Is there any bus facility in JEC Jabalpur
दोस्तों आज हम आपको बताएंगे Is there any bus facility in JEC Jabalpur? बहुत से लोग गूगल पर सर्च करते हैं Is there any bus facility in JEC Jabalpur और उन्हें इससे सम्बंधित कोई भी सुझाव नहीं मिलता। इसीलिए आज की पोस्ट में आपको Is there any bus facility in JEC Jabalpur से सम्बंधित सारी जानकारी देने वाले हैं।
Jabalpur Engineering College
दोस्तों Jabalpur Engineering College जो कि एक सरकारी महाविद्यालय है एवं इसे Government Engineering College के नाम से भी जाना जाता है। यह जबलपुर रेल्वे स्टेशन से लगभग 6 किमी की दूरी पर है। इस काॅलेज की स्थापना 7 जुलाई 1947 को हुई थी। इसका निर्माण अंग्रेजों द्वारा किया गया था। सरकारी काॅलेज होने के कारण इस काॅलेज में ज्यादा कुछ अपडेट देखने को नहीं मिलता। यहां का डिपार्टमेंट आज भी वैसा ही है जैसा कि पहले था, इस काॅलेज का गौरव बढ़ाने के लिए यहां के एलुमिनाइज और स्टूडेंट्स ने इसे टेक्निकल यूनिवर्सिटी बनाने की मांग की है। जिससे इस काॅलेज का महत्व लोगों को पता चले।
- JEC में IP ME CE से Cs IT में एडमिशन कैसे लें
- Semester Back kya hota hai
- JEC Jabalpur MTech Fees Structure 2023
- MP Board marksheet correction process in hindi
दोस्तों जैसा कि आप जानते ही होंगे कि Jabalpur Engineering College राजीव गांधी प्राद्यौगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) से affiliate है तथा एआईसीटीई (AICTE) से APPROVED है एवं Autonomous काॅलेज है। तो इस काॅलेज में आपका सेमेस्टर एग्जाम भी यही Conduct कराया जाएगा एवं Syllabus भी यही जारी किया जाएगा। इसका RGPV के Syllabus से कोई लेना-देना नहीं है और न ही टाइम-टेबल से। यह Autonomous होने के कारण खुद ही Syllabus जारी करता है और एग्जाम टाइम-टेबल भी खुद ही तय करता है। अब बात करते हैं कि क्या इस काॅलेज में बस की सुविधा है या नहीं
Is there any bus facility in JEC Jabalpur
दोस्तों इस काॅलेज को 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं लेकिन अब तक यहां ऐसी कोई पाॅलिसी नहीं बनाई गई जिसमें यहां के स्टूडेंट्स के लिए बस की सुविधा की जाए। इसी कारण लोग अक्सर पूछते हैं Is there any bus facility in JEC Jabalpur ? सरकारी काॅलेज होने के कारण इस पर अधिकांश लोग ध्यान नहीं देते। बस की सुविधा के साथ साथ यहां ड्रेस कोड भी नहीं है। और न ही आइडी कार्ड। JEC Jabalpur Dress code के बारे में विस्तार से जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
Why there is no any bus facility in JEC Jabalpur
दोस्तों कई स्टूडेंट्स जो कि अन्य राज्य में रहते हैं एवं बीटेक JEC Jabalpur से करना चाहते हैं तो उन्हें भी लगता है कि बाकी काॅलेज की तरह इस काॅलेज में भी बस की सुविधा होगी, और वह इस काॅलेज में एडमिशन ले लेते हैं। जबकि ऐसा नहीं है। इस काॅलेज में बस की सुविधा न पहले थी और न ही अभी है, इस बारे में काॅलेज कमेटी ने कभी सोच – विचार नहीं किया।
तो दोस्तों आप जान चुके हैं कि Is there any bus facility in JEC Jabalpur का Answer No है, इस काॅलेज में कोई बस फैसिलिटी नहीं है यहां आने जाने के लिए आपको खुद ही व्यवस्था करनी होगी। काॅलेज का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारी पोस्ट से Is there any bus facility in JEC Jabalpur इसके बारे में काफी कुछ जानने को मिला, ऐसे ही रेगुलर अपडेट पाने लिए आप हमारी वेबसाइट touseefacademy.com पर रेगुलर विजिट करते रहिए और अपना कीमती वक़्त निकालकर पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।
FAQs – Is there any bus facility in JEC Jabalpur
JEC की रेलवे स्टेशन से दूरी कितनी है
दोस्तों जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की रेलवे स्टेशन से दूरी लगभग 6.5 किलोमीटर है l
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज कहां पर स्थित है
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, जबलपुर के रांझी क्षेत्र में स्थित है l
क्या जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में हॉस्टल की सुविधा है
जी हां! JEC Jabalpur में Hostel facility है, जिसकी कॉलेज से दूरी मात्र 300 मीटर है l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |