TFW Scheme kya hai in Madhya Pradesh | Scholarship milegi ya nahi | फ्री में करें कॉलेज की पढाई, नहीं भरना होगा फॉर्म | मध्य प्रदेश में TFW क्या है?
विद्यार्थी जीवन में जिन विद्यार्थियों की फाइनेंसियल कंडीशन सही नहीं होती उन्हें हर एक आर्थिक मामले में सोचना पड़ता है l कई बार उच्च शिक्षा के लिए भी ऐसा लगने लगता है कि आगे पढ़ाई करना चाहिए या नहीं, या फिर इंटरनेट पर यह खोजने में लगे रहते हैं कि किन तरीकों से हम निशुल्क ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं, तो अगर आप भी ऐसा कुछ सर्च करते हैं और वाकई में इसके हकदार है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े l
TFW Scheme kya hai in Madhya Pradesh
आज के आर्टिकल में हम आपको टीएफडब्ल्यू स्कीम के बारे में बताएंगे l TFW Scheme kya hai in Madhya Pradesh l TFW Scholarship milegi ya nahi .. दोस्तों TFW Scheme जिसका फुल फॉर्म Tuition Fee Waver है l यह एक गवर्नमेंट की तरफ से योजना है जिसके तहत ऐसे विद्यार्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय निर्धारित पैमाने के दरे में आती है तो उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाता है l इस योजना के तहत विद्यार्थी के संस्था की फीस माफ कर दी जाती है, l इस स्कीम के तहत एडमिशन लेने पर विद्यार्थियों को आने वाली समस्याएं और होने वाले फायदे के बारे में भी जान लेना चाहिए l
मध्य प्रदेश में TFW क्या है?
दोस्तों अभी कॉलेज में एडमिशन लेने का सीजन चल रहा है l आपको बता दे कि यह योजना विशेष रूप से कॉलेज के विद्यार्थियों जो की BTech/BE जैसे कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं उनके लिए है और इसके तहत मध्य प्रदेश शासन के तरफ से एलिजिबल विद्यार्थियों की कॉलेज की पूरी की पूरी ट्यूशन फीस माफ कर दी जाती है l बहुत से विद्यार्थियों को लगता है कि इसके लिए उन्हें अलग से कोई फॉर्म भरना होगा तो ऐसा नहीं है, केवल आपको TFW सीट का चयन करना है l
TFW Yojana kya hai in MP overview
Topic | TFW Scheme kya hai in Madhya Pradesh |
Organization | MP DTE |
Session | 2025-26 |
Article type | College admission |
Counselling | MP DTE counselling |
Scheme | TFW (Tuition Fee Waver) Scheme |
Apply mode | Online |
Eligibility | Mentioned in Below |
Seats | 5% of Total seats |
Home Page | www.touseefacademy.com |
TFW का फायदा किन्हें मिलेगा
दोस्तों TFW scheme का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थियों का निम्न शर्तों का पूरा होना जरूरी है l
- जिनके परिवार की आय ₹800,000 सालाना से कम है
- जिनकी JEE Mains में रैंक उच्च (150000<) है
- जो लोग स्कॉलरशिप प्राप्त नहीं करना चाहते
- जो MP DTE Counselling में भाग लेते हैं
TFW Scheme apply kaise kare
सुनिश्चित करें कि इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको किसी भी पोर्टल में आवेदन करने अथवा किसी भी तरह का ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है l जब आप काउंसलिंग में भाग लेते हैं तो उसमें आपको केवल TFW seat का चयन करना है l यदि आप उसे सीट के लिए पात्र होंगे तो आप TFW स्कीम के अंतर्गत कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर पाएंगे, अन्यथा आप सामान्य सीट में ही आवंटित किए जाएंगे l
TFW योजना वालों को स्कॉलरशिप मिलेगी या नहीं
एक बहुत बड़ा डाउट विद्यार्थियों के मन में आता है कि अगर उनका TFW योजना के तहत एडमिशन होता है तो क्या वह स्कॉलरशिप फॉर्म भर सकेंगे या नहीं और उन्हें किसी भी प्रकार का स्कॉलरशिप लाभ मिलेगा या नहीं तो आपको बता दें कि जिनकी विद्यार्थियों का TFW स्कीम के तहत एडमिशन होता है तो उनकी फीस माफ कर दी जाती है, इसलिए TFW योजना के लाभार्थियों को स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की पात्रता प्राप्त नहीं है l
क्या पूरी फीस होगी माफ!
दोस्तों आपको एक बात ध्यान में रखना है कि इस स्कीम के लाभार्थियों की केवल और केवल संस्था की ट्यूशन फीस माफ की जाएगी l इसके अलावा संस्था में आयोजित होने वाली परीक्षा और अन्य एक्टिविटी के लिए विद्यार्थियों को अपने पास से शुक्ल का भुगतान करना होगा l
TFW Seat vs Normal seat
दोस्तों TFW योजना का लाभ उठाने से पहले आपको टीएफडब्ल्यू योजना के तहत सीट और अन्य सीट की तुलना जरूर कर लेना चाहिए l क्योंकि दोस्तों इस योजना के तहत केवल पांच प्रतिशत सीट ही रिजर्व होती है जिसमें कंपटीशन बहुत अधिक होता है l इस स्कीम के तहत आरक्षित सीट केवल और केवल उन्हीं को दी जाएगी जिनकी JEE Mains में रैंक बहुत उच्च होगी, और यदि कॉलेज प्राइवेट है तो उसमें कंपटीशन कम देखने को मिलता है l
MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |