College internship क्या है : इन विधार्थियों को ज़रूर करना चाहिए | Industrial training kya hoti hai | Internship se degree par effect | Job vs internship
कॉलेज में इंटर्नशिप क्या होता है और कहां से करे : हेलो दोस्तों मैं आज आपको बताऊंगी कॉलेज में इंटर्नशिप क्या होता है और कहां से करें मेरे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद मैं आपको बताऊंगी कॉलेज में इंटर्नशिप क्या होता है और कहा से करा जाए छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी बातें इंटर्नशिप के अंतर्गत किसी स्टूडेंट को 2 से 6 महीने के लिए किसी कंपनी, फैक्ट्री या संस्था के साथ काम करने का अनुभव मिलता है। इस काम का लक्ष्य व्यवहारिक ज्ञान (Practical knowledge) प्राप्त करना होता है।
College internship क्या है
आजकल मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट जैसे कोर्सेज में इंटर्नशिप का प्रचलन काफी अधिक बढ़ गया है। इंटर्नशिप छात्रों को जो कुछ वे सीख रहे हैं उसे वास्तविक दुनिया के माहौल में क्रियान्वित करने का मौका प्रदान करते हैं। इससे आपको उन सिद्धांतों और रणनीतियों को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है जिनके बारे में आप पढ़ रहे हैं, सीखने की प्रक्रिया मजबूत होती है और आपको अधिक ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है।
एक अच्छी जॉब पाने के लिए सिर्फ डिग्री ही काफी नहीं होती हैं बल्कि उसके साथ – साथ आपकी पर्सनालिटी भी (personality) आकर्षक होनी चाहिए, कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए, आप जिस फील्ड में जॉब के लिए जा रहे हैं और उससे जुड़ी हुई जानकारी एवं स्किल भी होनी चाहिए. इन सब के अलावा जो एक बहुत महत्वपूर्ण चीज है वह यह है कि आपको उस फील्ड में कार्य करने का कुछ अनुभव होना चाहिए, और विद्यार्थियों के लिए कार्य करने का अनुभव प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका है ‘इंटर्नशिप’.
Internship कितने तरह की होती है
इंटर्नशिप तो कई प्रकार का होता है लेकिन यहां आपको इंटर्नशिप का पांच मुख्य प्रकार बता रहे हैं।
- PAID internship
- UnpAID internship
- Summer internship
- Work Research internship
- Virtual intership
इंटर्नशिप कैसे करें
यहां आप इंटर्नशिप ढूंढने के 2 आसान तरीके जानेंगे :
अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी की मदद से
आप अगर किसी बड़े कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे है तो आपको इंटर्नशिप ढूंढने के लिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि बड़े – बड़े कॉलेज और यूनिवर्सिटी में कंपनियां खुद इंटर्न को हायर करने आती है l किसी भी कंपनी या संस्था से जो व्यक्ति इंटर्न को हायर करने आते है वे आपसे एक छोटा सा इंटरव्यू लेंगे. अगर आप इंटरव्यू में क्वालीफाई कर गए तो आपको उस कंपनी या संस्था में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा l
अगर आपका कॉलेज या यूनिवर्सिटी बहुत बड़ा नहीं है और उसमें कंपनियां विजिट (visit) नही करती है तो आप अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल (training and placement cell) से संपर्क कर सकते है. वहां से आपको इंटर्नशिप ढूंढने में मदद मिलेगी l
आप खुद किसी कंपनी में आवेदन (APPLY) करें
आपको यदि आपके कॉलेज या यूनिवर्सिटी से इंटर्नशिप करने का कोई मौका नहीं मिल रहा है तो आप खुद किसी कंपनी या संस्था में इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर, इंटर्नशिप प्राप्त कर सकते हैं l खुद से इंटर्नशिप ढूंढने के लिए आपको अपने स्ट्रीम से संबंधित ऐसी कंपनी या संस्था ढूंढना होगा जो इंटर्नशिप मौका दे रहा हो. जब ऐसी कंपनी मिल जाए तो उसमें इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर दें l
आपको अगर खुद से इंटर्नशिप ढूंढने में दिक्कत आ रही है तो मालूम करें कि आपका कोई रिश्तेदार (relatives) या जान पहचान वाला (known) आपके स्ट्रीम से संबंधित किसी कंपनी या संस्था में काम करता है. अगर हां तो आप उनसे उनकी कंपनी में इंटर्नशिप के लिए निवेदन (request) कर सकते हैं l
Industrial training kya hoti hai
दोस्तों बहुत से कॉलेज में इंटर्नशिप के अलावा इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग कराई जाती है l ज़्यादातर ये ट्रेनिंग गवर्नमेंट एन्गिनीर्निग कॉलेज में कराई जाती है l इस ट्रेनिंग में विधार्थियों को इंडस्ट्रियल फैक्ट्री में भेजा जाता है जहाँ से वह हो रहे कामों के कांसेप्ट को समझते हैं l इसमें उन्हें कोई काम नहीं करना है बल्कि हो रहे कामों के बारे में जानकारी हासिल करना होता है l ये ट्रेनिंग मई-जून में कराई जाती है l
Internship se degree par effect
दोस्तों एक वह स्टूडेंट जिसने केवल सेमेस्टर पास किया है और दूसरा वह स्टूडेंट जिसने सेमेस्टर के साथ-साथ इंटर्नशिप/इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग/ अन्य कोर्स किये हैं तो दोनों के ही डिग्री में काफी फर्क पड़ता है क्योंकि कंपनी हमेशा ऐसे स्टूडेंट्स की तलाश में रहती है जिसे ज्यादा स्किल्स मिले हो न कि केवल थ्योरी नॉलेज वाले l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |