10th 12th Duplicate Marksheet Download 2023 | Marksheet Download kaise kare online 2023 | ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड | मध्य प्रदेश बोर्ड ऑनलाइन अंकसूची डाउनलोड कैसे करें
दोस्तों अक्सर कभी कबार ऐसा हो जाता है कि हमें अंकसूची की बहुत जल्दी जरूरत पड़ जाती है l हम चाहे ट्रेन में सफर कर रहे हो, या जॉब के समय इंटरव्यू दे रहे हो, कभी ऐसा लम्हा आ जाता है कि हमें Marksheet की जरूरत तुरंत पड़ जाती है l पैन कार्ड हो, आधार कार्ड हो या कोई दस्तावेज, हम आसानी से इन सभी दस्तावेज को अपने Mobile मैं save करके रखे होते हैं, लेकिन जब बात आती है Marksheet की तो, मार्कशीट हमारे मोबाइल में नहीं होती जिस वजह से हमें या तो घर की तरफ लौटना पड़ता है, जिस काम से अंकसूची लग रही है, वह काम वही रुक जाता है l
10th 12th Duplicate Marksheet Download 2023
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि 10th 12th Duplicate Marksheet Download 2023 कैसे करें l बहुत से विद्यार्थी जिनके मोबाइल में दस्तावेज होते हैं, लेकिन वह अपने मोबाइल में मासिक नहीं रख पाते, इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको आसान तरीका बताएंगे कि किस प्रकार आप घर बैठे online 10th 12th Duplicate Marksheet Download 2023 आसानी से कर सकते हैं l इसके लिए आपके पास मात्र रोल नंबर और कुछ अन्य जानकारी होना चाहिए l
दोस्तों बता दें कि मार्कशीट डाउनलोड करने की प्रक्रिया सभी बोर्ड के लिए नहीं होती, यहां लेकिन मध्य प्रदेश बोर्ड के द्वारा यह सुविधा दी जाती है कि विद्यार्थी घर बैठे आसानी से अपनी कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं के सूची डाउनलोड कर सके और उसका प्रिंट आउट निकाल सके l यदि आप किसी अन्य राज्य से हैं तो आप कमेंट जरूर करें, उसके लिए भी हम अलग से पोस्ट बना देंगे कि आप से संबंधित राज्य की बातचीत कैसे डाउनलोड कर सकते हैं l
Marksheet Download kaise kare online 2023 overview
Topic | 10th 12th Duplicate Marksheet Download 2023 |
Organization | Madhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal |
Article type | Marksheet Download |
Class | 10 & 12th |
Session | All years with 2023 |
Process | Online |
Charges | 325/- |
Payment mode | Online |
Hard copy | |
Official website | mpbse.mponline.gov.in |
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑनलाइन अंकसूची डाउनलोड कैसे करें
दोस्तों Marksheet Download करने के लिए आपको कुछ steps follow करना है l ऐसा कोई भी डायरेक्ट लिंक नहीं दिया जाता, कि जिस पर क्लिक करके आप चुटकियों में मार्कशीट डाउनलोड कर सकें l इसके लिए एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है l बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से आप कुछ बेसिक जानकारी भरके ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं l चाहे कक्षा 10वीं की अंकसूची डाउनलोड करना हो, या कक्षा बारहवीं की l दोनों की प्रक्रिया एक समान रहेगी l
10th 12th Duplicate Marksheet Download 2023 online
दोस्तों बताई गई प्रक्रिया कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं दोनों के लिए है l आपको मात्रक कक्षा चेंज करना होगा और रोल नंबर, बाकी की प्रक्रिया एक समान रहेगी l आइए जानते हैं किस प्रकार हम घर बैठे 10th 12th Duplicate Marksheet Download 2023 online कर सकते हैं :
- ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाना है, जिसका लिंक नीचे दिया गया है
- उसके बाद आपको Counter Based Forms पर क्लिक करना है
- अब आपको 6. serial no. पर Application Form पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने नीचे दिखाए गए पेज की तरह इंटरफ़ेस खुलेगा –
- इसमें आपको कक्षा का, परीक्षा प्रकार का, परीक्षा सत्र का (जिस वर्ष आप ने परीक्षा दी) का चयन करना है
- अब आपको रोल नंबर डालना है
- उसके बाद Captcha भरे
- अब आपको Get Document पर क्लिक करना है
- दोस्तों अब आपको ₹350 शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है
- जवाब सफलतापूर्वक payment कर देंगे, तो आपके सामने Print Document की बटन active होगी
- उस पर क्लिक करें
- अब आपको अपने प्रिंटर में A4 साइज पेपर set करके रखना है
- जैसे ही आप बटन पर क्लिक करते हैं, आप की मार्कशीट फ्रेंड होना शुरू हो जाएगी
- और आप चाहे तो मार्कशीट का पीडीएफ फॉरमैट डाउनलोड कर सकते हैं
तो दोस्तों इस तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि सभी स्टेप्स आपको आसानी से समझ आ चुकी होगी, यदि कोई डाउट हो तो कमेंट जरूर करें l
10 साल पुरानी मार्कशीट डाउनलोड कैसे करें
दोस्तों आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से आप 10 साल पुरानी मार्कशीट भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए भी प्रक्रिया एक समान ही रहेगी l बता दें कि वर्ष 2003 या उसके बाद की सभी मार्कशीट आप डाउनलोड व प्रिंट आउट ले सकते हैं l इसके पहले की अंकसूची लेने के लिए आपको मंडल के कार्यालय जाना होगा l
मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए कितनी फीस लगती है
दोस्तों आप वर्ष 2003 से लेकर अब तक के सत्र की अंकसूची मात्र ₹325 में घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं l और अगर आपके पास प्रिंटर है तो आप उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं l यदि आप किसी एमपी ऑनलाइन वाले से यह काम करवाते हैं तो आपको ₹50 या ₹100 एक्स्ट्रा देना होगा l बेहतर है कि आप इस आर्टिकल को पढ़ें और स्वयं ही मार्कशीट का पीडीएफ प्राप्त करें l
शुल्क का भुगतान कैसे करें
दोस्तों जब आप आवेदन करेंगे तो आपको आवेदन के समय ₹350 शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा जिसके लिए आप इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड SBI epay, क्रेडिट कार्ड, Kiosk portal इत्यादि माध्यमों से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि 10th 12th Duplicate Marksheet Download 2023 | Marksheet Download kaise kare online 2023 | ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड | मध्य प्रदेश बोर्ड ऑनलाइन अंकसूची डाउनलोड कैसे करें … उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से घर बैठे अपनी कक्षा के अनुसार मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे और उसका फायदा उठा सकेंगे l यदि आप मार्कशीट में करेक्शन कराना चाहते हैं तो हमारे दूसरे आर्टिकल को जरूर पढ़े l
FAQs related to 10th 12th Duplicate Marksheet Download 2023
कक्षा आठवीं की मार्कशीट डाउनलोड कैसे करें?
दोस्तों का कक्षा आठवीं की मार्कशीट आप डाउनलोड नहीं कर पाएंगे हां लेकिन आप उसके डुप्लीकेट मार्कशीट के स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं l जिस का तरीका हमने दूसरा आर्टिकल में बताया है, कृपया उसे पढ़ें l
यूपी बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड कैसे करें?
यूपी बोर्ड मार्कशीट के लिए आप हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ें, जिसमें हमने A to Z process बता दी है l उसमें आपको यूपी बोर्ड की मार्कशीट से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी l
मैंने मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आवेदन किया था, पेमेंट करने के बाद सर्वर डाउन हो गया क्या करूं?
ऐसी स्थिति में आपको दोबारा से पेमेंट करने की जरूरत नहीं है l आपको दोबारा Application entry form पर क्लिक करके आगे बढ़ना है, बिना पेमेंट करें Print Document का बटन एक्टिवेट हो जाएगा l
मार्कशीट की हार्ड कॉपी कैसे बनाएं?
दोस्तों यदि आप डुप्लीकेट मार्कशीट मध्य प्रदेश बोर्ड से मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भोपाल नहीं जाना है बल्कि आप ऑनलाइन ही अपने डुप्लीकेट मार्कशीट ऑर्डर कर सकते हैं l इसके लिए आपको हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ना होगा, जहां हमने ए टू जेड प्रोसेस बताया है कि किस प्रकार अब क्रिकेट मार्कशीट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l
Official Website | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |