TC Application in Hindi 12th pass : बिना फीस भरे ऐसे मिलेगी टीसी

TC Application in Hindi 12th pass

TC Application in Hindi 12th pass | 12वीं के बाद टीसी के लिए आवेदन कैसे लिखें | स्कूल से टीसी लेने की प्रक्रिया क्या है | बिना फीस चुकाए टीसी कैसे मिलेगी | बिना टीसी के एडमिशन कैसे हो सकता है | मैं स्कूल से टीसी का अनुरोध कैसे करूं | टीसी निकालने के लिए क्या करना पड़ता है

दोस्तों अगर आप ने भी इस बार कक्षा 12वीं पास कर ली है और अब आप पीसी प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसकी बहुत ही आसान प्रक्रिया है, जो कि हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे l विशेष रुप से हमें टीसी की जरूरत उस वक्त पड़ती है जब हम कक्षा बारहवीं के बाद किसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेते हैं l बिना टीसी के कोई भी इंस्टिट्यूट हमें प्रवेश नहीं देता, इसीलिए जल्दी से जल्दी स्कूल से टीसी निकलवा लेना चाहिए, ताकि भविष्य में हमें आगे की पढ़ाई करने में कठिनाई ना हो l

TC Application in Hindi 12th pass

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि TC Application in Hindi 12th pass | 12वीं के बाद टीसी के लिए आवेदन कैसे लिखें | स्कूल से टीसी लेने की प्रक्रिया क्या है | बिना फीस चुकाए टीसी कैसे मिलेगी | बिना टीसी के एडमिशन कैसे हो सकता है .. इन सभी विशेष टॉपिक पर हम बहुत ही छोटी गुप्त को करेंगे l तो यदि आपने भी इस बार कक्षा 12वीं पास कर ली है और अब आप आगे की पढ़ाई के लिए किसी संस्था में प्रवेश लेना चाहते हैं तो अपने स्कूल से टीसी अवश्य प्राप्त कर ले l

TC Application in Hindi 12th pass overview

TopicTC Application in Hindi 12th pass
OrganizationTouseef Academy Latest update of Education & Career
Article typeApplication
CertificateTransfer Certificate
Issue processOffline

स्कूल से टीसी लेने की प्रक्रिया क्या है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों स्कूल से टीसी लेना इतना आसान नहीं होता l यदि आप बीच में ही स्कूल छोड़कर किसी दूसरे स्कूल में प्रवेश लेना चाहते हैं और आपका स्कूल प्राइवेट है तो आपको बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है l वहीं अगर आप अक्षा 12वीं पास करने के बाद टीसी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बिल्कुल भी परेशान नहीं किया जाता l बल्कि आपको अंकसूची समेत टीसी भी दे दी जाती है l

TC Application in Hindi 12th pass
TC Application in Hindi 12th pass

बिना टीसी के एडमिशन कैसे हो सकता है

दोस्तों यदि आपने कक्षा चौथी पास की है और अब आप कक्षा पांचवी के लिए किसी दूसरे स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस स्कूल से टीसी लेना होगा जहां आपने कक्षा चौथी पास की थी, यदि आपको स्कूल वाले टीसी नहीं दे रहे हो, तो आप आवेदन पत्र भी लिख कर प्राप्त कर सकते हैं l इसके अलावा आप चाहे तो शपथ पत्र बनवा कर भी TC issue करा सकते हैं l

बात करें कि बिना टीसी के एडमिशन कैसे होता है, तो दोस्तों इसका कोई भी तरीका नहीं है और ना ही कोई ऐसी प्रक्रिया आज तक बनी है कि जिससे किसी स्कूल में बिना टीसी के एडमिशन करा दिया जाए l हां यह बात और है कि आप कक्षा पहली से किसी दूसरे स्कूल में प्रवेश ले सकते हैं जिसके लिए आपको टीसी नहीं देना होगा l

मैं स्कूल से टीसी का अनुरोध कैसे करूं

दोस्तों अपने स्कूल से टीसी प्राप्त करने के लिए आपको पहले एक आवेदन पत्र लिखना होगा l ध्यान रहे कि आप जिस कक्षा में पास कर चुके हो उसी कक्षा तक की TC issue करा सकते हैं l नीचे हमने तरीका बता दिया है कि किस प्रकार आप टीसी का अनुरोध करने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं l

TC Application in Hindi 12th pass – 12वीं के बाद टीसी के लिए आवेदन कैसे लिखें

सेवा में,

श्रीमान प्राचार्य महोदय जी

अनुपमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

सागर, मध्य प्रदेश

विषय : टीसी जारी कराने के उद्देश्य से आवेदन पत्र!

महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मैं राजेश साहू आपके स्कूल में वर्ष 2022-23 में कक्षा बारहवीं प्रथम स्थान से पास किया हूं l महोदय कक्षा बारहवीं के बाद अब मैं इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेना चाहता हूं, जिसके लिए मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता है l

अतः आपसे अनुरोध है कि जल्दी से जल्दी मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) प्रदान करने का कष्ट करें l इसके लिए निश्चित शुल्क का भुगतान मैंने कर दिया है l

बिना फीस चुकाए टीसी कैसे मिलेगी

दोस्तों यदि आपने प्राइवेट स्कूल में कक्षा बारहवीं तक शिक्षा प्राप्त की है और अब आपको स्कूल वाले टीसी नहीं दे रहे हैं, क्योंकि आपने स्कूल की फीस नहीं भरी है l तो आप परेशान ना हो, इसका भी इलाज है l दोस्तों इसके लिए आपको एक आवेदन पत्र प्राचार्य महोदय को प्रस्तुत करना होगा, जिसमें आपको बताना होगा कि आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिस कारण आप किस नहीं दे पाएंगे l ऐसा करने पर जरूर प्राचार्य आपको टीसी प्रदान कर देंगे l एवं आपकी बकाया फीस माफ कर दी जाएगी l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया TC Application in Hindi 12th pass कैसे लिखना है और किस प्रकार आप बिना कीजिए भी स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं l उम्मीद करते हैं कि आपको इससे काफी सहायता मिली होगी l MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *