CBSE 10th marksheet father name correction online | सीबीएसई मार्कशीट सुधार ऑनलाइन

CBSE 10th marksheet father name correction online | सीबीएसई मार्कशीट सुधार ऑनलाइन | cbse mother name correction form | मैं सीबीएसई 10 वीं प्रमाण पत्र ऑनलाइन में अपने पिता का नाम कैसे सही कर सकते हैं

आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र इत्यादि ऐसे दस्तावेज होते हैं जिसमें कोई जानकारी गलत हो जाए तो उसे सही कराना आसान होता है l लेकिन इन सब में जो सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है वह स्कूल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची होती है l यदि विद्यार्थी स्टेट बोर्ड से कक्षा दसवीं अथवा कक्षा 12वीं पास करें, तो उसे अपने राज्य के अनुसार marksheet correction process follow करना होगा, लेकिन यदि विद्यार्थी CBSE Board से कक्षा दसवीं पास किया है और उसकी मार्कशीट में त्रुटि है तो ऐसी स्थिति में उसको CBSE Marksheet correction process follow करना होगा l

आज के इस आर्टिकल में हम आपको CBSE 10th marksheet father name correction online process बताएंगे, तो अगर आपको या आपके किसी जान पहचान वाले को CBSE Board के किसी दस्तावेज को सुधरवाना है तो वह CBSE 10th marksheet father name correction online process अच्छे से समझ ले, ताकि उसे CBSE marksheet correction के समय कोई परेशानी ना आए l

CBSE 10th marksheet father name correction online

इस आर्टिकल में हम आपको विशेष रूप से CBSE 10th marksheet father name correction online प्रक्रिया बताएंगे l मतलब कि यदि कक्षा दसवीं की मार्कशीट में आपके पिता का नाम गलत हो चुका है, तो आप उसे किस प्रकार सही करवा सकते हैं ; इसकी जानकारी आपको आज के आर्टिकल में दी जा रही है l

CBSE 10th marksheet father name correction online : सीबीएसई कक्षा दसवीं मार्कशीट पिता के नाम में संशोधन ! दोस्तों अगर आपने कक्षा दसवीं सीबीएसई बोर्ड से पास की है और आप की मार्कशीट में आपके पिता का नाम गलत हो गया है l जैसे –

पिता का नाम (मार्कशीट में) – सुश्री राय

पिता का नाम (वास्तव में) – सुमित राय

तो आपको इसे अनदेखा नहीं करना है, क्योंकि आगे चलकर आपको काफी सारी परेशानी होगी l मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में मार्कशीट करेक्शन की प्रक्रिया आसान और अलग होती है l लेकिन CBSE 10th marksheet father name correction process सभी राज्यों के लिए एक जैसी है l जानकारी देने से पहले बता दें कि सीबीएसई ने अब तक कोई भी ऐसी प्रक्रिया लॉन्च नहीं की है कि जिसमें विद्यार्थी ऑनलाइन मार्कशीट करेक्शन के लिए आवेदन कर पाए l

लेकिन हम आपको सीबीएसई बोर्ड मार्कशीट करेक्शन की सभी प्रक्रिया बताएंगे, ताकि आप मार्कशीट में हुई त्रुटि को जल्दी से जल्दी सही करा ले और अपने भविष्य को साकार बनाएं, अन्यथा आपको गवर्नमेंट जॉब या सरकारी ऑफिसर बनने में दिक्कत हो सकती है, क्योंकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में आप की मार्कशीट का रोल यूनिक होता है l

सीबीएसई मार्कशीट सुधार ऑनलाइन overview

TopicCBSE 10th marksheet father name correction online
OrganizationCentral Board of Secondary Education
Board CBSE Board
StateAll over India
Session2022-23
Article typeMarksheet Correction
ProcessOffline
Class10th
Correction typeFather’s name
Official websitecbse.gov.in

आइए जान लेते हैं दोस्तों की सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की मार्कशीट में पिता के नाम में करेक्शन (CBSE 10th marksheet father name correction online) हेतु कौन-कौन सी steps फॉलो करना होगा l

S.No.Steps
1.Check School record
2.Correction in previous record
3. Submit Application
4.Collect required documents
5.Send Documents in CBSE Office
6.Pay fees
7.Submit Original marksheet
8.Collect corrected (updated) marksheet

दोस्तों इन मात्र 8 steps में आप आसानी से CBSE 10th marksheet father name correction online कर सकते हैं l आपके पुराने रिकॉर्ड कैसे हैं, यदि पुराने रिकॉर्ड में गड़बड़ी है तो उसे सही कैसे करना है, आवेदन पत्र कैसे लिखना है, सभी आवश्यक दस्तावेज कहां मिलेंगे, CBSE Office Delhi में किस प्रकार दस्तावेज भेजेंगे, आवेदन शुल्क का भुगतान कैसे करना होगा, न्यू मार्कशीट कैसे मिलेगी l इन सभी की जानकारी नीचे बताई जा रही है l

CBSE 10th marksheet father name correction online
CBSE 10th marksheet father name correction online

School के सभी पिछले record कैसे ठीक कराएं

दोस्तों आप की कक्षा दसवीं की मार्कशीट में गड़बड़ी हुई है l और गड़बड़ी आपके पिता के नाम में हुई है l तो इस बात का ध्यान रखें कि कक्षा 1 से लेकर कक्षा नौवीं तक की मार्कशीट, प्रमाण पत्र व अन्य सभी दस्तावेजों में आपके पिता का नाम सही होना चाहिए l यदि कक्षा 10वीं से पहले कक्षा 9वी या कक्षा आठवीं या किसी भी प्रमाण पत्र में कोई त्रुटि होगी, तो पहले उसे ठीक कराना होगा l

माना कि आपकी कक्षा आठवीं की अंकसूची में आपके पिता का नाम गड़बड़ है, तो इस स्थिति में पहली फुर्सत में आपको कक्षा आठवीं की अंकसूची में आपको पिता का नाम सही कराना होगा l जिसके लिए आप की कक्षा सातवीं तक की सभी मार्कशीट व अन्य दस्तावेज में आपके पिता का नाम सही होना चाहिए l

पुराने रिकॉर्ड को सही करने के लिए सबसे आसान तरीका है कि आप एक आवेदन पत्र लिखें, जिसमें आपको बताना है कि कक्षा 8/7/9 की अंकसूची में आपके पिता का नाम सही नहीं लिखा है, जबकि इसके पहले की कक्षा में सभी जानकारी सही लिखी हुई है l इस विषय पर आपको एक आवेदन पत्र लिखकर संबंधित मार्कशीट व पुरानी मार्कशीट दोनों की फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ अपने स्कूल के प्रिंसिपल को देना होगा l

Marksheet correction के लिए Application कैसे लिखेंClick Here

School record सही कराने के बाद क्या करें

जैसे ही आप कक्षा नौवीं तक की सभी अंकसूची, प्रमाण पत्र, व अन्य दस्तावेज में अपने पिता का नाम सही करा देते हैं, तो अब आपका 50% काम पूरा हो चुका है और आप कक्षा 10वीं की अंकसूची में अपने पिता का नाम ठीक कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं l जिसके लिए सबसे पहले आपके पास CBSE 10th marksheet father name correction online हेतु आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है l

CBSE marksheet correction required documents

दोस्तों सी बी एस ई बोर्ड कक्षा 10वीं की अंकसूची में पिता के नाम में सुधार कराना एक बहुत बड़ी प्रक्रिया है l इस प्रक्रिया में आपको काफी दस्तावेजों को लेकर उलझना होगा l मार्कशीट करेक्शन के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास बताए जा रहे सभी दस्तावेज होना चाहिए, तभी आप CBSE 10th marksheet father name correction online कर सकेंगे l यह रहे वह सभी आवश्यक दस्तावेज –

इनमें से यदि एक भी दस्तावेज आपके पास मौजूद नहीं है तो जल्दी से जल्दी आपको पहले इन दस्तावेजों को रेडी रखना है, ताकि आवेदन के समय आपको कोई परेशानी ना आए l और आप सफलतापूर्वक सीबीएसई बोर्ड मार्कशीट करेक्शन के लिए आवेदन कर सकें l

General documents for applying in marksheet correction

ऊपर बताए गए दस्तावेजों के साथ आपके पास और भी सामान्य आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए जो कि नीचे बताया जा रहा है –

  1. शपथ पत्र
  2. जन्म प्रमाण पत्र
  3. पैन कार्ड
  4. बैंक पासबुक
  5. अन्य

यह सभी दस्तावेज प्रूफ के तौर पर पेश किए जाएंगे l इन सभी में आपके पिता का नाम सही होना चाहिए, तभी आपके आवेदन को अप्रूव किया जाएगा अन्यथा उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा l

School principal sir ना माने तो क्या करें

दोस्तों किसी भी अंक सूची में संशोधन कराना दाल चावल नहीं है, हालांकि यह इतना मुश्किल भी नहीं है कि कोई ना करा सके जबकि touseefacademy उसका पूरा सपोर्ट करेगा l मार्कशीट करेक्शन के समय यदि आप स्कूल में दौड़ भाग कर रहे हैं और स्कूल के प्रिंसिपल सर आपको यहां वहां बस ठहरा रहे हैं, तो आपको घबराना नहीं है l आप उनसे आवेदन करें, उन्हें बताएं कि भविष्य में आपको काफी नुकसान हो सकता है l अतः वह जल्दी से जल्दी आप की मार्कशीट करेक्शन में पूरी सहायता करें l

CBSE 10th marksheet correction हेतु कहां जाना होगा

दोस्तों वैसे तो मध्य प्रदेश बोर्ड ने अंकसूची सुधार के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया लागू की है, लेकिन बात करें सीबीएसई बोर्ड की तो सीबीएसई ने अभी तक ऑनलाइन फैसिलिटी जारी नहीं की है l इसके लिए आपको अपने स्कूल का सहारा लेना होगा l इस पोस्ट में जो हम बता रहे हैं वह आपके लिए काफी सहायक है, जिसमें बताई जा रही प्रक्रिया ऐसी है कि आपका दिमाग इन सभी में उलझेगा भी नहीं, आप systematic way में मार्कशीट करेक्शन करा पाएंगे l

CBSE Office में दस्तावेज कैसे भेजें

दोस्तों ऊपर बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज जब आप तैयार कर लेंगे तो आपको अपने स्कूल में इन सभी दस्तावेजों को भेजना है l उसके बाद की प्रक्रिया आपके स्कूल वाले करेंगे l स्कूल के हेडमास्टर आपके आवेदन के साथ सभी दस्तावेजों को CBSE Office भेजेंगे, पहले अप्रूवल आपको अपने स्कूल से ही लेना होगा l सीबीएसई ऑफिस में जवाब का आवेदन जाएगा, तो वहां आपके सभी डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई किया जाएगा l

CBSE Office में Marksheet correction कैसे किया जायेगा

जब स्कूल के द्वारा आपके सभी आवश्यक दस्तावेजों को और आवेदन को सीबीएसई ऑफिस भेजा जाएगा तब सीबीएसई आपके आवेदन को और आपके दस्तावेजों को चेक करेगा l यदि अधिकारियों को लगेगा कि आप की मार्कशीट में वाकई में त्रुटि है तो ऐसी स्थिति में आप की मार्कशीट में सुधार कर दिया जाएगा l और यदि आप की मार्कशीट में पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक ही रिकॉर्ड दर्ज है, तो ऐसी स्थिति में आपके आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा l

नई मार्कशीट कितने दिनों में प्रिंट होती है

जैसे ही आपके आवेदन को सीबीएसई द्वारा अप्रूव किया जाता है तो आपकी नई मार्कशीट प्रिंट होना शुरू हो जाती है जिसमें लगभग 1 दिन का समय लगता है l मार्कशीट प्रिंट होने के बाद स्पीड पोस्ट के जरिए आपके स्कूल या दिए गए पते पर पहुंचाई जाती है l इन सभी प्रक्रिया में 1 से 2 महीने का समय लग जाता है l

How to check CBSE marksheet correction status

दोस्तों CBSE ने ऑनलाइन मार्कशीट करेक्शन का स्टेटस चेक करने की फैसिलिटी प्रोवाइड नहीं की है l जब आपका आवेदन स्कूल के द्वारा सीबीएसई ऑफिस में भेज दिया जाता है, तो उसकी कुछ दिनों बाद आप अपने स्कूल में जाकर अपनी मार्कशीट की वर्तमान स्थिति का पता लगा सकते हैं l लेकिन आपको इन सभी चीजों में सब्र और ठंडे दिमाग से काम लेने की आवश्यकता होगी l

CBSE 10th marksheet correction fees 2023

वैसे तो आधारिक वेबसाइट के अनुसार सीबीएसई मार्कशीट करेक्शन की जो फीस होती है उसे दर्शाया नहीं किया गया है l लेकिन ध्यान रहे कि आपको मार्कशीट करेक्शन के समय काफी दौड़ भाग करना होगा l कभी डाक्यूमेंट्स को लेकर तो कभी स्कूल के प्रिंसिपल को मनाने को लेकर l इन सभी में अगर बात की जाए टोटल खर्च की तो लगभग आपके 800 से लेकर ₹1200 तक खर्च हो सकते हैं l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको CBSE 10th marksheet father name correction online संपूर्ण प्रक्रिया बताई है l सीबीएसई कक्षा 10वीं की अंकसूची में आप अपने पिता का नाम में संशोधन किस प्रकार करा सकते हैं, इस बारे में हमने आपको विस्तार से जानकारी दी है l उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल के माध्यम से आप भी अपनी मार्कशीट में जल्द से जल्द संशोधन करा सकेंगे, ताकि भविष्य में आपको मिलने वाले मौके में कोई रुकावट ना आने पाए l

CBSE full form क्या है?

सीबीएसई का फुल फॉर्म Central Board of Secondary Education (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) है l

क्या सीबीएसई मार्कशीट में नाम बदल सकते हैं?

दोस्तों आप स्टेट बोर्ड में मार्कशीट करेक्शन हेतु अपना नाम, जन्म तिथि वगैरा-वगैरा आसानी से परिवर्तित करा सकते हैं या उसमें सुधार करा सकते हैं, लेकिन यदि आप सोचे कि आप सीबीएसई बोर्ड से पास हो और कक्षा 10वीं अथवा कक्षा 12वीं की मार्कशीट में अपना नाम बदल ले, तो यह नामुमकिन होगा, हाला की स्पेलिंग ठीक कराई जा सकती है l

क्या हम घर बैठे सीबीएसई बोर्ड मार्कशीट में संशोधन करा सकते हैं?

जी नहीं सीबीएसई ने अभी तक ऐसी कोई भी सुविधा लागू नहीं की है कि जिसमें विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सके और उसकी मार्कशीट में संशोधन हो जाए l आपको मार्कशीट में संशोधन के लिए अपने स्कूल से ही संपर्क करना होगा और जो भी रिक्वायरमेंट्स है उन्हें पूरा करके बाकी प्रक्रिया आपके स्कूल के द्वारा की जाएगी l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment