Best of Five 10th Class 2024 MP Board | बेस्ट ऑफ फाइव क्यों हुई बंद, ये है बड़ी वजह | बेस्ट ऑफ फाइव है या नहीं 2023 MP | Best of 5 Rule in MP Board 2024 | Best of Five 10th class 2023 hai ya nahi
दोस्तों मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं के लिए पूर्व मुख्य मंत्री ने बेस्ट ऑफ़ फाइव योजना निकाली थी जिसके तहत कक्षा 10वीं में देने वाले 6 पेपर में से यदि कोई केवल 5 विषय में पास होता है और एक में फ़ैल होता है तो उसे पास ही माना जाएगा और यही नहीं, यदि कोई 6 विषय में पास होता भी है तो जिस विषय में उसके मार्क्स सबसे कम है तो उसके अंक नहीं जोड़े जाएँगे l खैर ये थी पुरानी बाते लेकिन अब जो आगामी वर्ष में बोर्ड परीक्षा आयोजित होगी तो क्या उसमे ये योजना लागु होगी या नहीं, इसके बारे में आइये विस्तार से जानते हैं l
Best of Five 10th Class 2024 MP Board
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे Best of Five 10th Class 2024 MP Board के बारे में l साथ ही आपको बताया जाएगा कि बेस्ट ऑफ फाइव है या नहीं 2023 MP | Best of 5 Rule in MP Board 2024 | Best of Five 10th class 2023 hai ya nahi … दोस्तों अगर आप भी इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं देंगे तो आपके मन में ज़रूर ये सवाल आ रहा होगा कि क्या पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी बेस्ट ऑफ़ फाइव योजना रहेगी या नहीं ,, तो आपकी इसी confusion को हम आज दूर करने वाले हैं l
बेस्ट ऑफ फाइव है या नहीं 2023 MP
दोस्तों सबसे पहले तो आपकी confusion को हम एक लाइन में मिटा देना चाहते हैं वह ये कि बेस्ट ऑफ फाइव है या नहीं 2023 MP ,, तो इसका जवाब है नहीं l जी हाँ दोस्तों बहुत महीने पहले ही बैठक में ये निर्णय लिया जा चूका था कि आगामी वर्ष से अब बेस्ट ऑफ़ फाइव योजना लागु नहीं की जाएगी l अब से कक्षा 10वीं के विधार्थियों को कुल 6 के 6 विषयों में पास होना पड़ेगा, यदि कोई विधार्थी 6 में से कोई भी एक विषय में फ़ैल होता है तो उसे फ़ैल माना जाएगा l
बेस्ट ऑफ फाइव क्यों हुई बंद
दोस्तों आप ज़रूर सोच रहे होंगे कि आखिर बेस्ट ऑफ फाइव क्यों हुई बंद ,, तो इसे समझने के लिए इतना ही काफी है कि जो लोग बोर्ड परीक्षा में केवल पास होना चाहते थे तो वह केवल 5 ही विषय में फोकस करते थे और एक विषय में नहीं करते थे क्योंकि उन्हें मालूम था कि एक विषय में यदि फ़ैल हो भी जाते हैं तो भी वह पास ही कहलायेंगे l बेस्ट ऑफ फाइव योजना बंद होने की मुख्य वजह ये बताई जा रही थी कि ऐसे विधार्शी की तादाद ज्यादा थी जो कि गणित विषय को छोड़ देते थे, इसी बात के मद्दे नज़र इस साल से बेस्ट ऑफ़ फाइव योजना को बंद कर दिया गया l
Best of 5 Rule in MP Board 2024
दोस्तों Best of 5 Rule in MP Board 2024 ख़त्म होने के बाद अब विधार्थियों को चाहिए कि वह कुल विषय की तैयारी ऐसे करें कि कम से कम वह पास हो जाए l इनमें सबसे ज्यादा परेशानी उन स्टूडेंट्स को होगी जो परीक्षा में केवल पास होने की आशा लगाए हुए हैं, तो अगर आप भी बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं केवल पास होने के लिए देने जा रहे थे तो अब अपने टारगेट को बड़ा करें और एक अच्छे मार्क्स/devision के साथ बोर्ड एग्जाम दें l यदि आपको एक सही स्ट्रेटेजी की तलाश हैं तो ये बुक डाउनलोड करें l
- MP Board Exam में इस तरह लिखें कॉपी में
- रुक जाना नही योजना में क्या है ऐसा खास
- समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें
यदि आप एक सही मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके हमारे द्वारा तैयार की गई बुक ज़रूर पढ़ें और उसमे बताई गई स्ट्रेटेजी को फॉलो करें l बोर्ड परीक्षा की दृष्टि से ये बुक तैयार की गई है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं l
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |