Jee main exam kya hota hai : इसकी तैयारी कैसे करें

Jee main exam 2022 | Jee main exam 2022 registration | | Jee main exam 2022 Jee main 2022 last date | Jee main 2022 eligibility criteria | Jee main exam form 2022 | Jee main exam 2022 fees | Jee main exam 2022 4 times | Jee main exam 2022 exam date | Jee main exam 2022 Application Form last date | Jee main session 2 registration

आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे Jee main exam 2022 के बारे में | आपको बताएंगे किस तरह से Jee main exam 2022 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं | यदि आप ने इसी वर्ष कक्षा 12वीं पास की है या कक्षा बारहवीं में है और आगे से किसी अच्छे कॉलेज में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो आपने Jee main exam 2022 का नाम तो सुना होगा | 

हम आपको बताएंगे Jee main exam 2022 में क्या-क्या बदलाव हुए हैं तथा छात्रों को इस बार क्या करना चाहिए, आवेदन करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इत्यादि पर आज हम चर्चा करेंगे, यदि आप भी कक्षा बारहवीं के छात्र हैं और Jee main exam 2022 देना चाहते हैं तो यह बड़ी अपडेट जरूर पढ़नी चाहिए ताकि बाद में किसी भी तरह का कोई पछतावा ना हो तो आइए जानते हैं Jee main exam | 

Jee main exam kya hota hai

हर साल की तरह इस साल भी Jee main exam आयोजित होने वाली है | Jee main exam NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंडक्ट कराई जाती है | पिछले साल कोरोना वायरस के चलते विद्यार्थियों की तैयारी ठीक से नहीं हो पाई थी, जिस कारण विद्यार्थियों को दो नहीं बल्कि Jee main exam क्वालीफाई करने के लिए चार मौके दिए गए थे | 

मतलब कि विद्यार्थियों को Jee main exam में क्वालीफाई करने के लिए 4 सेशन में Jee main exam आयोजित की गई थी | हर साल Jee main exam में कोई ना कोई बदलाव देखने को मिलते हैं, इस वर्ष भी Jee main exam आयोजित होने से पहले Jee main exam application form और Jee main exam center में बड़े बदलाव किए गए हैं जिनका जानना प्रत्येक Jee student के लिए अनिवार्य है |

Jee main exam kya hota hai {One shot}

Article Title            Jee main exam 2022
Exam type    Entrance Exam 
Name of Exam    Joint Entrance Exam (JEE) Main     
Organization    National Testing Agency (NTA) 
Apply mode    online     
Apply fees    please read in below  
Exam mode    online 
Official website nta.nic.in 

दोस्तों Jee main exam 2022 देने पर आपको एक नहीं बल्कि कई कॉलेज चुनने के ऑप्शन मिल जाएंगे अगर आप की रैंक बेहतर होगी | Jee main exam 2022 की पात्रता, आवेदन की अंतिम तिथि, कितनी शिफ्ट में Jee main exam 2022 लिया जाएगा, परीक्षा का समय, इन सब की जानकारी आपको इसी पोस्ट में प्रोवाइड की जाएगी यदि आप भी इसी वर्ष Jee main exam 2022 देने जा रहे हैं तो हमारी यह पोस्ट पूरी आखिर तक पढ़े | 

Jee main exam 2022
Jee main exam 2022

Jee main exam 2022 eligibility

Jee main exam 2022 देने के लिए आपको किसी भी तरह का कोर्स नहीं करना है, और ना हीं आपके पास कोई खास सर्टिफिकेट होना चाहिए, बल्कि हर वह विद्यार्थी जो Physics Chemistry Math (PCM group) से कक्षा 12वीं में पढ़ रहा है या कक्षा 12वीं पास किया है वह Jee main exam 2022 दे सकता है, क्योंकि Jee main exam 2022 में क्वालीफाई करने के बाद विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश मिलने का मौका दिया जाता है | 

Jee main exam 2022 में कॉमर्स, बायोलॉजी, आर्ट्स इत्यादि स्टूडेंट शामिल नहीं हो सकते | वह छात्र जिन्हें आगे चलकर इंजीनियरिंग करनी है और वह Physics Chemistry Math (PCM group) से 12वीं में अध्ययनरत हैं तो वह Jee main exam 2022 को दे सकते हैं | परीक्षा तिथि और आवेदन प्रक्रिया नीचे बताई गई है |

Jee Main Exam 2022 Registration date 

दोस्तों Jee main exam 2022 के लिए NTA ने एक मार्च 2022 से आवेदन प्राप्त करना शुरू कर दिया है इच्छुक विद्यार्थी 31 मार्च 2022 तक ऑनलाइन Jee main exam 2022 के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं | 

Jee main exam 2022 shift details

NTA के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार आयोजित होने वाली Jee main exam 2022 दो सेशन में दी जाएगी, पहले सेशन की परीक्षा 21, 24, 25, 29 अप्रैल और 1 मई व 4 मई 2022 इन 6 दिनों में आयोजित की जाएगी, वही बात करें दूसरे सेशन की तो दूसरे सेशन की Jee main exam 24, 25, 26 , 27, 28, 29 मई 2022 को इन 6 दिनों में आयोजित की जाएगी | 

Jee main exam 2022 required documents

दोस्तों Jee main exam 2022 में आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है तभी आप Jee main exam 2022 में रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे

  • विद्यार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए
  • विद्यार्थी का  सिग्नेचर होना चाहिए
  • विद्यार्थी का आधार कार्ड होना चाहिए

Jee main exam 2022 fees

दोस्तों Jee main exam 2022 में आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे | आवेदन के समय छात्रों को निश्चित शुल्क का भुगतान भी करना होगा | परीक्षार्थियों को उनके वर्ग के अनुसार Application fees ऑनलाइन माध्यम से पे करना होगा | नीचे तालिका में आप देख सकते हैं कि किस वर्ग के परीक्षार्थी को कितना शुल्क का भुगतान करना होगा |

Course/PaperCategoryGenderApplication fees
Paper 1 : BE/BTech
Paper 2A : BArch
Paper 2B : BPlanning
General/EWS/OBCMale650/-
 General/EWS/OBCFemale325/-
 SC/ST/PwDMale325/-
 SC/ST/PwDFemale325/-

Jee main exam 2022 last date 

दोस्तों NTA ने 1 फरवरी को आधिकारिक अधिसूचना जारी किया था जिसमें बताया गया कि 1 मार्च 2022 से Jee main exam के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा इच्छुक विद्यार्थी 31 मार्च 2022 तक Jee main exam फर्स्ट सेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं |

Jee main exam 2022 time

Jee main exam इस बार 2 सेशन में आयोजित की जाएगी 2 सेशन के साथ-साथ यह परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी जिन की टाइमिंग अलग-अलग निर्धारित की गई है | पहली शिफ्ट का समय सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक निर्धारित किया गया है तथा दूसरी शिफ्ट का समय 3:00 से शाम 6:00 बजे तक निर्धारित किया गया है | विद्यार्थी जिन्होंने Jee main exam के लिए आवेदन नहीं किया है वह जल्दी से जल्दी आवेदन करें और कोई कन्फ्यूजन हो तो नीचे कमेंट करें | 

change in jee
Jee main exam kya hota hai

Jee main exam 2022 new update 

दोस्तों NTA (National Testing Agency) Jee main exam हर वर्ष कंडक्ट करती है, जिसमें कोई ना कोई बदलाव देखने को जरूर मिलते हैं, इस वर्ष भी NTA द्वारा परीक्षा आयोजित करने से पहले कुछ नई अपडेट जारी की गई है जिसे जानना हर विद्यार्थी के लिए अति आवश्यक है | 

  1. पिछले वर्ष Jee main exam 4 सेशन में आयोजित की गई थी, लेकिन इस बार करोना संक्रमण का खतरा कम हो गया है और देखा जा रहा है छात्रों की तैयारी ठीक-ठाक चल रही है तो NTA ने वापस से परीक्षा को 2 सेशन में आयोजित करने का निर्णय लिया है |
  2. पहले 16, 17, 18, 19, 20, 23 अप्रैल को पहले सेशन की परीक्षा आयोजित करने का निर्णय NTA ने लिया था लेकिन पहले सेशन की तिथि में बदलाव कर उसे 21, 24, 25, 29 अप्रैल व 1 और 4 मई कर दिया है, जो कि छात्रों के हित में लिया गया निर्णय है | 
  3. पहले Jee main exam में आवेदन करने के बाद छात्रों को एक निर्धारित तिथि में फॉर्म में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर उसमें सुधार करने का मौका दिया जाता था लेकिन इस वर्ष NTA ने फॉर्म में सुधार करने का प्रावधान खत्म कर दिया है | छात्र आवेदन के समय जो जानकारी देगा वही जानकारी वैद्य मानी जाएगी और उसके बाद किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं हो सकेगा |
  4. पहले विद्यार्थी Jee main exam में आवेदन करते समय परीक्षा केंद्र का खुद चयन करता था, विद्यार्थियों को 4 परीक्षा केंद्रों को चयन करने की सहूलियत दे दी गई थी लेकिन इस वर्ष अब विद्यार्थी नहीं बल्कि NTA खुद यह निर्णय लेगा कि विद्यार्थी का परीक्षा केंद्र कहां निर्धारित किया जाएगा |

Jee main exam में आवेदन करने से पहले यह जाने

दोस्तों Jee main exam में आवेदन करने से पहले आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा जिससे आवेदन के समय और परीक्षा केंद्र जाते समय आपको कोई परेशानी ना आए तो आइए जानते हैं |

  1. दोस्तों अगर आप कक्षा बारहवीं की परीक्षा दे चुके हैं और आप Jee main exam में शामिल होना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा
  2. एक बार आवेदन करने के बाद आप उस एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी तरह का संशोधन नहीं कर सकेंगे
  3. इस बार आवेदन करते समय विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र चुनने की सहूलियत नहीं दी जाएगी
  4. Jee main exam में आवेदन के लिए आपको कक्षा दसवीं की मार्कशीट के अनुसार जानकारी भरनी होगी
  5. यदि कक्षा दसवीं की मार्कशीट में किसी भी प्रकार कि कोई त्रुटि अथवा नाम गलत है तो आपको Jee main application form में सही नाम अथवा सही जानकारी भरनी होगी
  6. Jee main exam में आवेदन करने के पश्चात आपको इसके 2 प्रिंट आउट निकाल कर रख देना है
  7. Jee main exam  में आवेदन करने के पश्चात आपको रेगुलर Jee main exam news से अपडेट रहना है जो कि आप हमारी वेबसाइट touseefacademy.com पर भी रह सकते हैं
  8. Jee main exam admit card आते ही आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करें जिसकी प्रक्रिया आपको बता दी गई है l

Jee main exam language option

दोस्तों जारी अधिसूचना के अनुसार Jee main exam भारत की सभी आवश्यक एवं पॉपुलर भाषाओं में आयोजित की जाती है जिनमें असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, उर्दू, हिंदी , अंग्रेजी और गुजराती में Jee main exam आयोजित की जाती है विद्यार्थी अपनी भाषा के अनुसार परीक्षा के समय अपनी पसंदीदा भाषा का चयन कर परीक्षा आसानी से दे सकता है |

Jee main exam form 2022

Jee main exam 2022 यानी Joint Entrance Exam Main और Joint Entrance Exam Advance  यह दोनों परीक्षा नेशनल लेवल में ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा होती है | इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों को उनकी रैंक के अनुसार भारत के टॉप कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है | भारत के किसी भी टॉप कॉलेजों जैसे आईआईटी,  एनआईटी, आईआईआईटी, में प्रवेश लेने के लिए हर विद्यार्थियों को इन दोनों परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ता है |

विशेष रुप से आज हम आपको केवल Jee main exam form 2022 की जानकारी देने वाले हैं | दोस्तों Jee main exam form 2022 किस तरह से लिया जाता है तथा Jee main exam form 2022 किस तरह भरते हैं इन सब की जानकारी आपको इसी पोस्ट में प्रदान की जाएगी |

Jee main exam 2022 details

हमारे देश में Jee main exam 2022 देने के लिए हर साल लाखों छात्र आवेदन करते हैं, जिसमें गिने-चुने छात्रों का चयन किया जाता है | ऐसे में वह छात्र जिन्होंने Jee main exam 2022 क्वालीफाई कर दी है तो उन्हें भारत के टॉप कॉलेजों में प्रवेश दे दिया जाता है, वहीं जिन छात्रों ने परीक्षा दी है और उसमें क्वालीफाई नहीं कर पाए तो उन्हें एक और मौका दिया जाता है | Jee main exam 2022 के लिए आवेदन कैसे करना है, Jee main exam 2022 देने की क्या-क्या फायदे हैं उन सब की जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी तो पोस्ट को पूरा पढ़ें | 

How to apply for Jee main exam 2022

दोस्तों अगर आपने भी Jee man exam 2022 की बेहतर तैयारी कर दी है और आप Jee main exam 2022 देना चाहते हैं तो आपको NTA की वेबसाइट में Jee man exam 2022 के लिए आवेदन करना होगा आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है | नीचे हमने Jee man exam 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया बताई हुई है जिसे फॉलो करके आप भी आसानी से Jee man exam 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं |

  • सबसे पहले आपको jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर विजिट करना है 
  • उसके बाद आपको New Registration पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने Jee main exam 2022 के सारे इंस्ट्रक्शन खुल जाएंगे जिन्हें पढ़ना आपका जरूरी है
  • यह सभी टर्म्स एंड कंडीशन पढ़ने के बाद स्क्रोल डाउन करके बॉक्स पर टिक करना है
  • उसके बाद Click here to Proceed बटन पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने Jee main application form फॉर्म खुल जाएगा
Jee Main exam
Jee Main exam
  • इस फॉर्म में आपको अपनी सारी बेसिक जानकारी भर देनी है, सभी जानकारी को कक्षा दसवीं की मार्कशीट के अनुसार भरे
  • इस बात का ध्यान रखें कि एक बार सही जानकारी भरने के बाद विद्यार्थी उसमें किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं कर सकेंगे
  • अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है
  • आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर अपलोड करना है
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है
  • आपके सामने Application fees के लिए एक विंडो खुलेगी
  • अब आपको अपने वर्ग के अनुसार Application fees का भुगतान करना है
  • Jee main exam 2022 Application fees का भुगतान करने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट करना है
  • उसके बाद Jee main exam form का एक प्रिंट आउट निकाल लेना है

दोस्तों इस तरह से बड़े ही आसानी से तीन चरणों में आप Jee main exam 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | उम्मीद करते हैं कि आपको Jee main exam 2022 में रजिस्ट्रेशन करते समय कोई परेशानी नहीं होगी,  यदि कोई समस्या आती है तो आप नीचे कमेंट करके जरूर पूछें और हमें शुक्रिया का मौका दें |

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको Jee main exam के रिगार्डिंग सारी नई अपडेट मिल चुकी होगी, अभी भी मन में अगर कोई कंफ्यूजन हो Jee main exam 2022 को लेकर , तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें यदि पोस्ट अच्छी लगे तो आप इसे सभी Jee student को शेयर करें ताकि उन्हें भी यह नई अपडेट की जानकारी सही समय पर मिल सके, Jee main exam के बारे में इसकी खबर कटऑफ और संबंधित सभी जानकारी आप हमारी वेबसाइट touseefacademy.com पर पा सकते हैं |

FAQs – Jee main exam kya hota hai

Jee main exam 2022 कितने सेशन में आयोजित किया जाता है ?

दोस्तों Jee main exam हर साल 2 session में आयोजित किया जाता है |

क्या इस साल Jee main exam 2022 में कोई बदलाव किया गया है ?

जी हां दोस्तों Jee main exam 2022 date में बहुत बड़े बदलाव किए गए हैं जिसे जान जिसे जानना हर परीक्षार्थी के लिए अनिवार्य है | 

Jee main exam 2022 के समय परीक्षा केंद्र में क्या-क्या लेकर जाना होगा ?

दोस्तों Jee main exam 2022 में परीक्षा केंद्र जाने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना है और कुछ आवश्यक दस्तावेजों को लेकर जाना होगा अन्यथा आपको एग्जाम सेंटर में बैठने नहीं दिया जाएगा | 

हर साल कितने Jee main exam क्वालीफाई करते हैं ?

दोस्तों एक अनुमान के मुताबिक प्रत्येक वर्ष 20 से 25000 विद्यार्थी Jee main exam क्वालीफाई करते हैं |

Jee main exam क्वालीफाई करने के लिए कितने प्रतिशत अंक लाने होते हैं ?

दोस्तों Jee main exam आयोजित होने के बाद कट ऑफ लिस्ट जारी की जाती है जिसके आधार पर विद्यार्थी अपना Percentile चेक करके पता लगा सकते हैं कि Jee main exam में क्वालीफाई हुए हैं या नहीं |

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment