आईआईटी में अब ऐसे ले सकते हैं प्रवेश, जानिए पात्रता और आवेदन का तरीका

आईआईटी में अब ऐसे ले सकते हैं प्रवेश, जानिए पात्रता और आवेदन का तरीका | कैसे करें तैयारी आईआईटी की | आईआईटी में कैसे मिलता है एडमिशन | सभी आईआईटी कॉलेज होते हैं बेहतर

दोस्तों आईआईटी जैसे कॉलेज में जाने का सपना किस विद्यार्थी का नहीं होता, हर विद्यार्थी जोकि इंजीनियरिंग करना चाहता है वह यही चाहता है कि उसका एडमिशन आयआयटी में जैसे तैसे हो ही जाए और इसके लिए लगातार वह 2 साल की Preparation भी करता है, इसके बावजूद कुछ ही लोगों का सिलेक्शन आईआईटी में होता है l आईआईटी क्या है इसके बारे में मुझे बताने की आवश्यकता नहीं है यह तो आप मुझसे बेहतर जानते हैं, लेकिन आईआईटी में प्रवेश लेने की प्रक्रिया, यह जानने के लिए काफी विद्यार्थी भावुक होते हैं, तो आज हम इसी पर चर्चा करेंगे l

आईआईटी में अब ऐसे ले सकते हैं प्रवेश

दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि देश में दो सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा होती है l एक UPSC तो दूसरा JEE, इसमें से जो JEE एंट्रेंस एग्जाम है वह इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए ही लिया जाता है, यदि कोई JEE Qualify कर देता है तो उसे आसानी से बड़े-बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के मौके मिल जाते हैं l आपको बता दें कि JEE दो स्टेज पर दिया जाता है, JEE Main & JEE Advance … यदि कोई JEE Main qualify कर लेता है तो उसे छोटे-मोटे सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश मिल जाता है, लेकिन यदि कोई विद्यार्थी JEE Advance qualify कर ले तो उसे आईआईटी में एडमिशन मिल जाता है l

आईआईटी में अब ऐसे ले सकते हैं प्रवेश, जानिए पात्रता और आवेदन का तरीका
आईआईटी में अब ऐसे ले सकते हैं प्रवेश

कैसे करें तैयारी आईआईटी की

दोस्तों आईआईटी की तैयारी करने का मतलब है JEE Main & JEE Advance की तैयारी करना l और इसकी तैयारी आपको कक्षा 10वीं के बाद से ही शुरु कर देनी चाहिए l बता दें कि जो भी विद्यार्थी ईमानदारी से कक्षा ग्यारहवीं एवं कक्षा बारहवीं की NCERT Book पढ़ लेता है, तो उसके लिए जेईई मेन एग्जाम काफी आसान हो जाता है, हां लेकिन उसे जेईई एडवांस के लिए और भी गहराई से पढ़ाई करनी होती है l तो यदि आप भी आईआईटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आज से ही JEE Advance तैयारी करना शुरू कर दें l

आईआईटी में कैसे मिलता है एडमिशन

दोस्तों जब आप JEE Main & JEE Advance Qualify कर लेते हैं तो इसके बाद आपको आईआईटी में डायरेक्ट एडमिशन नहीं मिलता, बल्कि इसके लिए आपको एक बड़ी प्रोसीजर से गुजरना पड़ता है, जोकि है JoSSA Counselling … इसके बारे में आपने तो जरूर सुना होगा l दोस्तों JoSSA Counselling के माध्यम से ही आप देश के बड़े-बड़े आईआईटी कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं l बिना जोसा काउंसलिंग के आप आईआईटी में प्रवेश नहीं ले सकते l

सभी आईआईटी कॉलेज होते हैं बेहतर

दोस्तों आपको बता दें कि देश भर में जितने भी आयआयटी हैं सबकी अपनी अपनी विशेषताएं हैं l आप चाहे आईआईटी दिल्ली में जाएं, क्या आईआईटी मुंबई में l प्रत्येक आईआईटी की बात ही अलग होती है l काउंसलिंग के वक्त यह आप तय नहीं कर सकती कि आपका एडमिशन कहां होगा, बल्कि आपका एडमिशन आपके Percentile & Rank के आधार पर किया जाएगा और इसी आधार पर आपको प्रमुख आईआईटी में से किसी एक आईआईटी में एडमिशन दिया जाएगा l

MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment