Bio student 12th ke baad BTech kaise kare | 12वीं पास की Bio से! अब बनना चाहते हो इंजीनियर! फैसला 1 बचा लेगा आपका करियर

Bio student 12th ke baad BTech kaise kare | 12वीं पास की Bio से! अब बनना चाहते हो इंजीनियर! फैसला 1 बचा लेगा आपका करियर | 12वीं पास की Bio से! अब बनना चाहते हो इंजीनियर तो ये तरीका आजमाओ | 12th ke bad Engineering kaise kare | Biology se Engineer kaise bane | 12th Biology ke bad Engineering kaise kare | बायोलॉजी के छात्र ध्यान रखने योग्य बातें

स्कूली लाइफ में जब हम कक्षा 10वीं पार कर लेते हैं तो हमें आगे जिस फील्ड में करियर बनाना है उसके अनुसार हम (Commerce, Bio, Math Science, Arts) विषय चुनते हैं l सामान्यत: जो लोग मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं तो वह लोग बायो साइंस (PCB) लेते हैं l और 12वीं तक इसी में अध्ययन करते हैं l कॉलेज में फार्मेसी/मेडिकल कोर्स करते हैं, लेकिन कॉलेज 12वीं के बाद भी कई बार हमारे मन में करियर को लेकर काफी प्रश्न उठने लगते हैं, और फील्ड बदलने का मन बन जाता है l

तो दोस्तों अगर आपने किसी से 12वीं Bio से पास और अब बनना चाहते हैं इंजीनियर! तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह बिल्कुल पॉसिबल है l कल विद्यार्थियों को ये दुविधा रहती है कि वह केवल Math-Science (PCM) से ही इंजीनियर बन सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है l PCM विषय से आप डायरेक्ट इंजीनियरिंग में एडमिशन लेते हैं, लेकिन अगर आप किसी और विषय से हैं तो आप इनडायरेक्ट इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं l

Bio student 12th ke baad BTech kaise kare

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Bio student 12th ke baad BTech kaise kare | बायोलॉजी के छात्र 12वीं के बाद इंजीनियरिंग कैसे करें | क्या बायो के स्टूडेंट बीटेक कर सकते हैं | बीटेक करने से पहले किन बातों को ध्यान में रखें … दोस्तों दसवीं के बाद जो लोग PCM विषय से 12वीं पास करते हैं उनके लिए आगे कैरियर choose करने में कोई भी परेशानी नहीं होती, लेकिन जो जो किसी एक स्पेसिफिक विषय को choose करते हैं तो उन्हें संबंधित फील्ड में graduation करना होता है, अब ऐसी स्थिति में जो लोग Bio लेकर पढ़ाई किए हैं, इंजीनियरिंग कर सकते हैं, तो इसी का आज हम एक रोड मैप पोस्ट करेंगे l

Biology se Engineer kaise bane overview

TopicBio student 12th ke baad BTech kaise kare
CourseBTech
Eligibility10th
BeneficiaryDiploma Candidate
Duration 6th year
BranchCS, IT, EC, ME whatever you want
Minimum AgeNA
Home Pagewww.touseefacademy.com

12th ke bad Engineering kaise kare

अगर आपने कक्षा 12वीं PCM (Physics Chemistry Math) से पास की है तब तो आप आसानी से किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं l इसमें कोई भी परेशानी नहीं होगी और अगर आपने कक्षा 12वीं के साथ – साथ JEE Mains & Advance जैसे एंट्रेंस exam में बाज़ी मारी है फिर तो आप IIT, NIT, IIIT में भी एडमिशन के लिए eligible हैं l

Bio student 12th ke baad BTech kaise kare
Bio student 12th ke baad BTech kaise kare

कक्षा 12वीं के बाद इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने के लिए आपको पहले ये निर्णय लेना होगा कि आप किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं l जैसे अगर आप मध्य प्रदेश के किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप डायरेक्ट कॉलेज जाकर MP DTE Counselling की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं या तो ये काम के लिए आप कॉलेज में ज़िम्मेदार कर सकते हैं l

वहीँ अगर आप IIT , NIT, IIIT जैसे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको joSAA Counselling में भाग लेना होगा l IIT , NIT, IIIT जैसे कॉलेज और उनकी ब्रांच में एडमिशन इस बात पर निर्भर करेगा कि आपके JEE में रैंक क्या थी l

12th Biology ke bad Engineering kaise kare

जो लोग कक्षा 12वीं बायोलॉजी स्ट्रीम से पास करते हैं तो उनको डायरेक्ट इंजीनियरिंग कॉलेज में कक्षा 12वीं के बुनियाद पर प्रवेश नहीं मिल सकता l वैसे तो बायोलॉजी के लिए भी कॉलेज में कई कोर्स होते हैं जिनसे करियर बनता है और बहुत बहतरीन बनता है लेकिन अगर जाने अनजाने में ही आपने बायोलॉजी ले ली थी और अब आपका पूरा मन इंजीनियरिंग करने का है तो नीचे हम जो प्रोसेस/स्टेप बता रहे हैं उसे ध्यान से समझें l

नोट : हम जो रोडमैप बता रहे हैं ये बिलकुल genuine और ऑथेंटिक है l इसके अलावा और कोई ऑप्नशन नहीं है l (राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020)

  1. किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से डिप्लोमा में एडमिशन लें (कोई भी ब्रांच में)
  2. 3 साल का ये डिप्लोमा कोर्स पूरा करें
  3. इसके बाद आप लेटरल एंट्री के माध्यम से इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लें

बायोलॉजी के छात्र ध्यान रखने योग्य बातें

  • डिप्लोमा आप कक्षा 10वीं के आधार पर करते हैं इसलिए इसके लिए आपने 12वीं में कौनसा विषय लिया, ये मायने नहीं रखता l
  • डिप्लोमा पूरा होने के बाद आप उसी सेशन में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेते हैं, जो कि 1st year में नहीं बल्कि 2nd year में डायरेक्ट एडमिशन होता है l
  • इंजीनियरिंग कॉलेज में आपको लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश मिलता है
  • इंजीनियरिंग कॉलेज में आपको ब्रांच भी कट ऑफ के अनुसार ही allot होती है l यदि आपका परफॉरमेंस/CGPA अच्छा था तो आपको CS, IT EC AI जैसी ब्रांच में एडमिशन मिल सकता है
  • कक्षा 12/10वीं के बाद इंजीनियरिंग हेतु आप ये सभी प्रक्रिया पूरी करते हैं तो आपका BTech कुल 6 वर्षों में पूरा होगा, इससे कम समय नहीं लगेगा

Lateral Entry Student को Scholarship मिलेगी या नहीं

जी हाँ l जो भी विधार्थी आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आता है और छात्रवृत्ति के लिए पात्र है तो वो scholarship के लिए आवेदन कर सकता है, उसे scholarship के मामले में कोई भी बाधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा l

लेटरल एंट्री वालों का टोटल कितना सेमेस्टर होता है

लेटरल एंट्री के माध्यम से जो लोग इंजीनियरिंग में एडमिशन लेते हैं तो उन्हें कुल 6 सेमेस्टर कम्पलीट करना होता है l इसमें प्रथम वर्ष का गणित 2 शामिल नहीं किया गया है, जबकि ये परीक्षा 3rd semester परीक्षा के साथ ही कंडक्ट कराई जाती है l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment