Dhwani Vistarak Yantra ki Application in Hindi | अपने जिला के जिलाधीश महोदय को ध्वनि विस्तारक यंत्र पर रोक लगाने हेतु आवेदन पत्र लिखिए | ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए प्रार्थना पत्र
दोस्तों स्कूल में दो विषय में हमसे एप्लीकेशन लिखने को कहा जाता है और परीक्षा में ये एप्लीकेशन/आवेदन पत्र आना ही आना होता है इसमें कोई शक नहीं l यदि आप एक बोर्ड परीक्षार्थी हैं और इस साल बोर्ड परीक्षा देंगे तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें l यदि आपसे एप्लीकेशन/आवेदन पत्र लिखते नहीं बनता या फिर आप एक सही फॉर्मेट में आवेदन पत्र नहीं लिख पाते तो ये पोस्ट आपके बड़े काम की होने वाली है l
Dhwani Vistarak Yantra ki Application in Hindi
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Dhwani Vistarak Yantra ki Application in Hindi | अपने जिला के जिलाधीश महोदय को ध्वनि विस्तारक यंत्र पर रोक लगाने हेतु आवेदन पत्र लिखिए | ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें … तो अगर आप भी अपने बोर्ड परीक्षा में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तो हमने जिस फॉर्मेट में एप्लीकेशन लिखा है आप भी उसे अपनाएं l
ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए प्रार्थना पत्र overview
Topic | Dhwani Vistarak Yantra ki Application in Hindi |
Article type | Application |
Beneficiary | Board Exam Aspirant |
Type of Latter | Application |
Subject | अपने जिला के जिलाधीश महोदय को ध्वनि विस्तारक यंत्र पर रोक लगाने हेतु आवेदन पत्र लिखिए |
Language | Hindi |
अपने जिला के जिलाधीश महोदय को ध्वनि विस्तारक यंत्र पर रोक लगाने हेतु आवेदन पत्र लिखिए
Dhwani Vistarak Yantra ki Application in Hindi
सेवा में,
जिलाधीश महोदय
इंदौर (म.प्र.)
विषय: परीक्षा अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगाने बाबत!
महोदय,
सविनय निवेदन है कि इस समय कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का समय नजदीक है। ऐसी स्थिति में तेज आवाज में बजने वाले लाउड स्पीकर हमारी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। जिससे हमारा पढ़ना लिखना मुश्किल हो गया है और चित्त की एकाग्रता भंग हो रही है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि परीक्षा समाप्त होने तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगाने की कृपा करें।
दिनांक
भवदीय
राहुल कुमार
- aadhar card me date of birth kaise change kare
- Bina Pan card ke Bank Account kaise khole
- बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Dhwani Vistarak Yantra ki Application in Hindi | अपने जिला के जिलाधीश महोदय को ध्वनि विस्तारक यंत्र पर रोक लगाने हेतु आवेदन पत्र लिखिए | ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए प्रार्थना पत्र आप को कैसे लिखना है l उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपको आवेदन पत्र लिखने में काफी मदद करेगी l यदि इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव हो या कन्फ्यूजन हो तो कमेंट जरूर करें l
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |