा फैशन में रहता है तो उसका फोकस फिर कहीं और हो जाता है क्योंकि अधिक फैशन से वह ज्यादा खूबसूरत हो जाता है जिस कारण उसे कई लोग attract करने की कोशिश करते हैं और फिर वो पढाई से मन हटाकर कही और ही ध्यान देने लगता है l
MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |