MP DTE counselling Helpline Number : कोई भी दिक्कत हो तो करो हमें मेसेज | DTE helpline number | M.P. DTE Help Center
दोस्तों MP DTE Counselling चल रही है, ऐसे में कई विद्यार्थी जिनके पास कोई भी Guidance नहीं होता है, तो वह अक्सर Registration करते समय या Choice filling करते समय कोई ना कोई गलती कर देते हैं, जिसके कारण वह पछताते हैं l उन्हें कोई यह बताने वाला नहीं होता की MP DTE Counselling होता क्या है और कैसे काम करता है, यही वजह होती है कि कक्षा 12वीं पास करने वाले विद्यार्थी भी केस में बड़ी-बड़ी गलतियां कर देते हैं l
MP DTE counselling Helpline Number
आज के इस आर्टिकल मैं हम आपको बताएंगे कि MP DTE counselling Helpline Number क्या है और इसका लाभ कैसे उठाएं l दोस्तों जब हम MP DTE Counselling की वेबसाइट खोलते हैं तो उसमें हमें बहुत ही सावधानी पूर्वक Registration & Choice filling करनी पड़ती है l यदि हमसे कोई गड़बड़ी हो जाती है और हम अंतिम तिथि के पहले उसमें सुधार नहीं करते, तो फिर हमें 2nd round के लिए जाना पड़ता है l हो रही गलतियों में संशोधन एवं आ रही दिक्कतों को सुलझाने के लिए MP DTE counselling Helpline Number की आवश्यकता पड़ती है, जो कि हम आपको इस आर्टिकल में प्रोवाइड करेंगे l
- What is Internal Branch Change in DTE MP
- MP DTE 1st round upgrade registration
- DTE MP Online Allotment Letter
MP DTE counselling Helpline Number overview
Organization | Madhya Pradesh Directorate of Technical Education |
Academic year | 2023-24 |
State | Madhya Pradesh |
Article type | Helpline Number |
Helpline Number | 0755-6720205 |
Counselling | MP DTE counselling |
Round | College level counselling |
Counselling start date | 15 June 2023 |
Eligibility | mentioned in MP DTE counselling’ |
Official website | dte.mponline.gov.in |
DTE helpline number – M.P. DTE Help Center
तो दोस्तों अगर आपको भी हुई थी कोई परेशानी और नहीं समझ आ रहा है कि उसका हल क्या है, तो अभी DTE helpline number पर कॉल करें और अपनी समस्या का निराकरण करें l बता दें कि यह सारी प्रक्रिया सरकार के अंतर्गत आती है तो हो सकता है कि आपको कॉल करने में परेशानी आए या फिर वहां से रिप्लाई आने में काफी समय लगे, लेकिन इसका भी सॉल्यूशन है जो कि आगे बताया गया है l
Helpline Number | 0755-6720205 |
dte.helpcenter@mp.gov.in | |
Time | 9.30 AM to 6.00 PM |
- TFW Scheme online apply kaise kare
- TFW Scheme se college me admission kaise le
- 10th 12th Duplicate Marksheet Download 2023
Helpline Number नहीं लग रहा क्या करें
दोस्तों यदि आप का Doubt Helpline Number पर solve नहीं हो रहा है, या फिर आपको काउंसलिंग से संबंधित कोई भी मदद नहीं की जा रही है, तो आप हमसे भी संपर्क कर सकते हैं l आपके डाउट को निशुल्क ही सॉल्व किया जाएगा l आप चाहे तो हमारे Instruction Program को ज्वाइन कर सकते हैं, जिसमें हम आपको MP DTE Counselling के लिए गाइडेंस प्रोवाइड करते हैं l इसके लिए आपको मात्र 26/- का भुगतान QR Code पर करना होगा l
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
Attention : यदि आप वर्ष 2023 में किसी college में एडमिशन लेना चाहते हैं और आपको इस मामले में guidance चाहिए तो आप हमारे Instruction Program में शामिल हो सकते हैं, जहाँ आप मात्र 26/- में हमसे College Admission के लिए गाइडेंस प्राप्त कर सकते हैं l इस हेतु Home page पर दिए गए QR Code में पेमेंट करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |