Internal Branch Chane ke bad College me Admission kaise le : बिन जाये घर बैठे होगा एडमिशन, बस ये चेक करो

दोस्तों MP DTE Counselling लगभग खत्म होने को है और अभी हाल ही में 2nd round के जरिए से विद्यार्थियों ने अपने कॉलेज में प्रवेश भी ले लिया है और उनमें से अधिकांश विद्यार्थियों ने Internal Branch Change apply online भी कर दिया है l तो यदि आपने भी MP DTE Counselling के Internal Branch Change Round में हिस्सा लिया था तो आप जरूर सोच रहे होंगे कि ब्रांच चेंज हो जाने के बाद Updated Branch में एडमिशन कैसे ले l

Internal Branch Chane ke bad College me Admission kaise le

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Internal Branch Chane ke bad College me Admission kaise le .. दोस्तों बहुत से विद्यार्थियों को लगता है कि जब हम Internal Branch Change के लिए आवेदन कर देते हैं और उसके बाद हमें नई ब्रांच मिलती है तो हमें कॉलेज वापस जाकर एडमिशन लेना पड़ता है, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है तो सही प्रोसेस क्या है यह जानने के लिए आर्टिकल को आखेटक पढ़ें l

Internal Branch Change Allotment letter overview

TopicInternal Branch Chane ke bad College me Admission kaise le
OrganizationMadhya Pradesh Directorate of Technical Education
Academic year2023-24
StateMadhya Pradesh
Qualification12th class pass
Article typeCollege Admission
CounsellingMP DTE counselling
RoundInternal Branch Change
Allotment Letter4 September 2023
Admission last date4 September 2023
Eligibilitymentioned in MP DTE counselling’
Official websitedte.mponline.gov.in
Internal Branch Chane ke bad College me Admission kaise le
Internal Branch Chane ke bad College me Admission kaise le

Internal Branch Change Allotment letter कैसे निकाले

दोस्तों 4 सितंबर के दिन Internal Branch Change के लिए Allotment letter जारी किया जाएगा, आप सभी लोग आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अलॉटमेंट लेटर निकाल सकते हैं, जिसके लिए बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें l

  • एलॉटमेंट लेटर प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद काउंसलिंग के लिए आवेदन करें, इस section पर जाएं
  • अब आपको 6th नंबर पर आंतरिक ब्रांच परिवर्तन का सेक्शन मिलेगा
image 1
  • Click Here बटन पर क्लिक करें
  • अब आपका Internal branch Change Allotment Letter download हो जाएगा
  • आप चाहे तो इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं l

नई ब्रांच में एडमिशन कैसे लें

दोस्तों एलॉटमेंट लेटर में जब आप देखेंगे तो आप पाएंगे कि आपकी ब्रांच अपग्रेड कर दी गई है जो पहले ब्रांच थी उसे हटाकर नई ब्रांच में आप को दाखिला दिया गया है l अब आपको जो नई ब्रांच मिली है उस में एडमिशन लेने के लिए कॉलेज जाने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है l आपका एडमिशन ऑटोमेटिक नई ब्रांच में कर दिया गया है l दिल की तसल्ली के लिए आप MP DTE Counselling Admission status check कर सकते हैं l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Internal Branch Chane ke bad College me Admission kaise le … उम्मीद करते हैं कि पार्टिकल को पढ़ने के बाद आपका सारा डाउट खत्म हो गया होगा l यदि इस मामले में आपको कोई डाउट हो या अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो कमेंट करें l इसी तरह के अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर हर रोज विजिट करें l

मेरी ब्रांच अपडेट नहीं हुई, मैं क्या करूं?

यदि Internal Branch Change मैं आवेदन करने के बावजूद आपको अपनी मनचाही ब्रांच नहीं मिली तो आपके पास एक और सुनहरा मौका होता है कि आप अपनी मन चाहे ब्रांच प्राप्त करें, लेकिन इसके लिए आपको 1st year मैं जमकर पढ़ाई करनी होगी l यदि आप अच्छी तरह से फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर लेते हैं तो उसके बाद आप अपनी ब्रांच अपग्रेड करा सकते हैं l

Internal Branch Change से कॉलेज कैसे बदले?

दोस्तों आप Internal Branch Change के माध्यम से केवल जिस कॉलेज में एडमिशन मिला है और वहां की ब्रांच बदल सकते हैं l परंतु इससे आप दूसरे कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकते l हां लेकिन कुछ सालों पढ़ाई करने के बाद आप कॉलेज माइग्रेट कर सकते हैं l

College 1st year life कैसी होती है?

दोस्तों आपका कॉलेज प्राइवेट हो या गवर्नमेंट लेकिन अक्सर सभी के लिए College 1st year life एक समान होती है l इस बारे में यदि आप अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l College 1st year life जानिए कैसी होती है

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment