Bihar Board 12th duplicate marksheet 2023 | कक्षा 12वीं डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें

Bihar Board 12th duplicate marksheet 2023 | BSEB duplicate marksheet apply online | Duplicate certificate apply Bihar board | बिहार बोर्ड ऑनलाइन से डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें | बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें | डुप्लीकेट अंकसूची के लिए आवश्यक दस्तावेज | बीएसईबी पटना से डुप्लीकेट सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें

आज के समय में हमारे पास इतने सारे डॉक्यूमेंट हो चुके हैं कि कई बार जल्दबाजी में हमारे कुछ डॉक्यूमेंट गुम हो जाते हैं l जिस समय हमें प्रमाण पत्र की सख्त जरूरत होती है, उसी समय व प्रमाणपत्र हमें नहीं मिलता l हम ढूंढते रहते हैं और परेशान हो जाते हैंl पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक इत्यादि तो हम दूसरी ले लेते हैं, जिसमें समय भी नहीं लगता, लेकिन जब बात आती है अंकसूची की तो हम और भी घबरा जाते हैं और हम इस बात से परेशान हो जाते हैं कि आखिर हम अब Original marksheet class 12 कहां से प्राप्त करें l

Bihar Board 12th duplicate marksheet 2023

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Bihar Board 12th duplicate marksheet 2023 apply कैसे करें l बहुत से विद्यार्थी जो बिहार बोर्ड से कक्षा 12वीं पास किए हैं और उनकी अंकसूची कम हो गई है l या वे डुप्लीकेट अंकसूची प्राप्त करना चाहते हैं, तो उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है कि अब बिहार बोर्ड ने एक अपडेट जारी की है जिसमें Document Management System (DMS) लाया गया है l DMS के अनुसार अब जितने भी प्रमाण पत्र/दस्तावेज संबंधित कार्य हैं वह जिला कार्यालय में ही किए जाएंगे l

दोस्तों इसका अर्थ है कि अब आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेज संशोधन के लिए, या डुप्लीकेट अंकसूची अथवा प्रमाण पत्र के लिए आपको पटना जाने की जरूरत नहीं होगी l अब आप अपने जिले में रहकर ही डुप्लीकेट अंकसूची प्राप्त कर सकते हैं l इस आर्टिकल में हम आपको Bihar Board 12th duplicate marksheet 2023 new process बताएंगे l ताकि आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद जल्द ही नई मार्कशीट प्राप्त कर ले l

BSEB duplicate marksheet apply online overview

TopicBihar Board 12th duplicate marksheet 2023
OrganizationBihar School Examination Board, Patna
StateBihar
BoardBihar Board
DocumentMarksheet
Article typeDuplicate Marksheet
Class12th
ProcessOffline
Session2023-24
Apply modeOffline
Feesinformed in below
Official websitebiharboardonline.bihar.gov.in
अंकसूची की द्वितीय प्रति कैसे प्राप्त करें

Duplicate certificate apply Bihar board

दोस्तों बिहार बोर्ड के द्वारा DMS (Document Management System) लागू किया है l जिसके अंतर्गत विद्यार्थी अपने डॉक्यूमेंट से संबंधित समस्त कार्य के लिए अपने जिले में रहकर ही आवेदन कर सकता है l आपको बता देगी DMS से विद्यार्थी निम्न प्रकार से आवेदन कर सकता है

  1. डुप्लीकेट अंकसूची के लिए
  2. अंकसूची में संशोधन के लिए
  3. बोर्ड संबंधित कार्यों के लिए
  4. समस्याओं के निराकरण के लिए

हम आपको बताएंगे कि आप अपने जिले में रहकर ही किस प्रकार कक्षा बारहवीं डुप्लीकेट अंकसूची प्राप्त कर सकते हैं l इसके लिए जितने भी आवश्यक चीजें हैं वह सभी हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे l जैसे कि- आवेदन फॉर्म कहां मिलेगा, एफिडेविट का फॉर्मेट कैसा होगा l कितने दिनों में डुप्लीकेट मार्कशीट घर आएगी, उसके बाद हमें क्या करना होगा; इन सभी चीजों की जानकारी इस आर्टिकल में आपको दी जाएगी l

Bihar Board 12th duplicate marksheet 2023
Bihar Board 12th duplicate marksheet 2023

बिहार बोर्ड ऑनलाइन से डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें

दोस्तों बिहार बोर्ड के द्वारा DMS लागू किया गया है l जिसके बारे में जैसा कि हमने बताया कि DMS के अंतर्गत सभी प्रकार के दस्तावेजों में कार्यवाही जिला स्तर पर की जाएगी l किसी भी विद्यार्थी को अपने जिले से दूर पटना नहीं जाना होगा l प्रत्येक जिले में क्षेत्रीय कार्यालय का गठन किया गया है, जहां विद्यार्थी जाकर बोर्ड अथवा डॉक्यूमेंट से संबंधित कार्य करा सकता है l इससे स्पष्ट है कि अभी तक बिहार बोर्ड के द्वारा ऑनलाइन सुविधा नहीं दी गई है कि जिससे विद्यार्थी Duplicate marksheet 12th online apply कर सके l

डुप्लीकेट अंकसूची के लिए आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों डुप्लीकेट अंकसूची प्राप्त करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी l वह कौन से दस्तावेज है नीचे बता दिए गए हैं –

  • कक्षा 12वीं की अंकसूची (फोटोकॉपी)
  • आवेदन पत्र
  • एफिडेविट
  • आधार कार्ड/पैन कार्ड (पहचान हेतु)

समानता यह सभी दस्तावेज आपके पास तो होंगे ही l लेकिन आवेदन पत्र और एफिडेविट के मामले में आप थोड़ा परेशान होंगे l इसी बात को ध्यान में रखते हुए नीचे हमने लिंक दिया है जिस पर क्लिक करके आप डायरेक्ट आवेदन पत्र और एफिडेविट फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट निकाल कर इसी का इस्तेमाल कर सकते हैं l

Application form for class 12 duplicate marksheetClick Here
Affidavit form for class 12 duplicate marksheetClick Here

डुप्लीकेट मार्कशीट हेतु आवेदन पत्र कैसे भरें

दोस्तों दिए गए लिंक से जब आप इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेते हैं तो उसके बाद आपको अच्छी तरह से इसमें अपनी अंकसूची के अनुसार जानकारी भरना है l उसके बाद दूसरे भाग में आपसे पूछा जाएगा कि आप किस प्रकार के डॉक्यूमेंट को डुप्लीकेट प्राप्त करना चाहते हैं l तो आपको अंकपत्र (Marksheet) के ऑप्शन पर tick करना है l बाकी की जानकारी अंकसूची के अनुसार भरें l

कक्षा 12वीं डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें
कक्षा 12वीं डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें

दस्तावेज कहां जमा करना है

दोस्तों जवाब आवेदन पत्र, एफिडेविट व अन्य सभी बताए गए दस्तावेज तैयार कर लेते हैं तो इसके बाद आपको अपने समस्त दस्तावेज क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर जमा करना होगा l आप यह पहले पता करें कि आप जिस जिले में रहते हैं वहां क्षेत्रीय कार्यालय कहां है l नीचे हमने एक फॉर्म दिया है, उसमें आपके जिले का भी विवरण दर्ज किया गया है और पता भी दे दिया गया है l

BSEB duplicate marksheet apply online
BSEB duplicate marksheet apply online

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें

दोस्तों जवाब सफलतापूर्वक अपने सभी दस्तावेज को जिला कार्यालय/क्षेत्रीय कार्यालय में जमा कर देते हैं तो उसके बाद आपके आवेदन को अप्रूव किया जाएगा l जैसे ही आपका आवेदन अप्रूव करते हैं तो डुप्लीकेट मार्कशीट प्रिंट होना शुरू हो जाती है और उसके बाद आप समिति के क्षेत्रीय कार्यालय से ही (जहां अपने दस्तावेज जमा किया था) प्राप्त कर सकते हैं l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Bihar Board 12th duplicate marksheet 2023 apply कैसे करें / कक्षा बारहवीं डुप्लीकेट अंकसूची बिहार बोर्ड कैसे प्राप्त करें l उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से आप भी जल्द ही कक्षा बारहवीं के लिए डुप्लीकेट अंकसूची प्राप्त कर सकेंगे l यदि आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न हो तो कमेंट जरूर करें, यदि आपको अंकसूची प्राप्त करने में कोई परेशानी आ रही हो तो हमसे निशुल्क हेल्प ले l

FAQs Bihar Board 12th duplicate marksheet 2023

आवेदन फॉर्म में किस प्रकार जानकारी भरें?

दोस्तों आवेदन फॉर्म में जानकारी भरने से पहले आपको पहले अच्छी तरह से सभी चीजों को पढ़ना है, उसके बाद आपको अपनी अंकसूची के अनुसार फॉर्म में जानकारी भरना है l आप किस प्रकार का डुप्लीकेट प्रमाण पत्र प्राप्त करना चाहते हैं, इस ऑप्शन में आपको अंकसूची का चयन करना है l

डुप्लीकेट अंकसूची के लिए आवेदन की फीस कितनी है?

दोस्तों इसके लिए आपको समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर ही पता करना होगा l हालांकि डुप्लीकेट अंकसूची की अधिकतम फीस तकरीबन ₹400 हो सकती है l

क्या डुप्लीकेट मार्कशीट हमारे घर में भेजी जाएगी?

डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए जब आपका वजन अप्रूव कर दिया जाता है तो मार्कशीट प्रिंट की जाती है और उसके बाद क्षेत्रीय कार्यालय में ही भेजी जाती है l आपको डुप्लीकेट अंकसूची receive करने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय जाना होगा l

डुप्लीकेट मार्कशीट कब तक प्रिंट होकर हमें मिलती है?

दोस्तों डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए जवाब का आवेदन अप्रूव हो जाएगा तो within 15 days आप को आप की मार्कशीट प्राप्त हो जाएगी l इसके लिए आपको time to time क्षेत्रीय कार्यालय में पता करते रहना है l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment