JEC में IP ME CE से Cs IT में एडमिशन कैसे लें | upgrade branch from me to cs | Branch upgradation process in jec Jabalpur | Branch change process in 3rd semester | Best branch in Jabalpur Engineering College
प्राइवेट कॉलेज में तो हम जिस ब्रांच से एडमिशन लेना चाहे उस ब्रांच में एडमिशन ले लेते हैं, लेकिन जब बात आती है सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने की l तो जिस ब्रांच के योग्य हम होते हैं, वही ब्रांच हमें अलॉट होती है l यदि कोई विद्यार्थी Computer science लेना चाहता है, लेकिन उसके JEE Main rank कम है तो उसे Computer Science ब्रांच नहीं मिलती, उसको Mechanical, Civil Engg. ब्रांच मिल जाती है, जिसमें वह बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नहीं होता l
तो फिर कैसे हम अपनी ब्रांच चेंज करें?? किस प्रकार हम मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच में Branch upgrade करें l किस प्रकार हम अपनी पसंद की ब्रांच को चुने, ताकि हमारी इंजीनियरिंग में हमारा वक्त जाया ना हो, और हम एक काबिल इंजीनियर बन सके l इन सभी की जानकारी आपको दी जाएगी TouseefAcademy पर! तो चलिए शुरू करते हैं l
JEC में IP ME CE से Cs IT में एडमिशन कैसे लें
दोस्तों जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एक सरकारी महाविद्यालय है यह मध्य भारत का सबसे पुराना कॉलेज है l मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इसे ऑटोनॉमस भी घोषित कर दिया गया है l यह तो हो गई इसकी बेसिक जानकारी, अबे यह बात करते हैं काम की l दोस्तों जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन मिलना है एक अपने आप में गौरव की बात होती है l ऐसे में जिन विद्यार्थियों को उनकी JEE Main Rank के अनुसार IP, ME, CE etc ब्रांच मिली है, और वह इन ब्रांच से बीटेक नहीं करना चाहते, बल्कि उन्हें IT, CS, EC etc ब्रांच चाहिए, तो ऐसा बिल्कुल संभव है l
Branch upgradation process in jec Jabalpur overview
Topic | Branch upgradation process in jec Jabalpur |
Organization | Jabalpur Engineering College, Jabalpur Madhya Pradesh |
Article type | Branch upgradation |
Process | Online |
Qualification | Better rank or Best result in 1st year |
Student | Only for JECians |
Session | 2022-23 |
Semester | 1st or 3rd semester |
Official website | jecjabalpur.ac.in |
किन तरीकों से बदल सकते हैं Branches
दोस्तों जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में जब आपको एडमिशन मिल जाता है और जो ब्रांच मिलती है आप उस ब्रांच से संतुष्ट नहीं है तो ऐसी स्थिति में आपको पूरा मौका दिया जाता है कि आप systematic way से अपनी मनपसंद की ब्रांच में अपग्रेड हो जाए l लेकिन इसके जो भी प्रोसीजर है, उसे आप को ध्यान से पढ़ना है l आइए जानते हैं कि Branch upgradation के कितने तरीके हैं-
- MP DTE counselling Internal branch change
- Branch upgradation in 3rd semester
दोस्तों यह दो तरीके हैं, जिनके माध्यम से आप अपनी वर्तमान ब्रांच को अपने पसंदीदा ब्रांच में बदल सकते हैं l ज्यादातर विद्यार्थियों को CS, IT, EC जैसी बीटेक की पॉपुलर ब्रांच चाहिए होती है, लेकिन हर विद्यार्थी का इन ब्रांच को ले पाना मुश्किल होता है l बेहतर है कि आप JEE Main में बेहतरीन Rank से क्वालीफाई करें, ताकि आपको बेहतरीन से बेहतरीन ब्रांच मिले और आपको फालतू की चकल्लस में परेशान ना होना पड़े l
JEC admission के बाद Branch कैसे बदले
दोस्तों यदि आपको जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की कोई भी ब्रांच मिल जाती है, तो आप निराश ना हो बल्कि JEC admission process follow करके एडमिशन ले ले, उसके बाद यह हम आपको बताएंगे कि एडमिशन लेने के बाद आप किस प्रकार अपनी मनचाही ब्रांच प्राप्त कर सकते हैं l जब आप जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में सफलतापूर्वक एडमिट हो जाते हैं, तो उसके बाद आपको MP DTE counselling के Internal Branch Change राउंड के लिए registration करना है l
Internal Branch Change एक ऐसा राउंड होता है जिसमें ऊपर की ब्रांच में यदि सीट खाली होती है तो जो विद्यार्थियों ने इंटरनल ब्रांच चेंज के लिए आवेदन किया था उन्हें ऊपर किस सीट दी जाती है और इस प्रकार से विद्यार्थियों को उनकी मनपसंद ब्रांच मिल जाती है l सबसे बढ़िया बात यह है कि Internal Branch Change करने हेतु आपको मात्र ₹100 का भुगतान ऑनलाइन करना है l
₹100 में मनचाही ब्रांच मिलना कोई बुरा नहीं है
Internal Branch Change से ब्रांच नहीं बदली
दोस्तों जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद ऊपर जैसा कि हमने आपको बताया कि इंटरनल ब्रांच चेंज रावण के माध्यम से आप ब्रा चेंज कर देंगे l यदि आपकी ब्रांच इंटरनल ब्रांच चेंज रोड से नहीं बदलती, तो आप निराश ना हो l बल्कि जो भी ब्रांच आपको मिली है उसी ब्रांच में फोकस करें l और 1st & 2nd semester में जमकर पढ़ाई करें l जब आप 1st year का रिजल्ट बेहतरीन बनाएंगे, तो आपको एक और मौका दिया जाएगा जिससे आप अपनी मनपसंद ब्रांच प्राप्त कर सकते हैं l
Branch upgradation in 3rd semester
दोस्तों दीदी आप एडमिशन के बाद भी ब्रांच चेंज नहीं कर पाते तो आपको ब्रांच चेंज करने का एक और मौका मिलता है और वह है :Branch upgradation in 3rd semester: इसका मतलब है कि आपने अभी जो ब्रांच में प्रवेश लिया है उस ब्रांच में आप मेहनत से पढ़ाई करें, जब आप 3rd semester में पहुंचेंगे तो एक और राउंड होता है, जोकि कॉलेज की तरफ से होता है l कॉलेज में ही Branch Upgradation process शुरू होती है l जिसमें उन विद्यार्थियों की ब्रांच अपग्रेड आसानी से हो जाती है, जिन्होंने 1st year जमकर पढ़ाई की होगी l तो बेहतर है कि आपकी ब्रांच जब ना बदले तो, आप पूरा फोकस अपनी पढ़ाई में करें l
1st year कैसी पढ़ाई होती है
दोस्तों जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में जब आप एडमिशन लेते हैं तो आपका दिल बाग बाग हो जाता है आप खुशियों से भर जाते हैं आपको कुछ समझ नहीं आता बस ऐसा लगता है कि जो मिला वह बहुत अच्छा मिला लेकिन जब जबलपुर इंजीनियरिंग की पहली क्लास होती है, तब आपको पता चलता है कि जितना आपने इस कॉलेज के मशहूर होने पर गर्व किया था, उस हिसाब से यहां पढ़ाई उतनी कुछ खास है नहीं l आपको बता दें कि फर्स्ट ईयर में सभी ब्रांच वालों की पढ़ाई एक समान विषयों से होती है l
ब्रांच को दो ग्रुप में बांटा गया है ग्रुपA और ग्रुपB , इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें, कि आखिर क्या है Group A और Group B
- What is Group A & Group B in JEC Jabalpur
- देश के टॉप 5 सरकारी बैंक 2023
- Aadhar card ko pan card se kaise link kare
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की ब्रांच कैसी है
दोस्तों जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में अब कुल बीटेक की 9 Branch हो चुकी है l सभी ब्रांच अपने आप में खास होती है l यह बात और है कि किसी को कंप्यूटर साइंस पसंद है, तो किसी को मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच! लेकिन सवाल यह उठता है कि जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में क्या सभी ब्रांच में पढ़ाई अच्छी होती है l तो दोस्तों हम आपको बता देगी जिन विद्यार्थियों का भी जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश होता है, उनमें से अधिकांश विद्यार्थी मेहनती होते हैं, या यूं कहें कि सभी विद्यार्थी self depend ; self discipline होते हैं l
इसलिए यहां पढ़ाई उतनी कुछ खास तो नहीं होती, लेकिन जो विद्यार्थी पढ़ने वाले होते हैं l वह इस कॉलेज में अपना डंका बजा देते हैं और बेहतरीन पैकेज प्राप्त करते हैं l कुछ विद्यार्थी को लगता है कि, यहां का सिस्टम खराब है l लेकिन बात यहीं तक सीमित नहीं है; हिंदुस्तान में जितने भी सरकारी कॉलेज है, उनमें अधिकांश यही समस्या होती है कि वहां का सिस्टम खराब ही होता है, ऐसे कॉलेज में विद्यार्थियों को खुद ही मेहनत करके पढ़ाई करनी पड़ती है l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में Branch upgradation process क्या है ; किस प्रकार हम मन पसंदीदा ब्रांच में अपग्रेड हो सकते हैं ; JEC में IP ME CE से Cs IT में एडमिशन कैसे लें l इत्यादि मुद्दों पर हमने विस्तार से चर्चा की, और इसका दो तरीका भी बताया l उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको काफी कुछ जानने को मिला होगा, यदि आप भी JECians हैं, क्या जल्दी है JECians होने वाले हैं, तो हमसे जुड़ जाए; क्योंकि हम आपके बहुत काम आने वाले हैं l
FAQs related to JEC में IP ME CE से Cs IT में एडमिशन कैसे लें
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की एडमिशन फीस कितनी है?
दोस्तों जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की एडमिशन फीस नहीं लगती, लेकिन General category के विद्यार्थियों को एडमिशन के समय ही 1st year fees submit करना होता है, तभी उनका एडमिशन होता है l
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में स्कॉलरशिप कितनी दी जाती है?
दोस्तों जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में OBC,SC,ST कैटेगरी के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाती है, इसी के साथ उन्हें जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस नहीं देनी पड़ती, उनका Scholarship base पर एडमिशन कर दिया जाता है, यह जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का एक +point है l
JEC Jabalpur branch change fees कितनी है?
दोस्तों जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद आपको ब्रांच चेंज करने के लिए Internal branch Change round के लिए आवेदन करना होगा, जिसमें आपका मात्र ₹100 लगेगा l साथ ही 3rd semester में ब्रांच अपडेट करना चाहे तो आप मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं l
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |