Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana online Registration | मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2025 | MBBS, BTech, BSC सभी कोर्स नि:शुल्क करें
आज के समय में हर विद्यार्थी का सपना होता है कि वह उच्च शिक्षा प्राप्त करें लेकिन कई बार आर्थिक परिस्थितियों के कारण यह सपना पूरा नहीं हो पता। मध्यप्रदेश सरकार ने इस problem को देखते हुए मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की शुरुआत की है। यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर है लेकिन उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं।
Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana online Registration
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2017 में शुरू की गई एक ऐसी योजना है जिससे कई विद्यार्थी उच्च शिक्षा लेकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं । इसका उद्देश्य उन मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जो 12th कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं और उच्च शिक्षा में प्रवेश लेना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का उद्देश्य यह है कि आर्थिक रूप से पिछड़े लेकिन पढ़ाई में होशियार छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना। इसके साथ IITs , NITs जैसे संस्थानों में पढ़ाई को आसान बनाना। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि पैसों की कमी के कारण किसी भी छात्र का सपना अधूरा ना रहे।
मध्य प्रदेश मेधावी विद्यार्थी योजना के मुख्य लाभ
यदि कोई विद्यार्थी मेधावी छात्र-छात्राओं में से एक है तो उनको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 1.5 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाती है। यदि कोई मेधावी विद्यार्थी सरकारी कॉलेज में पढ़ रहा है तो उसकी Fees सीधे कॉलेज को दी जाती है। प्राइवेट कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को सीधे उनके बैंक खातों में Fees की सहायता मिलती है जिससे वह कॉलेज की Fee pay कर सके।
Medhavi Scholarship से करें फ्री Courses
इस योजना के तहत मेधावी छात्रों के लिए सरकार
- Medical
- Engineering
- Management
- Law
- B.A. (Bachelor of Arts)
- B.Sc. (Bachelor of Science)
- B.Com. (Bachelor of Commerce)
- Nursing
- Polytechnic
और अन्य सभी Graduation Courses के लिए पूरी Fees देती है।
योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण शर्तें
- विद्यार्थी को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- BTech/Engineering हेतु JEE Mains में 1,50,000 के अन्दर रैंक होना चाहिए
- MBBS हेतु 1,50,000 के अन्दर रैंक होना चाहिए
शैक्षणिक योग्यता
- यदि कोई विद्यार्थी MP Board से 12वीं पास है तो उसे कम से कम 70% अंक प्राप्त होना चाहिए।
- CBSE /ICSE Board से पढ़ने वाले विद्यार्थियों के न्यूनतम 85% अंक होना चाहिए।
प्रवेश परीक्षा के अनिवार्यता
- यदि कोई विद्यार्थी इंजीनियरिंग करना चाहता है तो उसकी JEE Main में ऑल इंडिया रैंक 50,000 के अंदर होनी चाहिए।
- यदि कोई विद्यार्थी मेडिकल की पढ़ाई करना चाहता है तो MBBS करने के लिए आपको NEET की परीक्षा पास करना होगा।
- अगर आपने NEET पास करके सरकारी मेडिकल कॉलेज या मध्य प्रदेश के किसी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में MBBS में Admission लिया है तभी आप योजना के लिए पात्र होंगे।
- सरकारी मेडिकल कॉलेज में पूरी Fees सरकार देती है।
- अगर आपने किसी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में Admission लिया है तब सरकार निश्चित सीमा तक Fees देती है।
- LLB करने के लिए CLAT नाम की परीक्षा देनी होती है। CLAT के जरिए आप National Law University (NLU) जैसी किसी सरकारी Law कॉलेज में Admission लेते हैं तब आपको योजना का लाभ मिलता है।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में आवेदन कैसे करें
मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होता है। यह पूरी प्रक्रिया सरकारी पोर्टल पर होती है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इन Steps को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं –
Step 1.
- सबसे पहले आप इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें।
- वेबसाइट के होम पेज पर मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना या एप्लीकेशन फॉर्म का एक विकल्प दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2.
- अब आप Register for Academic Year 2025-26 पर क्लिक करें।
- यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो New Application के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ध्यान रहे कि आपकी समग्र आईडी में eKYC (आधार लिंक और verification) होना जरूरी है तभी आप आवेदन कर सकते हैं।
Step 3.
- अब आपके सामने Online application form open हो जाएगा, इसमें आपको अपनी Details देना है।
- इसके बाद आपको कुछ Documents Upload करना होगा।
step 4.
- Form Fill के बाद आप एक User ID और Password बनाएंगे।
- यह ID आपको Future में Login करके Application status check करने या उसमें कुछ सुधार करने के लिए काम आएगी।
step 5. Institute level verification –
- जब आप Application Submit कर देते हैं तब आपका Form आपके द्वारा बताए गए कॉलेज या University को भेजा जाता है।
- कॉलेज या University द्वारा आपके Application Form और Documents की जांच की जाती है।
- Verification होने के बाद ही आपकी स्कॉलरशिप approved होती है।
अकादमिक वर्ष 2024-25 के लिए पोर्टल अभी खुला हुआ है जिसमे आवेदन की अंतिम तिथि 20 September है l
अकादमिक वर्ष 2025-26 के लिए जल्द ही आवेदन शुरू होंगे जिसके बारे में आधिकारिक घोषणा भी हो जाएगी l
Important Documents
- विद्यार्थी का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- कॉलेज फीस का विवरण एवं रसीद
- समग्र आईडी
- आधार लिंक बैंक अकाउंट पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- दसवीं क्लास की मार्कशीट
- बारहवीं क्लास की मार्कशीट
- कॉलेज या यूनिवर्सिटी से प्रवेश प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
MMVY स्टेटस कैसे चेक करें
- सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर जायें।
- होम पेज पर Registered user / Manage your application के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- वहां पर लॉगिन करने के लिए अपनी User ID और Password Enter करें।
- लॉगिन करने के बाद आपको आपका Application दिखाई देगा इसमें आप अपने Application का Status देख सकते हैं।
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |