College Admission के नाम पर कैसे करते हैं ये लोग फ्रॉड! अगर आप भी लेते हैं इन कॉलेज में प्रवेश तो हो जाओ सावधान

College Admission के नाम पर कैसे करते हैं ये लोग फ्रॉड! अगर आप भी लेते हैं इन कॉलेज में प्रवेश तो हो जाओ सावधान | College Admission in 2024 | मध्य प्रदेश के प्राइवेट कॉलेज की असलियत | एडमिशन के नाम पर करते हैं दलाली

दोस्तों बोर्ड परीक्षा समाप्त होते ही विधार्थी अब करियर के बारे में सोचने लगता है l कुछ लोग कॉलेज की सोचते हैं तो कुछ लोग पढाई न करके व्यापार करने का मिज़ाज बनाते हैं l यदि आपने कक्षा 12वीं पास कर ली है और आपको किसी कॉलेज में एडमिशन लेना है तो आपको मालूम होना चाहिए कि अब के दौर में कॉलेज में कमीशन का सिस्टम चलता है, इस चीज़ को अच्छे से समझने के लिए आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l

College Admission के नाम पर कैसे करते हैं ये लोग फ्रॉड!

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि College Admission के नाम पर कैसे करते हैं ये लोग फ्रॉड! .. और इसका सही मतलब क्या है l दोस्तों गर्मी की छुट्टी में कुछ विधार्थी छुट्टियाँ मनाते हैं, कुछ विधार्थी पार्ट टाइम काम करते हैं तो कुछ विधार्थी जिन्होंने कक्षा 12वीं पास की है, कॉलेज में बारे में विचार करते हैं, तो अगर आप भी कॉलेज में पढाई करने का मन बना रहे हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि कैसे कॉलेज एडमिशन के नाम पर फ्रॉड किया जाता है l

College Admission in 2024 overview

TopicCollege Admission के नाम पर कैसे करते हैं ये लोग फ्रॉड!
OrganizationTouseef Academy
Article typeCollege Admission
Session2024-25
StateMadhya Pradesh
Apply processOnline
TA Hometouseefacademy.com

मध्य प्रदेश के प्राइवेट कॉलेज की असलियत

दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि इंजीनियरिंग के कोर्स और कॉलेज का क्या हाल है, खासतौर से प्राइवेट कॉलेज की अगर हम बात करें तो यहाँ अब इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों की डिमांड बढती जा रही है l कहने का अर्थ है कि कॉलेज में अब इंजीनियरिंग कम और सीट ज्यादा है l आपने कभी गौर किया है कि सरकारी कॉलेज में आपको कोई नहीं कहेगा कि हमारे कॉलेज में एडमिशन लो, लेकिन प्राइवेट कॉलेज वाले हमेशा चाहेंगे कि आप उनके कॉलेज में प्रवेश लें l

College Admission के नाम पर कैसे करते हैं ये लोग फ्रॉड
College Admission के नाम पर कैसे करते हैं ये लोग फ्रॉड

एडमिशन के नाम पर करते हैं दलाली

दोस्तों आपको बता दें कि प्राइवेट कॉलेज में अब लोग इंजीनियरिंग नहीं करना चाहते हैं क्योंकि यहाँ की फीस काफी ज्यादा है और प्लेसमेंट में कोई अच्छा खासा ऑफर्स नहीं रहता है l यही वजह है कि इनके यहाँ सीट फुल नहीं हो पाती है और ये लोग सोचते रहते हैं कि कैसे कॉलेज में भेड़-बकरियों की तरह स्टूडेंट्स को भरा जाए, इसीलिय कुछ ब्रोकर्स होते हैं जो सीधे-साधे बच्चों को अपने कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए प्रेरित करते हैं, जिन्हें उस कॉलेज में एडमिशन नहीं भी लेना हो तो वह ले लेता है l

प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश कैसे लें

दोस्तों यदि आपका एडमिशन सरकारी कॉलेज में नही हो पाता है और आपको मजबूरन प्राइवेट कॉलेज में ही प्रवेश लेना पड़े तो ऐसी कंडीशन में आपको चाहिए कि आप स्वयं ही उस कॉलेज में जाकर बात करें और उनसे कॉलेज की फीस कम कराये l आप यदि फीस कम कराते हैं तो ज़रूर वह लोग कम करेंगे l एक बात का खास ध्यान रखें कि आपको क्वेरी करने के दौरान कोई सा भी डॉक्यूमेंट उन्हें submit नहीं करना है, वरना आपको प्रॉब्लम हो सकती है l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment