MPPSC kya hota hai : तो इस एग्जाम देकर बनते हैं अधिकारी ; जानिए पूरी प्रक्रिया | क्या होता है MPPSC | MPPSC देकर बनते हैं अधिकारी | MPPSC for College students | MPPSC Road Map | MPPSC ki taiyari kaise kare
दोस्तों दुनिया भर में इतने एग्जाम होते हैं कि बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद विधार्थी कंफ्यूज हो जाता है कि अब उसे डायरेक्ट कॉलेज जाना चाहिए या फिर इसके साथ-साथ और भी एग्जाम देना चाहिए l प्रत्येक विधार्थी कॉलेज नहीं जाना चाहता और न ही हर विधार्थी सरकारी नौकरी करना चाहता है लेकिन जो स्टूडेंट्स पढ़ लिखकर आगे कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो उनके लिए ये जानना ज़रूरी है कि वह आगे कौनसे एग्जाम को पास करके अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं l
MPPSC kya hota hai
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि MPPSC kya hota hai और इस परीक्षा को देकर एक सरकारी अधिकारी कैसे बनें l दोस्तों बहुतों का सपना होता है कि वह एक दिन अपने परिवार वालों के चहरे पर खुशियाँ लाए वह भी पैसे कमाकर नहीं बल्कि शोहरत कमाकर और उनका नाम बुलंद करके l ऐसे ही कई aspirant जो कि MPPSC की तैयारी करते हैं और अपने मंजिल को पाने के लिए जी जान लगा देते हैं तो अगर आपको भी करना है कुछ ऐसा ही तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें l
क्या होता है MPPSC
दोस्तों MPPSC का अर्थ है मध्य प्रदेश लोक सेवा अयोग और इसका फुल फॉर्म Madhya Pradesh Public Service Commssion होता है l प्रत्येक राज्य अपने अपने स्तर पर एक परीक्षा आयोजित करता है ये परीक्षा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा कंडक्ट कराई जाती हैं l आपको बता दें कि इस अयोग के द्वारा स्टेट सिविल सर्विस, फॉरेस्ट सर्विस और इंजीनियरिंग सर्विस जैसे राज्य स्तर पर एग्जाम लिए जाते हैं। तो अगर आप भी इस मामले में दिलचस्पी रखते हैं तो पोस्ट को आखिर तक पढ़ें l
MPPSC देकर बनते हैं अधिकारी
दोस्तों MPPSC स्टेट सिविल सेवा परीक्षा भी कंडक्ट करता है जिसमे लाखों विधार्थी शामिल होते हैं और उनमे से कई लोग सफल होकर एक सरकारी अधिकारी बनते हैं l दोस्तों ध्यान रहे कि ये एक बड़ी संघर्ष वाली परीक्षा होती है और इसमें सफल होने की प्रोबेबिलिटी बहुत ही कम होती है तो अगर आप एक अधिकारी बनना चाहते हैं तो इसके लिए ज़रूरी है कि पहले आप अपने माइंड को सेट करें उसके बाद इस परीक्षा की तैयारी करें l
MPPSC for College students
दोस्तों यदि आप एक कॉलेज स्टूडेंट हैं और आप किसी प्रत्योगी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो आपके लिए MPPSC एक अच्छा विकल्प हो सकता है l बशर्ते आप इसमें खरे उतरे क्योंकि इसमें आपका कम्पटीशन उन लोगों से होता है जो आपसे उम्र के साथ साथ तजुर्बे में भी बड़े होते है l हाँ लेकिन खुद पर आत्मविश्वास हो और पाने की लगन हो तो फिर ये तो क्या दुनिया के बड़े से बड़े एग्जाम में आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं l
MPPSC Road Map
दोस्तों MPPSC भी UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तरह ही आयोजित की जाती है जिस प्रकार UPSC पहले प्रेलिम्स टेस्ट लेता है और उसमे पास होने वालो को मैन्स देने का मौका देता है फिर मैन्स पास करने वाले को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है उसी प्रकार MPPSC State Civil Services Examination में पहले प्रेलिम्स टेस्ट लिया जाता है फिर मैन्स और उसके बाद इंटरव्यू l परन्तु इसमें UPSC का कोई लेना देना नहीं होता यहाँ तक कि MPPSC सिविल सेवा परीक्षा का सिलेबस भी अलग होता है l
MPPSC ki taiyari kaise kare
दोस्तों MPPSC की तैयारी करने से पहले आपको MPPSC सिविल सेवा परीक्षा के पैटर्न को समझना होगा और इसमें कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं और किस प्रकार परीक्षा कंडक्ट कराई जाती है, पहले आपको ये सभी चीज़ें समझना होगा l यदि आप इन सबके बारे में जानते हैं तो उसके बाद आप तैयाररी NCERT Book से कर सकते हैं l
- खाता बंद है या चालू कैसे पता करें?
- इस कारण नहीं आ रहा सब्सिडी का पैसा, अभी सही कराएं
- Bank Account ki full KYC kaise kare online
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |