डुप्लीकेट मार्कशीट एप्लीकेशन | कक्षा 1 से 12 द्वितीय अंकसूची के लिए आवेदन | Duplicate Marksheet Application | Marksheet gum hone ki application
Marksheet gum hone ki application : दोस्तों अंकसूची हमारे सभी दस्तावेजों में से एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज कक्षा 10वीं की अंकसूची एवं कक्षा 12वीं की अंकसूची होती है l परेशानी तो तब बनती है जब हमारी अंकसूची कहीं गुम हो जाती है; अक्सर देखा जाता है कि अंकसूची तभी घूमती है जब हमें उसकी सख्त जरूरत पड़ती है l ऐसी स्थिति में हमें क्या करना चाहिए, और किस प्रकार हम दूसरी ओरिजिनल अंकसूची प्राप्त कर सकते हैं l यह सब जानने के लिए पोस्ट आखिर तक पढ़ें l
डुप्लीकेट मार्कशीट एप्लीकेशन
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि डुप्लीकेट मार्कशीट एप्लीकेशन | Duplicate Marksheet Application किस प्रकार लिखें l असल में बात यह है कि जब किसी विद्यार्थी की मार्कशीट कहीं गुम हो जाती है तो वह परेशान हो जाता है और सही समय पर सही फैसला नहीं ले पाता, यदि उसे पहले ही पता चल जाए कि किस प्रकार स्कूल से वे डुप्लीकेट मार्कशीट ले सकता है, तो अंकसूची गुम हो जाने के बाद भी उसे परेशानी नहीं होगी l
द्वितीय अंकसूची के लिए आवेदन
दोस्तों बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं जो द्वितीय अंकसूची के लिए आवेदन तो लिखना चाहते हैं लेकिन उनसे आवेदन पत्र नहीं लिखते बनता l इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस पोस्ट में हम आपको विशेष रूप से बताएंगे कि डुप्लीकेट मार्कशीट एप्लीकेशन किस प्रकार लिखना है, ताकि स्कूल में जमा करने के बाद आपको तुरंत Duplicate Marksheet issue कराई जा सके l
Marksheet gum hone ki application overview
Topic | डुप्लीकेट मार्कशीट एप्लीकेशन |
Organization | For All School & Board |
Article type | Application for Duplicate Marksheet |
Process | Offline |
Document type | School Marksheet |
Home Page | touseefacademy.com |
दोस्तों नीचे हम आपको कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की सभी अंकसूची को डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए आवेदन लिखने का तरीका बता रहे हैं l आप जिस भी कक्षा की डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करना चाहते हैं, उसके अनुसार आवेदन पत्र लिखें l आवेदन पत्र लिखने के बाद जमा कहां करना है, यह भी आर्टिकल में बताया गया है l
डुप्लीकेट मार्कशीट एप्लीकेशन कक्षा 1 से 5 के लिए
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य महोदय जी
नर्मदा प्राथमिक स्कूल
गाडरवारा, मध्य प्रदेश
विषय : अंकसूची की द्वितीय प्रति जारी करने के संदर्भ में!
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपकी शाला का कक्षा पांचवी का विद्यार्थी हूं l मैंने कक्षा एक में इसी शाला में प्रवेश लिया था l मेरी कक्षा चौथी की अंकसूची कहीं गुम हो गई है, जिसे मैंने अपने घर में अच्छी तरह से तलाश कर लिया है लेकिन मुझे ना मिली l महोदय मुझे कक्षा चौथी की अंकसूची की सख्त जरूरत है l
अतः आपसे प्रार्थना है कि जल्दी से जल्दी कक्षा चौथी की अंकसूची प्रदान करने का कष्ट करें l इसके लिए निश्चित शुल्क का भुगतान करने को मैं तैयार हूं l
सधन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : राहुल कुमार
कक्षा : पांचवी
डुप्लीकेट मार्कशीट एप्लीकेशन कक्षा 6 से 9 & 11 के लिए
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य महोदय जी
नर्मदा प्राथमिक स्कूल
गाडरवारा, मध्य प्रदेश
विषय : अंकसूची की द्वितीय प्रति जारी करने के संदर्भ में!
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपकी शाला का कक्षा दसवीं का विद्यार्थी हूं l मैंने कक्षा आठवीं इसी शाला में पास की l मेरी कक्षा आठवीं की अंकसूची कहीं गुम हो गई है, जिसे मैंने अपने घर में अच्छी तरह से तलाश कर लिया है लेकिन मुझे ना मिली l महोदय मुझे कक्षा आठवीं की अंकसूची की सख्त जरूरत है l
अतः आपसे प्रार्थना है कि जल्दी से जल्दी कक्षा आठवीं की अंकसूची प्रदान करने का कष्ट करें l इसके लिए निश्चित शुल्क का भुगतान करने को मैं तैयार हूं l
सधन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : राहुल कुमार
कक्षा : दसवीं
डुप्लीकेट मार्कशीट एप्लीकेशन कक्षा 10 एवं 12 के लिए
प्रति सचिव
माध्यमिक शिक्षा मंडल
भोपाल, मध्य प्रदेश
विषय : कक्षा दसवीं/12 की द्वितीय प्रति जारी करने के संदर्भ में!
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैंने वर्ष 2017 में कक्षा दसवीं/12 की बोर्ड परीक्षा दी थी, जिसमें मैंने प्रथम स्थान प्राप्त किया था l महोदय लापरवाही के सबब मेरी अंकसूची कहीं गुम हो गई है l जिसका मैं स्वयं जिम्मेदार हूं l इस समय अभी मुझे कक्षा 10वीं/12 की अंकसूची की जरूरत है l
अतः आपसे अनुरोध है कि आप जल्दी से जल्दी मुझे दसवीं/12 की द्वितीय अंकसूची प्रदान करने का कष्ट करें l इसके लिए निश्चित ₹50 का ड्राफ्ट आपके नाम से प्रेषित कर रहा हूं l
सधन्यवाद
प्रार्थी
सोनिया मिश्रा
कक्षा : दसवीं/12
रोज नंबर : 215544641
परीक्षा केंद्र : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोरखपुर
परीक्षा सत्र : 2017
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : राहुल कुमार
कक्षा : दसवीं/12वीं
आवेदन पत्र के साथ क्या जमा करें
दोस्तों जब आप आवेदन पत्र लिख देते हैं तो उसके बाद आपको आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं जो अंकसूची गुम हुई है उसके 1 वर्ष पहले की अंकसूची की फोटो कॉपी संलग्न करना है l ताकि डुप्लीकेट अंकसूची देने के लिए विद्यालय में शिक्षकों को ज्यादा परेशानी ना हो और वह प्रवेश क्रमांक के अनुसार जल्दी से जल्दी Duplicate Marksheet issue करा सके l
- स्कूल दाखिल खारिज के लिए आवेदन पत्र mp
- दैनिक जीवन में काम आने वाले आवेदन पत्र
- Education loan कैसे लें 2023
आवेदन पत्र कहां जमा करें
दोस्तों जब आप आवेदन पत्र लिख लेते हैं तो उसके बाद आपको आवेदन पत्र एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों पर बता दिए गए हैं उन्हें लेकर अपने स्कूल के प्राचार्य के पास जाना है और वहां जमा करना है l डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए हो सकता है वह कुछ शुल्क भी आपसे ले, तो बेहतर है कि आप ₹100 से लेकर ₹200 तक लेकर जाएं, ताकि एक बार में ही आप डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सके l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि किसी भी कक्षा की द्वितीय सूची प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र किस प्रकार लिखना है और किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी l उम्मीद करते हैं कि आप भी जल्दी से जल्दी डुप्लीकेट मार्कशीट एप्लीकेशन लिखने के बाद अपने प्राचार्य से अंकसूची इशू करा सकेंगे l यदि आपको अंकसूची के संदर्भ में कोई प्रश्न पूछना हो तो कमेंट करें l
FAQs related to डुप्लीकेट मार्कशीट एप्लीकेशन
डुप्लीकेट मार्कशीट में क्या duplicate mark रहता है?
जी हां! दोस्तों जब आप डुप्लीकेट अंकसूची लेते हैं तो अंकसूची बिल्कुल ओरिजिनल अंकसूची ही होती है लेकिन उसमें डुप्लीकेट मार्क कर दिया जाता है, ताकि समझ आ जाएगी एक बार मार्कशीट issue करा दी गई है l
मुझे अपने स्कूल से कक्षा 5वी की अंकसूची चाहिए, लेकिन वह स्कूल अब बंद हो चुकी है क्या करूं?
दोस्तों ऐसी स्थिति में आपको सबसे पहले यह पता लगाना होगा कि उस स्कूल के सभी आवश्यक कार्य कहां पर हो रहे हैं l मुमकिन है कि यदि आपका स्कूल सरकारी स्कूल है तो, आपके आसपास किसी सरकारी स्कूल में ही आपको कक्षा 5वी की अंकसूची मिल जाएगी, बेहतर है कि आप वहां के शिक्षकों का पता लगाएं और वही लोग आप की अंकसूची issue करा सकते हैं l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |