MP Board result 2025 marks kaise badhaye : नंबर बढाने का मात्र एक उचित विकल्प, हर विषय के बढ़ेंगे मात्र 2000/- में | MP Board supplementary exam cancel
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा के परिणाम 6 May सुबह 10:00 बजे घोषित किया जा चुके हैं l इस बार के परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में 18% + सफल रहे आंकड़ो के अनुसार दोनों ही कक्षाओं में लगभग 76% विधार्थी उत्तीर्ण हुए हैं l जिसे लेकर प्रदेश के CM मोहन यादव ने प्रशंसा जताई है l ज़ाहिर सी बात है कि लाखो विधारथी परीक्षा में बैठे थे लेकिन हर कोई तो पास होगा नहीं, और न ही सबको उनकी उम्मीद के मुताबिक नंबर मिले होंगे तो ऐसे में मायूस विधार्थियों के लिए 2 विकल्प होते है – Retotalling & Rechecking
MP Board result 2025 marks kaise badhaye
आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि MP Board result 2025 marks kaise badhaye . मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जो विधार्थी अपने प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं है तो उनके पास दो विकल्प होते है कि वह अपनी उत्तर पुस्तिका की retatalling अथवा rechecking कराएं l हर ही साल रिजल्ट घोषित होने के बाद विधार्थियों के लिए ये आवेदन खोले जाते हैं और जो किसी विषय में फ़ैल हो तो उसके लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा का विकल्प होता है l
परन्तु वर्ष 2024-25 के सत्र में प्रदेश में अब सप्लीमेंट्री परीक्षा का मामला ख़त्म हो गया है l जी हाँ, अब विधार्थी पूरक परीक्षा नहीं देंगे, बल्कि यदि वह किसी विषय में उम्मीद से कम अंक लाए हैं तो उन सभी विधार्थी के लिए कुछ नए प्लान तैयार किये गए हैं l अर्थात ऐसे नियम बना गए हैं कि विधार्थी को retotalling अथवा rechecking की ज़रुरत ही नहीं है l
MP Board result 2025 marks kaise badhaye overview
Topic | MP Board result 2025 marks kaise badhaye |
Organization | Madhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal |
Academic year | 2024-25 |
Board | MP Board |
Article type | Result |
Class | 10th & 12th |
Result declared | 6th May 2025 |
Declare Mode | Online |
Exam | Special examination |
Apply mode | Online |
Official website | www.mpbse.nic.in |
MP Board supplementary exam cancel
वैसे तो बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जो विद्यार्थी फेल हो जाते थे तो उन्हें पूरक परीक्षा में बैठने का अवसर मिलता था लेकिन इस साल अब इस पद्धति में बदलाव किए गए हैं l दोस्तों अब आपकी पूरक परीक्षा यानी सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी, बल्कि दोबारा से आपको परीक्षा देना होगा l इसके बाद जो मार्कशीट मिलेगी उसमें किसी भी प्रकार की सप्लीमेंट्री चिन्ह देखने को नहीं मिलेगा वह केवल और केवल रेगुलर विद्यार्थी की ही अंक सूची दी जाएगी l
MP Board result 2025 marks kaise badhaye
यदि आपको आपकी उम्मीद से कम अंक मिले हैं तो इसके लिए आप बोर्ड द्वारा जल्द ही आयोजित होने वाली स्पेशल परीक्षा में भाग ले सकते हैं l आपको बता दें कि इस परीक्षा में वह लोग भी शामिल होंगे जो फेल हो चुके हैं और वह लोग भी शामिल हो सकते हैं जिन लगता है कि वह प्राप्त अंकों से अधिक अंक ला सकते हैं, ध्यान रहेगी आयोजित होने वाली आगामी परीक्षा सप्लीमेंट्री परीक्षा के रूप में व्यक्त नहीं की जाएगी बल्कि वह एक स्पेशल एग्जाम के रूप में कांटेक्ट की जाएगी l
स्पेशल परीक्षा में कम अंक आए तो क्या होगा
बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली दूसरी परीक्षा में यदि आपके अंक अधिक आते हैं तो उसे ही फाइनल माना जाएगा और यदि किसी विद्यार्थी के अंक पूर्व की बोर्ड परीक्षा से भी कमाते हैं तो ऐसे में जिस परीक्षा में अधिक अंक आए उसी के प्राप्तांक को फाइनल माना जाएगा l
- 10वीं के बाद Science लें या फिर Commerce
- 12वीं के बाद इंजीनियरिंग करना चाहिए या नहीं? | लड़कियों के लिए बेस्ट कोर्स
- MP e district registration kaise kare
दोबारा परीक्षा के लिए फिर से भरे फॉर्म
जो भी विद्यार्थी इस स्पेशल परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो उन्हें अपने स्कूल के प्रचार किस संपर्क करना होगा जब एमपी ऑनलाइन जाकर भी इस परीक्षा के लिए दोबारा आवेदन कर सकते हैं आपको बता दे की आपको ₹500 शुल्क का भुगतान करना होगा l चार विषय या इससे अधिक के लिए आपको ₹2000 शुल्क का भुगतान करना होगा l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |