College Pass करने के बाद मिलते हैं ये 5 Documents : आप भी जल्दी से ले लो, भविष्य में आएंगे बहुत काम | College के अंतिम साल में कौन-कौन से दस्तावेज़ मिलते है
दोस्तों जब भी हम किसी इंस्टिट्यूट से ट्रेनिंग लेते हैं तो हमें कोई न कोई डॉक्यूमेंट वहाँ से ज़रूर मिलता है l जैसे सर्टिफिकेट, कार्ड, मार्कशीट इत्यादि l वही अगर हम कॉलेज अथवा स्कूल से अपनी पढाई पूरी कर लेते हैं तो हमें वहां से भी एक नहीं बल्कि कई डाक्यूमेंट्स मिलते हैं तो अगर आप भी कॉलेज में पढाई कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़िये और जानिये कि आपको कॉलेज में टीसी के साथ-साथ क्या क्या डाक्यूमेंट्स मिलते है l
College Pass करने के बाद मिलते हैं ये 5 Documents
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं College Pass करने के बाद मिलते हैं ये 5 Documents … तो अगर आप कॉलेज के अंतिम वर्ष में है तो आपको ज़रूर मालूम होना चाहिए कि आपको कॉलेज छोड़ने पर क्या-क्या डाक्यूमेंट्स मिलते हैं, क्योंकि कॉलेज हमारे घर से दूर बहुत दूर होता है l और तो और कई विधार्थियों के तो राज्य से ही अलग होता है, ऐसे में हमें एक साथ एक ही बार में कॉलेज से मिलने वाले सारे डाक्यूमेंट्स ले लेना चाहिए l
College के अंतिम साल में कौन-कौन से दस्तावेज़ मिलते है
दोस्तों जब हम कॉलेज के अंतिम वर्ष में पहुँचते हैं तो हममें से कोई विधार्थी जॉब के लिए सोचता है, कोई विधार्थी बिज़नस के लिए तो कोई विधार्थी खुद का कोई कार्य को आगे बढाने का प्लान बनाता है l वही कुछ विधार्थी आगे की पढाई जैसे M.Tech/M.Sc/M.A/MCA अथवा PhD करने का मन बनाते हैं l इनमे हर तरह के विधार्थी जो कॉलेज के अंतिम वर्ष में पास हो चुके हैं उन्हें निम्न दस्तावेज़ दिए जाते हैं :
- Provisional Certificate
- Degree
- Marksheet
- Transfer Certificate
- NOC
ये सभी क्या होते हैं औरइनके क्या काम होते हैं आइये जानते हैं l
Provisional Certificate
दोस्तों Provisional Certificate एक टेम्पररी सर्टिफिकेट होता है जो हमें कॉलेज से दिया जाता है l इस प्रमाण पत्र का उपयोग हम अपने डिग्री की जगह कर सकते हैं l असल में जब हम कॉलेज से पास हो जाते हैं तो हमें डिग्री मिलती है लेकिन डिग्री मिलने में काफी समय लगता है, इस बीच हमें जॉब के लिए अथवा competative exam के फॉर्म भी भरने होते हैं तो डिग्री न होने की सूरत में हम provisional certificate का उपयोग करते हैं l
Degree
दोस्तों जब भी हम कक्षा 12वीं के बाद किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढाई करते हैं तो हमें बैचलर डिग्री दी जाती है जो प्रमाणित करती है कि हमने फला यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढाई (कोर्स) पूरा किया l bachelor degree course की न्यूनतम अवधि 3 साल होती है l B.Tech (इंजीनियरिंग) भी एक बैचलर डिग्री कोर्स होता है l
Marksheet
दोस्तों जिस प्रकार हमें स्कूल से हर एक कक्षा की मार्कशीट मिलती है उसी प्रकार कॉलेज से भी हमें हर साल अथवा सेमेस्टर की मार्कशीट/अंकसूची मिलती है l यदि किसी विधार्थी के ग्रेजुएशन कोर्स की अवधि 4 साल है और सेमेस्टर वाइज एग्जाम होता है तो उसे कुल 8 मार्कशीट दी जाती है l
Transfer Certificate
दोस्तों अब जो प्रमाण पत्र है वह सबसे इम्पोर्टेन्ट है क्योंकि इसके बिना आपका दुसरे संस्था में एडमिशन नहीं हो सकता है l दोस्तों हम बात कर रहे हैं टीसी यानी ट्रान्सफर सर्टिफिकेट (स्थानान्तरण प्रमाण पत्र) की l ये एक प्रमाण पत्र है जो विधार्थी को उसके आवेदन के तौर पर या अंतिम वर्ष पास करने के बाद दिया जाता है l ये प्रमाणित करता है कि आपने उस संस्था से कितने साल किस कोर्स के लिए पढाई की है l
NOC
दोस्तों NOC यानी No Objection Certificate जिसे हिंदी में अनापत्ति प्रमाणपत्र कहते हैं l ये एक प्रकार का प्रमाण पत्र होता है जो सम्बंधित संस्था द्वारा प्रमाणित करता है कि फला विधार्थी को किसी भी कार्य अथवा गतिविधि के लिए कोई आपत्ति नहीं है l एक तरह से ये इस बात को दर्शाता है कि संस्था को आपसे भविष्य में किये जाने वाले कार्यों से कोई आपत्ति नहीं है l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |