Board exam में टॉप करने के 7 रहस्य | Board exam topper secret strategy | Board exam top kaise kare
दोस्तों अगर आप भी बचपन से ही अपने स्कूल में टॉप करते आ रहे हैं तो आपके अन्दर ज़रूर ये 7 ऐसी बात होंगी जो हम आपको बताने वाले हैं l दोस्तों सारे exam में कोई एक ही बंदा टॉप करता है l सोचने वाली बात ये है की आखिर ऐसा क्यों होता है जबकि वह भी उसी शिक्षक से पढाई कर रहा हैं जहाँ बाकि लोग भी पढ़ते हैं, उसके पास भी उतने ही घंटे हैं जितना की सभी विधार्थियों के पास !
तो आखिर फिर क्या बात होती है कि अकेला विधार्थी टॉप कर लेता है और बाकि सब उसके लिए तालियाँ बजाते हैं जबकि उसके अलावा और भी विधार्थी हैं जो मेहनत करते हैं l इन सभी बातों का जवाब आपको इस आर्टिकल में दिया जाएगा तो बने रहिये हमारे साथ और आइए जानते हैं Board exam में टॉप करने के 7 रहस्य कि आखिर कौनसे वह तथ्य हैं जो topper के पास होते हैं और किस प्रकार एक साधारण विधार्थी भी टॉप कर सकता हैं l
Board exam में टॉप करने के 7 रहस्य
दोस्तों पहली बात तो ये है की जितने भी topper होते हैं उनके अन्दर कुछ बड़ा करने का जज्बा ज़रूर छुपा होता है या यूँ कहे की उनका लक्ष्य निर्धारित होता है और बस वह कदम बढ़ाते चलते हैं l
इसके अलावा जो चीज़ें है तो वह ये की
- जी जान से मेहनत
- रिजल्ट की फ़िक्र
- समाज में तहलका मचाने की आग
- शिक्षकों और अभिभावकों को impress करने का भाव
- ईमानदारी
- शिक्षकों का आदर
- शिक्षक की नज़र में अच्छा होना
ये ऐसी चीज़ें हैं जो हर विधार्थी में नहीं होती है और जिसके अन्दर ये चीज़े होती हैं तो वो अपनी पढाई में टॉप ही करता है, फिर चाहे उसके आगे कितने ही बड़े विधार्थी हो वह हार नहीं मानता और लगातार मेहनत कर आगे बढ़ जाता है l इसके अलावा जो नीचे की दो बाते हैं वह बहुत ही खास हैं और ये चीज़ें हर विधार्थी के अन्दर नहीं होती l
यही कारण है की पढ़ते तो सब हैं लेकिन topper कोई एक ही होता है और जो होता है उसके अन्दर ये 7 बातें छुपी होती है जिसे हर कोई नहीं पहचान पाता l तो अगर आप भी बोर्ड exam में या अन्य किसी परीक्षा में टॉप करना चाहते हैं तो पहले अपने अन्दर ये 7 खूबियाँ लाये उसके बाद आप देखेंगे कि आप भी अपनी फील्ड में टॉप करेंगे l
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |