UP Board Marksheet Correction Status Check | Up board marksheet correction status check pdf online | यूपी बोर्ड अंकसूची संशोधन की स्थिति कैसे चेक करें
दोस्तों जब भी हम किसी दस्तावेज़ में सुधार करते हैं तो उसमे संशोधन होने अथवा अपडेट होने में कुछ दिनों का समय लगता है जैसे 2 दिन, 1 सप्ताह या एक महीने भी लग जाते हैं l प्रत्येक आवेदन की स्थति हम ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं l इसके अलावा यदि हम मार्कशीट करेक्शन के लिए आवेदन करते हैं तो उसकी स्थिति UP Board Marksheet Correction Status Check भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं l
UP Board Marksheet Correction Status Check
आज के इस आर्टिकल हम आपको बताएँगे कि UP Board Marksheet Correction Status Check कैसे करें l दोस्तों यदि आपने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं अथवा कक्षा 12वीं की अंकसूची में संशोधन के लिए आवेदन किया है और आपकी अंकसूची अभी तक घर नहीं आई तो इसे आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि आपके मार्कशीट की स्थिति क्या है l कभी-कबार अंकसूची में संशोधन के लिए काफी लम्बा समय लग जाता है जिस कारण विधार्थी और भी परेशान हो जाते हैं l जबकि उनके आवेदन में कोई गड़बड़ी नहीं होती, लेकिन उन्हें लगता है कि शायद उनके तरफ से कोई मिस्टेक है l
UP Board Marksheet Correction Status Check overview
Topic | UP Board Marksheet Correction status check |
Organization | माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज |
Board | UP Board |
Session | 2024 |
Article type | Correction Status |
Process | Online |
Document | Marksheet |
Class | 10th & 12th |
Fees | Mentioned in Below |
Official website | upmsp.edu.in |
यूपी बोर्ड अंकसूची संशोधन की स्थिति कैसे चेक करें
दोस्तों अंकसूची में संशोधन की स्थिति आप घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं वह भी अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर से l इसके लिए बस आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा l दोस्तों आप जब अंकसूची संशोधन के लिए आवेदन करते हैं तो कोशिश करे कि उसके 10 दिन बाद स्टेटस चेक करें क्योंकि तुरंत ही आपके आवेदन को approve नहीं किया जाता बल्कि इसमें काफी समय भी लग जाता है l यदि आप अपनी अंकसूची में संशोधन कराना चाहते हैं तो हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l
UP Board Marksheet Correction Status Check kaise kare
दोस्तों UP Board Marksheet Correction Status Check | यूपी बोर्ड अंकसूची संशोधन की स्थिति कैसे चेक करें इसकी प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसे आप अपने मोबाइल में भी पूर्ण कर सकते हैं l नीचे हमने यूपी बोर्ड अंकसूची संशोधन की स्थिति कैसे चेक करें,, इसकी स्टेप्स बताई है कृपया फॉलो करें :
- दोस्तों UP Board Marksheet Correction Status Check kaise kare इसके लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाए
- उसके बाद पेज नीचे ले जाये
- जनहित गारंटी सेवा के आप्शन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने विभिन्न सेवाओं की लिस्ट खुल जाएगी
- Click Here to Login पर क्लिक करें
- अब अपना यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ साथ सुरक्षा कोड नीचे दिया गया है उसे भरें
- इसके बाद Login पर क्लिक करें
- सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद पेज नीचे ले जाए
- अब आपके सामने आवेदन की स्थिति चेक करने वाला बॉक्स मिलेगा
- इसमें आपको सेवा आवेदन संख्या डालना है
- अब आपको आवेदन पर की जाने वाली कार्यवाही की स्थिति देखे पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने अंकसूची में संशोधन की स्थिति क्या है/क्या चल रही है वह खुल जाएगी जिसमे आपको दिखाया जाएगा कि आपके मार्कशीट के लिए कब आवेदन हुआ, मार्कशीट प्रिंट हुई या नहीं, मार्कशीट आपको कैसे मिलेगी l
तो दोस्तों इस प्रकार आप घर बैठे अपने यूपी बोर्ड अंकसूची में संशोधन की स्थिति / UP Board Marksheet Correction Status Check ऑनलाइन कर सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से अपनी मार्कशीट को ट्रैक कर पाएंगे और बिना परेशानी के अपने नई मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगगे l यदि आपको मार्कशीट करेक्शन से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो कमेन्ट करें l
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Dasvin ke bare mein puchna tha